{"_id":"68138cbc116c1761a408115f","slug":"rajasthan-weather-changed-again-hailstorm-accompanied-by-strong-storm-in-jaipur-tonk-dausa-and-sawaimadhopur-2025-05-01","type":"story","status":"publish","title_hn":"Rajasthan Weather: मौसम ने फिर मारी पलटी...जयपुर, टोंक, दौसा और सवाईमाधोपुर में तेज अंधड़ के साथ गिरे ओले","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Rajasthan Weather: मौसम ने फिर मारी पलटी...जयपुर, टोंक, दौसा और सवाईमाधोपुर में तेज अंधड़ के साथ गिरे ओले
न्यूूज डेस्क, अमर उजाला, जयपुर
Published by: अरविंद कुमार
Updated Thu, 01 May 2025 08:31 PM IST
सार
Rajasthan Weather News: भट्टी जैसा तप रहे राजस्थान में मौसम ने गुरुवार शाम फिर पलटी मारी। प्रदेश के कई इलाकों में बारिश हुई, जबकि जयपुर, दौसा, टोंक और सवाई माधोपुर के कुछ हिस्सों में ओलावृष्टि हुई है। इसके चलते तापमान में अचानक गिरावट देखने को मिली है। राजधानी जयपुर में विश्वकर्मा औद्योगिक क्षेत्र और इसके आसपास ओलावृष्टि रिकॉर्ड हुई है।
विज्ञापन
राजस्थान में तेज अंधड़
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
राजस्थान में मौसम विभाग के पूर्वानुमान बिल्कुल सटीक रहे। प्रदेश में आज मई के पहले दिन गुरुवार को शाम होते-होते मौसम पलट गया। प्रदेश के बाड़मेर, बीकानेर, जैसलमेर और जोधपुर के कुछ हिस्सों में हल्की बारिश हुई। जबकि जयपुर, दौसा, टोंक और सवाई माधोपुर के क्षेत्रों में ओलावृष्टि देखने को मिली। इसके चलते तापमान के स्तर में भी गिरावट आई है।
Trending Videos
मौसम विभाग का कहना है कि दो मई को भी जोधपुर, बीकानेर, जयपुर, कोटा, अजमेर, उदयपुर और भरतपुर संभाग में दोपहर बाद मेघगर्जन, आंधी और बारिश होने की प्रबल संभावना है। गुरुवार को जैसलमेर में अधिकतम तापमान 46.7 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया। जबकि बुधवार को यहां अधिकतम तापमान 46.4 डिग्री रिकॉर्ड किया गया।
विज्ञापन
विज्ञापन
यह भी पढ़ें: राजस्थान विधानसभा में 16 समितियों का गठन, नियम समिति में देवनानी, गहलोत और राजे समेत ये शामिल
जयपुर मौसम केंद्र ने शाम सवा सात बजे अलर्ट जारी किया था। इसमें बाड़मेर, बीकानेर, जैसलमेर और जोधपुर में ओरेंज श्रेणी की चेतावनी जारी की गई थी। इसमें यहां 50 से 60 किमी प्रतिघंटा से तेज हवाएं और आंदी चलने का अलर्ट जारी किया गया था। वहीं अजमेर, नागौर, भीलवाड़ा, कोटा, झालावाड़, उदयपुर, बांसवाड़ा और प्रतापगढ़ में भी अगले तीन घंटों के दौरान आंधी और बारिश का यलो अलर्ट जारी किया गया है।