संभाग के सबसे बड़े जयनारायण व्यास विश्वविद्यालय के पूर्व कर्मचारियों को कई महीनों से पेंशन नहीं मिली है। इससे नाराज पेंशनर्स संघर्ष समिति द्वारा विश्वविद्यालय के केंद्रीय कार्यालय के बाहर दिया जा रहा धरना लगातार जारी है। आज संघर्ष समिति के सदस्यों ने विरोध प्रदर्शन का अनोखा तरीका अपनाते हुए विश्वविद्यालय के मुख्य द्वार के बाहर सड़क पर भीख मांगी। पूर्व कर्मचारियों ने वाहनों को रोक-रोककर राहगीरों से भीख मांगी। कुछ लोग सड़क पर बैठ गए और कुछ ने टैक्सी चालकों और कार सवारों से भीख मांगी। इस दौरान कुछ लोगों ने उन्हें भीख दी, जबकि कुछ ने मना कर दिया। धरने पर बैठे इन पूर्व कर्मचारियों में पूर्व कुलपति, व्याख्याता और अन्य कर्मचारी शामिल हैं। इनका कहना है कि लगातार कई महीनों से पेंशन नहीं मिलने के कारण अब उनका जीवनयापन करना मुश्किल हो गया है।
ये भी पढ़ें: Jodhpur News: राजस्थान पुलिस प्रशिक्षण केंद्र में हुआ 64वां दीक्षांत समारोह, शानदार परेड बनी आकर्षण का केंद्र
संघर्ष समिति द्वारा पहले भी कई बार अलग-अलग तरीकों से प्रदर्शन किए गए हैं- कभी भैंस के आगे बीन बजाकर, कभी विश्वविद्यालय प्रशासन को ज्ञापन सौंपकर और एक बार तो मुख्य द्वार के सामने सामूहिक मुंडन करवाकर इन पेंशनर्स ने अपना विरोध जताया था। बावजूद इसके अब तक कोई समाधान नहीं निकल सका है।
संघर्ष समिति के सदस्य अशोक व्यास ने कहा कि हम पिछले कई महीनों से धरना दे रहे हैं। कुछ पेंशनर्स तो इस इंतजार में अपनी जान तक गंवा चुके हैं लेकिन अब तक हमें न्याय नहीं मिला है। जब तक हमें पेंशन नहीं मिल जाती, हमारा आंदोलन जारी रहेगा। बहरहाल इन प्रदर्शनकारी पूर्व कर्मचारियों में कई वरिष्ठ अधिकारी और शिक्षक शामिल हैं। कई बार नेताओं से आश्वासन मिलने के बावजूद अब तक पेंशन नहीं मिल पाई है। देखना यह होगा कि इन कर्मचारियों को उनका हक कब तक मिल पाता है।