सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Rajasthan ›   Kota News ›   Kota News: New Collector Conducts Surprise Inspection of Child Protection Homes, Issues Key Directives

Kota News: नए जिला कलेक्टर ने किया बाल संरक्षण संस्थानों का औचक निरीक्षण, अधिकारियों को दिए निर्देश

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, कोटा Published by: कोटा ब्यूरो Updated Wed, 23 Jul 2025 10:59 PM IST
सार

कोटा के नए कलेक्टर पीयूष समारिया ने पदभार संभालते ही बाल कल्याण समिति कार्यालय, राजकीय बालिका गृह नान्ता, नारी निकेतन एवं राजकीय शिशु गृह का दौरा किया और अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। 

विज्ञापन
Kota News: New Collector Conducts Surprise Inspection of Child Protection Homes, Issues Key Directives
जिला कलेक्टर ने किया बाल संरक्षण संस्थाओं का निरीक्षण
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

जिला कलेक्टर पीयूष समारिया ने पदभार संभालने के तुरंत बाद शहर में स्थित बाल संरक्षण संस्थानों का औचक निरीक्षण किया। बुधवार को उन्होंने बाल कल्याण समिति कार्यालय, राजकीय बालिका गृह नान्ता, नारी निकेतन एवं राजकीय शिशु गृह का दौरा कर वहां की व्यवस्थाओं की समीक्षा की और संबंधित अधिकारियों को जरूरी दिशा-निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान उन्होंने बच्चों और महिलाओं के रहन-सहन, शिक्षा, स्वास्थ्य, पोषण, सुरक्षा और पुनर्वास जैसी व्यवस्थाओं की बारीकी से जानकारी ली।

Trending Videos


बाल कल्याण समिति कार्यालय में कलेक्टर समारिया को बच्चों की श्रेणियां, उनके आगमन के तरीके, पुनर्वास की स्थिति, पॉक्सो (POCSO) मामलों की संख्या, बाल श्रम से मुक्त कराए गए बच्चे, ग्रामीण इलाकों और अन्य राज्यों से आए बच्चों की जानकारी दी गई। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि सभी मामलों का निपटारा समयबद्ध, पारदर्शी एवं मानवीय दृष्टिकोण से किया जाए ताकि बच्चों को सुरक्षित और स्थायी पुनर्वास मिल सके।
विज्ञापन
विज्ञापन


ये भी पढ़ें: Kota News: पिता को टिफिन देकर घर लौटे युवक ने फांसी लगाई, दोस्तों ने कहा- पहले भी की थी कोशिश

राजकीय बालिका गृह के निरीक्षण के दौरान कलेक्टर ने बालिकाओं से संवाद किया और उनकी शिक्षा, भोजन की गुणवत्ता, वोकेशनल ट्रेनिंग तथा दैनिक जीवन से जुड़ी सुविधाओं की जानकारी ली। उन्होंने बालिकाओं को प्रोत्साहित करते हुए उनसे संस्थागत सुधारों के लिए सुझाव भी आमंत्रित किए। साथ ही अधिकारियों को निर्देश दिए कि शैक्षणिक गतिविधियों के साथ-साथ कला, खेल, संगीत जैसी गतिविधियों को भी शामिल किया जाए ताकि बालिकाओं का सर्वांगीण विकास सुनिश्चित किया जा सके।

कलेक्टर समारिया ने नारी निकेतन में महिलाओं द्वारा निर्मित राखियों, सजावटी वस्तुओं एवं हस्तशिल्प उत्पादों की प्रदर्शनी का उद्घाटन किया। उन्होंने महिलाओं के प्रयासों की सराहना करते हुए कहा कि इस तरह की गतिविधियां उन्हें आत्मनिर्भर बनाने में सहायक होंगी।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed