जिले के आसोप थाना क्षेत्र में रविवार को एक ट्रक द्वारा गाय को टक्कर मारने के बाद हालात तनावपूर्ण हो गए। घटना के बाद बड़ी संख्या में लोग भोपालगढ़ थाने के बाहर इकट्ठा हो गए और ट्रक चालक पर कार्रवाई की मांग करने लगे। इस दौरान दूसरे पक्ष के लोग भी थाने पहुंच गए, जिनका आरोप था कि उनके साथ गाली-गलौज की गई।
स्थिति तनावपूर्ण होती इससे पहले ही पुलिस ने सूझबूझ दिखाते हुए दोनों पक्षों को मौके से हटाया और भीड़ को तितर-बितर किया। बताया जा रहा है कि इस दौरान पुलिस द्वारा की गई कार्रवाई में एक युवक के सिर में हल्की चोट भी आई है। कुछ उपद्रवियों द्वारा पथराव की भी सूचना मिली है।
ये भी पढ़ें: Jhunjhunu News: अब गहलोत का खेल खत्म- केंद्रीय मंत्री शेखावत का तीखा हमला, बोले- कांग्रेस ने भी किया किनारा
जोधपुर ग्रामीण एसपी राममूर्ति जोशी ने बताया कि घटना की जानकारी मिलते ही आला अधिकारियों को मौके पर भेजा गया और स्थिति को शांत कराया गया। उन्होंने कहा कि कुछ स्वार्थी तत्वों ने कस्बे का माहौल बिगाड़ने की कोशिश की, लेकिन पुलिस की तत्परता से हालात काबू में आ गए। घटना को लेकर पुलिस ने तीन अलग-अलग मामले दर्ज किए गए हैं और 15 लोगों को शांति भंग की धाराओं में गिरफ्तार किया गया है। एसपी ने बताया कि फिलहाल भोपालगढ़ में पूरी तरह शांति है और स्थिति सामान्य बनी हुई है।