{"_id":"692c3bc1870c160b3b05ed27","slug":"election-commission-blo-anuj-garg-death-in-dholpur-sir-survey-2025-11-30","type":"story","status":"publish","title_hn":"BLO Death: धौलपुर में बीएलओ अनुज गर्ग की तबीयत बिगड़ने से मौत, परिवार ने लगाया काम के दबाव का आरोप","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
BLO Death: धौलपुर में बीएलओ अनुज गर्ग की तबीयत बिगड़ने से मौत, परिवार ने लगाया काम के दबाव का आरोप
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, धौलपुर
Published by: तरुणेंद्र चतुर्वेदी
Updated Sun, 30 Nov 2025 06:14 PM IST
सार
धौलपुर में एसआईआर डेटा अपलोड करते समय 42 वर्षीय बीएलओ अनुज गर्ग की अचानक तबीयत बिगड़ने से मौत हो गई। परिजनों ने अत्यधिक काम के दबाव को मौत की वजह बताया है।
विज्ञापन
धौलपुर में बीएलओ की मौत से मचा हड़कंप।
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
राजस्थान के धौलपुर जिले में एक बीएलओ (बूथ लेवल ऑफिसर) अनुज गर्ग की देर रात अचानक स्वास्थ्य बिगड़ने से मौत हो गई। उन्हें तत्काल अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। घटना से शहर में हड़कंप मच गया।
मृतक की पहचान 42 वर्षीय अनुज गर्ग पुत्र कालीचरन निवासी धौलपुर के रूप में हुई है। उनकी बहन वंदना गर्ग ने बताया कि अनुज को धौलपुर शहर के गौशाला सेक्टर की भाग संख्या 158 की जिम्मेदारी दी गई थी।
परिवार ने लगाया गंभीर आरोप
वंदना के अनुसार, विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) के काम का भारी दबाव था, जिसके चलते अनुज को अक्सर देर रात 2 बजे तक काम करना पड़ता था। घटना वाली रात भी करीब 1 बजे वे मतदाताओं के फॉर्म का डेटा अपलोड कर रहे थे।
ये भी पढ़ें- Road Accident: दौसा-मनोहरपुर हाईवे पर भीषण सड़क हादसा, कार सवार तीन लोगों की मौत; वाहन के उड़े परखच्चे 6 घायल
अचानक बेहोश होकर गिर पड़े
इसी दौरान उन्होंने चाय मांगी, लेकिन चाय पीने से पहले ही वे अचानक बेहोश होकर गिर पड़े। परिजन उन्हें तुरंत जिला अस्पताल ले गए, जहां ड्यूटी पर तैनात डॉक्टर ने उन्हें दुर्घटनावश मृत घोषित कर दिया। इसके बाद परिजन शव को घर ले आए। सुबह सूचना मिलने पर पुलिस घर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम की कार्रवाई के लिए जिला अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया।
Trending Videos
मृतक की पहचान 42 वर्षीय अनुज गर्ग पुत्र कालीचरन निवासी धौलपुर के रूप में हुई है। उनकी बहन वंदना गर्ग ने बताया कि अनुज को धौलपुर शहर के गौशाला सेक्टर की भाग संख्या 158 की जिम्मेदारी दी गई थी।
विज्ञापन
विज्ञापन
परिवार ने लगाया गंभीर आरोप
वंदना के अनुसार, विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) के काम का भारी दबाव था, जिसके चलते अनुज को अक्सर देर रात 2 बजे तक काम करना पड़ता था। घटना वाली रात भी करीब 1 बजे वे मतदाताओं के फॉर्म का डेटा अपलोड कर रहे थे।
ये भी पढ़ें- Road Accident: दौसा-मनोहरपुर हाईवे पर भीषण सड़क हादसा, कार सवार तीन लोगों की मौत; वाहन के उड़े परखच्चे 6 घायल
अचानक बेहोश होकर गिर पड़े
इसी दौरान उन्होंने चाय मांगी, लेकिन चाय पीने से पहले ही वे अचानक बेहोश होकर गिर पड़े। परिजन उन्हें तुरंत जिला अस्पताल ले गए, जहां ड्यूटी पर तैनात डॉक्टर ने उन्हें दुर्घटनावश मृत घोषित कर दिया। इसके बाद परिजन शव को घर ले आए। सुबह सूचना मिलने पर पुलिस घर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम की कार्रवाई के लिए जिला अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया।