{"_id":"69209275e7043523490c3f1e","slug":"video-geeta-mahotsav-competition-organised-at-govt-model-sanskriti-senior-secondary-school-2025-11-21","type":"video","status":"publish","title_hn":"गीता ने दिया हमें कर्मयोग का संदेश- डाॅ. निर्मल","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
जिला स्तरीय गीता महोत्सव प्रतियोगिता का आयोजन शुक्रवार को राजकीय मॉडल संस्कृति वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि जिला शिक्षा अधिकारी डाॅ. निर्मल दहिया ने शिरकत की। जिला स्तरीय कार्यक्रम के नोडल अधिकारी प्रवक्ता जितेंद्र शास्त्री थे। जिला शिक्षा अधिकारी डाॅ. निर्मल दहिया ने कहा कि आज गीता का ग्रंथ व संदेश पूरे विश्व में मार्गदर्शन के रूप में कार्य कर रहा है। जिसमें कर्मयोग, कर्तव्यपरायणता, संस्कार व नैतिकता का समावेश है। इस प्रकार की प्रतियोगिताओं से बच्चों में बचपन से ही अपनी संस्कृति, अपने धार्मिक ग्रंथ व उनकी शिक्षाएं सीखने को मिलती हैं। जिला संयोजक जितेंद्र व कार्यकारी प्राचार्य राकेश रोहिल्ला ने बताया कि इन प्रतियोगिताओं में कनिष्ठ व वरिष्ठ वर्ग में विभिन्न खंडों के 400 के लगभग छात्र-छात्राओं ने भाग लिया। प्रतियोगिता में निबंध लेखन, गीता शोक च्चारण, भाषण, संवाद, प्रश्रोतरी एवं पेंटिंग शामिल थी। जिसमें विभिन्न खंडों के कनिष्ठ व वरिष्ठ वर्ग में प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागी राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में भाग लेंगे। उन्होंने बताया कि प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता के कनिष्ठ वर्ग में वैश्य मॉडल स्कूल की टीम हिमांक, यशु, अनुष्का प्रथम, राजकीय मॉडल स्कूल खावा की टीम द्वितीय व राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय की टीम तृतीय स्थान पर रही। ध्लोकोच्चारण में डीएवी स्कूल प्रथम, केएम पब्लिक स्कूल द्वितीय, हलवासिया विद्या विहार तृतीय स्थान पर रही। निबंध लेखन में टीआइटी वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय प्रथम, उत्तमीबाई आर्य कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय द्वितीय व राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय बलियाली तृतीय स्थान पर रहे। संवाद प्रतियोगिता में डीएवी पब्लिक स्कूल प्रथम, विद्या शिप स्मार्ट स्कूल तोशाम द्वितीय व हलवासिया विद्या विहार ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। पेंटिंग प्रतियोगिता में वैश्य मॉडल स्कूल प्रथम, राजकीय स्कूल पालुवास द्वितीय व राजकीय कन्या हाई स्कूल भरवा तृतीय स्थान पर रहे। वरिष्ठ वर्ग में संवाद प्रतियोगिता में डीएवी स्कूल प्रथम, राजकीय मॉडल स्कूल भिवानी द्वितीय व राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक स्कूल बापोड़ा तृतीय स्थान पर रहे। वरिष्ठ वर्ग में श्लोकोच्चारण में केएम पब्लिक स्कूल प्रथम, विद्या शिप स्मार्ट स्कूल तोशाम द्वितीय व राजकीय मॉडल संस्कृति स्कूल भिवानी तृतीय स्थान पर रहे। निबंध लेखन में राजकीय मॉडल संस्कृति स्कूल बवानीखेड़ा प्रथम, राजकीय स्कूल गोलागढ़ द्वितीय व हलवासिया विद्या विहार तृतीय स्थान पर रहे। भाषण प्रतियोगिता में राजकीय कन्या स्कूल बापोड़ा प्रथम, राजकीय स्कूल रिवासा द्वितीय व पंडित सीताराम शास्त्री स्कूल तृतीय स्थान पर रहे। पेंटिंग में टीआइटी स्कूल प्रथम, राजकीय स्कूल पालुवास द्वितीय व सनराइज स्कूल बवानीखेड़ा तृतीय स्थान पर रहे। प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता में वैश्य मॉडल स्कूल प्रथम, टीआइटी स्कूल भिवानी द्वितीय व राजकीय स्कूल रिवासा तृतीय स्थान पर रहे। विजेता प्रतिभागियों को नगद पुरस्कार व प्रमाण पत्र भेंट कर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में एनएसएस अधिकारी डाॅ.आनंद, अमित शर्मा, आशुतोष शर्मा, अजेंद्र शर्मा मौजूद रहे।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।