सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Rajasthan ›   Chittorgarh News ›   Chittorgarh News: Rs 3.63 crore approved for beautification of Jhanzharia pond

Chittorgarh News: झांझरिया तालाब बनेगा पर्यटन स्थल, UDH मंत्रालय ने दी साढ़े तीन करोड़ से ज्यादा की स्वीकृति

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, चित्तौड़गढ़ Published by: चित्तौड़गढ़ ब्यूरो Updated Tue, 19 Aug 2025 08:49 AM IST
विज्ञापन
सार

विधायक चंद्रभान सिंह आक्या ने तालाब का निरीक्षण कर अधिकारियों से चर्चा की और शीघ्र कार्य शुरू करने के निर्देश दिए। प्रस्तावित योजना के तहत तालाब में गार्डन, दो पोंड, फव्वारे, पाथवे और फिल्टर प्लांट का निर्माण किया जाएगा, जिससे इसे पर्यटन स्थल के रूप में विकसित किया जा सके।

Chittorgarh News: Rs 3.63 crore approved for beautification of Jhanzharia pond
विकास कार्यों की जानकारी लेते विधायक। - फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

शहर के प्रतापनगर क्षेत्र में स्थित झांझरिया तालाब के दिन फिरेंगे। स्वायत शासन विभाग ने तालाब के सौंदर्यकरण को लेकर वित्तीय स्वीकृति जारी कर दी है। ऐसे में चित्तौड़गढ़ विधायक चंद्रभान सिंह आक्या ने सोमवार को तालाब का अवलोकन किया है। उन्होंने नगर परिषद के अधिकारियों से इस मामले में चर्चा की है। इस दौरान नगर परिषद के आला अधिकारी और नगर निकाय के जनप्रतिनिधि साथ थे।
loader
Trending Videos


तालाब के निरीक्षण के बाद विधायक आक्या ने कहा कि चित्तौड़गढ़ शहर को स्वच्छ व सुंदर बनाना हमारी नैतिक जिम्मेदारी है। स्वच्छता व सौंदर्यता न केवल व्यक्तिगत रूप से महत्वपूर्ण है वरन यह एक स्वस्थ समाज और राष्ट्र निर्माण में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है। विधायक ने कहा कि पूर्व की भारतीय जनता पार्टी सरकार के दौरान भी झांझरिया तालाब के सौंदर्यकरण का प्रस्ताव तैयार किया गया था। वर्तमान में पुनः इसके सौंदर्यकरण का प्रस्ताव तैयार कर सरकार को भेजा गया। इसके तहत राजस्थान की भजनलाल सरकार के स्वायत शासन विभाग ने 3 करोड़ 63 लाख रुपये की स्वीकृति जारी की है। इस स्वीकृति के तहत झांझरिया तालाब में गार्डन, दो पोण्ड, फव्वारे, पाथ वे, फिल्टर प्लांट का निर्माण कर इसे पर्यटन स्थल के रूप में विकसित किया जाएगा। आने वाले समय में झांझरिया तालाब शहरवासियों के लिए एक महत्वपूर्ण सौगात होगी। इस कार्य के लिए टैंडर प्रक्रिया पूर्ण कर वर्क आर्डर भी जारी कर दिया गया है। इस अवसर पर पूर्व यूआईटी चेयरमेन सुरेश झंवर, पूर्व नगर परिषद चेयरमैन सुशील शर्मा, अनिल ईनाणी, शैलेन्द्र झंवर, नगर परिषद आयुक्त जितेन्द्र मीणा, सहायक अभियंता नरेन्द्र सिंह, राजन माली, बहादुर बैरवा, पिंटु मीणा, रामबक्ष कीर, शंकरलाल कीर, गणेश भोई आदि साथ थे।
विज्ञापन
विज्ञापन


ये भी पढ़ें:रील की दुनिया में पति को बताती थी देवता लेकिन रियल में हत्या कर नीले ड्रम में ठिकाने लगाया

नक्शे का अवलोकन कर दिए सुझाव
सोमवार को विधायक आक्या ने झांझरिया तालाब स्थल का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने नगर परिषद आयुक्त व अन्य अधिकारियों के साथ प्रस्तावित कार्य के लिये तैयार नक्शे का अवलोकन कर आवश्यक सुझाव दिए। साथ ही कार्य शीघ्र आरम्भ कराने के निर्देश दिए।
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed