कोटा जिले में नौ मंजिला इमारत से गिरकर एक छात्र की दर्दनाक मौत के मामले में शनिवार को जवाहर नगर पुलिस ने पोस्टमार्टम प्रक्रिया पूरी करवाई। इस दौरान मृतक छात्र ईशान पालीवाल के पिता, मां और अन्य रिश्तेदार मौजूद रहे। परिजनों ने घटना को लेकर मीडिया से बात करने से इनकार कर दिया, जबकि पुलिस ने बताया कि परिवार की ओर से रिपोर्ट दर्ज कराई गई है और उसी के आधार पर जांच आगे बढ़ाई जा रही है।
जानकारी के मुताबिक, मृतक छात्र ईशान पालीवाल मध्य प्रदेश के भोपाल का निवासी था और पिछले दो वर्षों से कोटा में इंजीनियरिंग की तैयारी कर रहा था। उसकी मां भी उसके साथ कोटा में ही रहती थीं। प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि घटना के समय ईशान की मां घर पर मौजूद नहीं थीं। पुलिस ने आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली है और एफएसएल टीम ने भी मौके से साक्ष्य जुटाए हैं।
मोबाइल पर बातचीत के दौरान बिगड़ा संतुलन
जवाहर नगर थाने के एसआई गोपाल लाल ने बताया कि शुरुआती जांच में स्पष्ट हुआ है कि ईशान घटना से ठीक पहले किसी से मोबाइल पर बात कर रहा था। इस दौरान वह बिल्डिंग के 9वें फ्लोर पर खड़ा था, जहां बातचीत के दौरान उसका संतुलन बिगड़ा और वह नीचे गिर गया। पुलिस ने छात्र का मोबाइल फोन जब्त कर लिया है ताकि यह पता लगाया जा सके कि वह किससे बात कर रहा था और कॉल के दौरान क्या परिस्थितियां थीं।
यह भी पढ़ें- Rajasthan: मुर्गी की मौत के विवाद में युवक की हत्या, 14 साल बाद तीन दोषियों को उम्रकैद; SC/ST कोर्ट का फैसला
हर पहलू की बारीकी से जांच
पुलिस का कहना है कि मामले को अत्यंत गंभीरता से लिया जा रहा है। सीसीटीवी फुटेज, कॉल रिकॉर्ड, घटनास्थल से बरामद साक्ष्य तथा परिजनों से मिली जानकारी के आधार पर घटना के हर पहलू की विस्तार से जांच की जा रही है।