{"_id":"692099c3297c4cda370a24b7","slug":"19-year-old-weightlifter-molested-in-jhabua-police-detain-3-accused-jhabua-news-c-1-1-noi1456-3656242-2025-11-21","type":"video","status":"publish","title_hn":"Jhabua News: झाबुआ में 19 वर्षीय वेटलिफ्टिंग खिलाड़ी से छेड़छाड़, पुलिस ने तीन आरोपियों को हिरासत में लिया","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Jhabua News: झाबुआ में 19 वर्षीय वेटलिफ्टिंग खिलाड़ी से छेड़छाड़, पुलिस ने तीन आरोपियों को हिरासत में लिया
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, झाबुआ Published by: अमर उजाला ब्यूरो Updated Fri, 21 Nov 2025 10:44 PM IST
Link Copied
झाबुआ शहर में 15 नवंबर की रात वेटलिफ्टिंग 19 वर्षीय खिलाड़ी से हुई छेड़छाड़ के मामले में वेटलिफ्टिंग में राज्य स्तर तक शहर का प्रतिनिधित्व कर चुकी युवती खिलाड़ी पुलिस की कार्रवाई से संतुष्ट नहीं है। मिली जानकारी के अनुसार 15 नवंबर की रात युवती के साथ छेड़छाड़ की घटना हुई। पुलिस ने मामला में रिपोर्ट तो दर्ज कर ली है, पर पीड़िता का आरोप है कि पुलिस इस मामले में आरोपियों से नरमी बरत रही है।
जीते हुए पदक लेकर थाने पहुंची खिलाड़ी
शुक्रवार को पीड़िता युवती थाने में वेटलिफ्टिंग में जीते हुए पदक साथ में लेकर बयान दर्ज कराने पहुंची। मीडिया से चर्चा में खिलाड़ी ने बताया, जब वह पानी पूरी खाने पहुंची तो उसके साथ बदतमीजी कर कमेंट्स पास किए, जिसका उसने विरोध किया तो विवेक, संदीप, अरविंद और गोलू निनामा नामक युवकों ने उसके साथ मारपीट शुरू कर दी। उसने घटना की जानकारी भाई को दी और मदद के लिए बुलाया तो आरोपियों ने 7–8 लोगों के साथ मिलकर उसे भी बेल्ट आदि से पीटा। मामले में पुलिस ने तीन आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। पीड़िता का कहना है कि घटना में मारपीट करने वाले सभी लोगों पर कार्रवाई की जाए।
आरोपियों को किया गिरफ्तार
इधर एडिशनल एसपी प्रतिपालसिंह महोबिया ने बताया कि मामले में नामजद आरोपियों में से एक को तो पहले ही राउंडअप कर लिया गया था, वहीं दो अन्य आरोपियों को आज गिरफ्तार कर लिया है। आरोपियों के ज्यादा होने के प्रश्न पर कहा कि पीड़िता के बयान एवं सीसीटीवी से मैच होने पर अगर आरोपी ज्यादा हुए तो उनके नाम जोड़े जाएंगे।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।