जिले के बड़ागांव कस्बे में स्थित अरविंद ज्वेलर्स की दुकान पर बीती रात अज्ञात चोरों ने बड़ी चोरी की वारदात को अंजाम दिया। जैन मंदिर के पास स्थित इस दुकान को चोरों ने निशाना बनाकर सोने-चांदी के लाखों रुपये के आभूषण चोरी कर लिए। सुबह घटना का पता लगते ही इलाके में हड़कंप मच गया। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और पूरे मामले की जांच शुरू कर दी।
टीकमगढ़ एसडीओपी राहुल ने बताया कि जैसे ही चोरी की खबर मिली जिले के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक तुरंत घटनास्थल पर पहुंचे। मौके पर डॉग स्क्वॉड टीम को भी बुलाया गया है ताकि चोरों के संभावित भागने के रास्तों और सुरागों का पता लगाया जा सके। प्रारंभिक जांच में पता चला है कि चोर दुकान का ताला तोड़कर अंदर घुसे और सोने-चांदी के कीमती आभूषण अपने साथ ले गए। पुलिस को घटना स्थल के पास कुछ आभूषण बिखरे हुए भी मिले हैं, जिससे अनुमान लगाया जा रहा है कि बदमाश चोरी के बाद जल्दबाजी में भागे होंगे।
ये भी पढ़ें: Nimar Utsav 2025: महेश्वर के अहिल्या घाट पर लाइट शो और लक्खा की भजन संध्या से होगा निमाड़ उत्सव का आगाज
पुलिस ने दुकान संचालक से विस्तृत जानकारी ली है। संचालक द्वारा चोरी हुए सामान की पूरी सूची तैयार की जा रही है, ताकि यह स्पष्ट हो सके कि कुल कितना माल चोरी हुआ है। पुलिस आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाल रही है, जिससे चोरों की पहचान और उनकी गतिविधियों के बारे में सुराग मिल सके।
एसडीओपी ने कहा कि पुलिस टीम विभिन्न कोणों से मामले की जांच कर रही है और जल्द ही आरोपी पकड़ लिए जाएंगे। इलाके में गश्त बढ़ा दी गई है और स्थानीय लोगों से भी पूछताछ की जा रही है। इस घटना से व्यापारियों में दहशत फैल गई है और लोग सुरक्षा व्यवस्था बढ़ाए जाने की मांग कर रहे हैं। पुलिस आश्वस्त कर रही है कि अपराधियों को जल्द पकड़ा जाएगा तथा चोरी गए माल की बरामदगी के प्रयास तेजी से जारी हैं।