राजस्थान पुलिस प्रशिक्षण केंद्र (RPTC) जोधपुर के सुल्तान सिंह स्टेडियम में आरएसी और एमबीसी के बैच संख्या 88/24 का 64वां दीक्षांत परेड समारोह भव्यता के साथ आयोजित किया गया। इस अवसर पर 47 नवआरक्षकों जिनमें 38 पुरुष एवं 9 महिला प्रशिक्षु शामिल हैं ने कर्तव्यपरायणता की शपथ ली।
समारोह में जोधपुर पुलिस आयुक्त राजेंद्र सिंह मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए। उन्होंने परेड का निरीक्षण किया और मार्च-पास्ट की सलामी ली। परेड का नेतृत्व परेड कमांडर मीरा धवास ने किया। प्रशिक्षुओं ने सधे कदमों से शानदार परेड कर सभी को प्रभावित किया। प्रशिक्षण के दौरान उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले पांच प्रशिक्षुओं को मेडल और प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। इसके साथ ही सात प्रशिक्षकों को भी प्रशस्ति पत्र प्रदान किए गए।
पढे़ं: RPTC में हुआ 64वां दीक्षांत समारोह, शानदार परेड बनी आकर्षण का केंद्र
इस अवसर पर पुलिस आयुक्त राजेंद्र सिंह ने नवआरक्षकों को शुभकामनाएं दीं। उन्होंने कहा कि 36 माह के कठोर प्रशिक्षण के बाद आज आप पुलिस बल का हिस्सा बने हैं। आपको पुलिसिंग के सभी पहलुओं की जानकारी दी गई है। हमारा उद्देश्य समाज में भयमुक्त और शांतिपूर्ण वातावरण बनाए रखना होना चाहिए। आमजन में पुलिस का भय नहीं बल्कि विश्वास होना चाहिए। उन्होंने कहा कि धर्म और जाति के भेदभाव से ऊपर उठकर खाकी को ही अपना धर्म मानें और कर्तव्यनिष्ठा से सेवा करें।
कार्यक्रम में प्रशिक्षुओं के परिजन भी बड़ी संख्या में मौजूद रहे। मंच के सामने से गुजरती प्रशिक्षुओं की टोली को देख दर्शकों ने तालियों से उनका उत्साहवर्धन किया। समारोह के दौरान पुलिस बैंड की मधुर स्वर लहरियों ने माहौल को और भी गरिमामय बना दिया।
Next Article
Followed