सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Rajasthan ›   Jaisalmer News Collector Tina Dabi alert before Biparjoy storm gave necessary instructions to officials

Jaisalmer News: बिपरजॉय तूफान की आहट से पहले कलेक्टर टीना डाबी सतर्क, अधिकारियों को दिए जरूरी निर्देश

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, जैसलमेर Published by: अरविंद कुमार Updated Wed, 14 Jun 2023 10:17 AM IST
सार

अरब सागर से उठे बिपरजॉय तूफान का असर जैसलमेर में भी पड़ने की संभावना को लेकर जिला प्रशासन ने कमर कस ली है। जैसलमेर में 16 से 18 जून तक बारिश की संभावना को लेकर जिला कलेक्टर ने ऑरेंज अलर्ट जारी किया है।
 

विज्ञापन
Jaisalmer News Collector Tina Dabi alert before Biparjoy storm gave necessary instructions to officials
कलेक्टर टीना डाबी है - फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

अरब सागर में उठा तूफान बिपरजॉय गुजरात की ओर बढ़ रहा है। ये तूफान 15 जून को दोपहर में कच्छ जिले के जखी पोर्ट से टकराएगा। जब यह तूफान गुजरात तट से टकराएगा तो वहां 150 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चलने की संभावना है। तूफान के चलते गुजरात और मुंबई के तटीय क्षेत्रों में आंधी और बारिश का दौर जारी है। इस तूफान के असर से पश्चिमी-दक्षिण राजस्थान के कई जिलों में तेज आंधी और बारिश की संभावना है।

Trending Videos


जैसलमेर जिले में तूफान के असर से 15 जून को मौसम बदलेगा। मौसम विभाग के अनुसार, 15 जून को हल्की बारिश और 45 से 55 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हवा चलने की संभावना है। वहीं, 16 से 18 जून तक जैसलमेर जिले में ओरेंज अलर्ट जारी कर दिया गया है।
विज्ञापन
विज्ञापन


मेघगर्जन के साथ भारी बारिश की चेतावनी...
इस दौरान मेघगर्जन, बिजली चमकने के साथ भारी बारिश की चेतावनी दी गई है। कृषि मौसम वैज्ञानिक अतुल गालव ने बताया कि 16 से 18 जून तक जिले में भारी बारिश के साथ 60 से 70 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हवा चलने की संभावना है। तापमान में चार से पांच डिग्री की गिरावट हो सकती है।

दिन और रात के तापमान में 1-2 डिग्री की गिरावट शुरू...
चक्रवात से पूर्व ही तापमान की उल्टी गिनती शुरू हो चुकी है। मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार, आगामी 4-5 दिनों में तापमान 34 से 35 डिग्री तक लुढ़क सकता है। मंगलवार को तापमान में गिरावट हुई। लेकिन गर्मी और उमस से राहत नहीं मिली। सुबह से ही तेज धूप ने लोगों को बेहाल कर दिया। लोग गर्मी से बचने का जतन करते नजर आए। मंगलवार को दिन और रात के पारे में एक से दो डिग्री की गिरावट हुई। अधिकतम तापमान 40 डिग्री और न्यूनतम तापमान 29.2 डिग्री दर्ज किया गया।

बहाव क्षेत्र की बस्तियां चिन्हित करने और तैराकों की सूची तैयार करने के निर्देश...
मौसम विभाग की चेतावनी को लेकर जिला कलेक्टर टीना डाबी ने आपदा संबंधित विभागों को सतर्क रहने के निर्देश दिए है। साथ ही अस्पतालों में निर्बाध विद्युत आपूर्ति, डीजी सेट की तत्काल व्यवस्था करने व उपखंड मुख्यालयों और पंचायत समिति में नियंत्रण कक्ष स्थापना के लिए भी संबंधित प्रभारी अधिकारियों को निर्देशित किया गया हैं। कलेक्टर ने राहत एवं बचाव संबंधित सामग्री की व्यवस्था करने तथा तैराकों की सूची तैयार करने के निर्देश दिए है। उन्होंने पानी के बहाव क्षेत्र और डूबत क्षेत्र में आने वाली बस्तियों का चिन्हित करने तथा समीप ऊंचे स्थान पर सरकारी भवनों को आश्रय स्थल के रुप में चिन्हित करने के निर्देश दिए हैं।

पेड़ों के नीचे और कच्चे मकानों की शरण न लेने की अपील...
कलेक्टर टीना डाबी ने आगामी दिनों में विपरीत मौसम की संभावनाओं को देखते हुए किसानों को तैयार फसलों, खलिहानों में पड़ी फसलों तथा कृषि मंडियों में खुले आसमान में रखे हुए अनाज को उचित स्थान पर रखने की सलाह दी है। साथ ही उन्होंने सोलर सिस्टम को भी सुरक्षित रखने एवं मेघगर्जना की आवाज सुनाई देने या बिजली चमकती हुई दिखाई देने पर बड़े पेड़ों के नीचे व कच्चे मकानों में शरण नहीं लेने की अपील की है। उन्होंने वाहन चालकों से भी कम सादृश्यता की स्थिति में विशेष सावधानी बरतने की अपील की है।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed