{"_id":"686132942cb64db9380013d1","slug":"devendra-budia-arrested-lawyer-said-he-surrendered-jodhpur-news-c-1-1-noi1400-3112506-2025-06-29","type":"story","status":"publish","title_hn":"Jodhpur: रेप केस में बिश्नोई महासभा के पूर्व अध्यक्ष देवेंद्र बुढ़िया गिरफ्तार, वकील ने कहा- सरेंडर किया","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Jodhpur: रेप केस में बिश्नोई महासभा के पूर्व अध्यक्ष देवेंद्र बुढ़िया गिरफ्तार, वकील ने कहा- सरेंडर किया
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, जोधपुर
Published by: जोधपुर ब्यूरो
Updated Sun, 29 Jun 2025 07:42 PM IST
विज्ञापन
सार
हरियाणा के आदमपुर थाने में दर्ज रेप केस में फरार चल रहे बिश्नोई महासभा के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष देवेंद्र बुढ़िया को हरियाणा पुलिस की स्टेट क्राइम ब्रांच ने जोधपुर से गिरफ्तार किया है।

बिश्नोई महासभा के पूर्व अध्यक्ष गिरफ्तार
- फोटो : सोशल मीडिया

विस्तार
20 वर्षीय युवती से दुष्कर्म के आरोप में बिश्नोई महासभा के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष देवेंद्र बुढ़िया को हरियाणा पुलिस की स्टेट क्राइम ब्रांच ने गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तारी से पहले देवेंद्र बुढ़िया ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर एक पोस्ट में लिखा कि उन्होंने 25 जून को मुकाम मुक्तिधाम में लिए गए निर्णय का पालन करते हुए स्टेट क्राइम ब्रांच के जांच अधिकारी पवन कुमार सिंह के समक्ष जांच में सहयोग के लिए उपस्थित होने का फैसला लिया, ताकि उनके खिलाफ चल रहे 'षड्यंत्र' का खुलासा हो सके।
रातानाडा (जोधपुर) थाना अधिकारी दिनेश लखावत ने बताया कि हरियाणा पुलिस की क्राइम ब्रांच ने स्थानीय पुलिस को सूचित कर जाप्ता मांगा था, जिसके बाद बुढ़िया की गिरफ्तारी की कार्रवाई की गई।
गौरतलब है कि देवेंद्र बुढ़िया इस मामले में लंबे समय से फरार चल रहे थे। गिरफ्तारी से बचने के लिए उन्होंने सुप्रीम कोर्ट तक का रुख किया, लेकिन कोई राहत नहीं मिली। हिसार पुलिस लगातार इस केस में सक्रिय थी और राजस्थान के कई इलाकों में दबिश दे रही थी। इसी सिलसिले में बुढ़िया के पर्सनल असिस्टेंट (PA) कल्पेश को पहले ही गिरफ्तार कर रिमांड पर लिया जा चुका है।
मामला हरियाणा के आदमपुर थाने में दर्ज हुआ था। पीड़िता ने पुलिस को बताया कि विदेश जाने की योजना के तहत उसने देवेंद्र बुढ़िया से संपर्क किया, जिन्होंने मदद का भरोसा दिलाया। आरोप है कि बुढ़िया ने उसे चंडीगढ़ की एक होटल में बुलाकर नशीला पदार्थ पिलाया और उसके साथ दुष्कर्म किया। इसके बाद आरोपी ने पीड़िता का वीडियो बनाकर उसे ब्लैकमेल किया और विरोध करने पर झूठे केस में फंसाने की धमकी दी।
यह भी पढ़ें: पायलट राजवीर सिंह की मौत के 13वें दिन मां के भी प्राण निकले, परिवार में शोक की लहर
पीड़िता का यह भी आरोप है कि जयपुर में भी बुढ़िया ने उसके साथ यौन शोषण किया और उसके पूरे परिवार को जान से मारने की धमकी दी। हाल ही में बुढ़िया का हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के बेटे कुलदीप बिश्नोई से भी विवाद हुआ था। सोशल मीडिया पर लाइव आकर उन्होंने कुलदीप बिश्नोई के खिलाफ कई बार बयानबाजी भी की थी। फिलहाल देवेंद्र बुढ़िया हरियाणा पुलिस की हिरासत में हैं और आगे की पूछताछ जारी है।
विज्ञापन
Trending Videos
रातानाडा (जोधपुर) थाना अधिकारी दिनेश लखावत ने बताया कि हरियाणा पुलिस की क्राइम ब्रांच ने स्थानीय पुलिस को सूचित कर जाप्ता मांगा था, जिसके बाद बुढ़िया की गिरफ्तारी की कार्रवाई की गई।
विज्ञापन
विज्ञापन
गौरतलब है कि देवेंद्र बुढ़िया इस मामले में लंबे समय से फरार चल रहे थे। गिरफ्तारी से बचने के लिए उन्होंने सुप्रीम कोर्ट तक का रुख किया, लेकिन कोई राहत नहीं मिली। हिसार पुलिस लगातार इस केस में सक्रिय थी और राजस्थान के कई इलाकों में दबिश दे रही थी। इसी सिलसिले में बुढ़िया के पर्सनल असिस्टेंट (PA) कल्पेश को पहले ही गिरफ्तार कर रिमांड पर लिया जा चुका है।
मामला हरियाणा के आदमपुर थाने में दर्ज हुआ था। पीड़िता ने पुलिस को बताया कि विदेश जाने की योजना के तहत उसने देवेंद्र बुढ़िया से संपर्क किया, जिन्होंने मदद का भरोसा दिलाया। आरोप है कि बुढ़िया ने उसे चंडीगढ़ की एक होटल में बुलाकर नशीला पदार्थ पिलाया और उसके साथ दुष्कर्म किया। इसके बाद आरोपी ने पीड़िता का वीडियो बनाकर उसे ब्लैकमेल किया और विरोध करने पर झूठे केस में फंसाने की धमकी दी।
यह भी पढ़ें: पायलट राजवीर सिंह की मौत के 13वें दिन मां के भी प्राण निकले, परिवार में शोक की लहर
पीड़िता का यह भी आरोप है कि जयपुर में भी बुढ़िया ने उसके साथ यौन शोषण किया और उसके पूरे परिवार को जान से मारने की धमकी दी। हाल ही में बुढ़िया का हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के बेटे कुलदीप बिश्नोई से भी विवाद हुआ था। सोशल मीडिया पर लाइव आकर उन्होंने कुलदीप बिश्नोई के खिलाफ कई बार बयानबाजी भी की थी। फिलहाल देवेंद्र बुढ़िया हरियाणा पुलिस की हिरासत में हैं और आगे की पूछताछ जारी है।