अलवर शहर में रविवार को दोपहर बाद हुई झमाझम बारिश ने जहां लोगों को गर्मी से राहत दी, वहीं नगर निगम की लापरवाह सफाई व्यवस्था की पोल भी खोल दी। बारिश के चलते शहर की कई मुख्य सड़कों, कॉलोनियों और बाजारों में भारी जलभराव हो गया, जिससे जनजीवन प्रभावित हो गया। बारिश शुरू होते ही घंटाघर, बजाजा बाजार, रामगढ़ रोड, शांति कुंज, लक्ष्मणगढ़ रोड, SMD सर्किल और बिजलीघर चौराहा जैसे क्षेत्रों में सड़कें जलमग्न हो गईं। जलभराव के कारण ट्रैफिक बाधित हुआ और वाहन चालकों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा। कई जगह पैदल चलने वाले लोग फिसलते नजर आए।
यह भी पढ़ें: पायलट राजवीर सिंह की मौत के 13वें दिन मां के भी प्राण निकले, परिवार में शोक की लहर
स्थानीय लोगों का कहना है कि नगर निगम हर साल मानसून से पहले नालों की सफाई के दावे करता है, लेकिन हकीकत पहली बारिश में ही सामने आ जाती है। जल निकासी की उचित व्यवस्था न होने के कारण कई दुकानों और घरों में पानी घुस गया, जिससे व्यापारियों को नुकसान और आमजन को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ा। यह बारिश मानसून पूर्व की बताई जा रही है। ऐसे में यदि लगातार बारिश होती है और मानसून पूरी तरह सक्रिय हो जाता है, तो शहर की स्थिति और भी खराब हो सकती है। स्थानीय नागरिकों ने नगर निगम से मांग की है कि भविष्य में ऐसी स्थिति से निपटने के लिए स्थायी समाधान किया जाए।