{"_id":"6794dde41821fef3400866ed","slug":"kota-news-a-young-man-was-kidnapped-and-beaten-up-in-broad-daylight-police-detained-two-2025-01-25","type":"story","status":"publish","title_hn":"Kota News: रुपये के लेनदेन को लेकर दिनदहाड़े युवक का अपहरण कर की मारपीट, पुलिस ने दो को किया डिटेन","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Kota News: रुपये के लेनदेन को लेकर दिनदहाड़े युवक का अपहरण कर की मारपीट, पुलिस ने दो को किया डिटेन
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, कोटा
Published by: अर्पित याज्ञनिक
Updated Sat, 25 Jan 2025 06:19 PM IST
सार
राजस्थान के कोटा में नीट की तैयारी कर रहे एक युवक के अपहरण और मारपीट का मामला सामने आया है। घटना का सीसीटीवी फुटेज वायरल हुआ है, जिसमें दिनदहाड़े युवक को गाड़ी में बैठाकर ले जाते दिखाया गया है। पुलिस ने मोहित मिश्रा उर्फ ऑक्सीजन और अरूपराज रजक को डिटेन किया है।
विज्ञापन
पुलिस की गिरफ्त में आरोपी।
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
राजस्थान के कोटा शहर में नीट की तैयारी कर रहे एक युवक का अपहरण कर मारपीट करने का मामला सामने आया। युवक के मात-पिता के दिल्ली से कोटा पहुंचने के बाद पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर दो लड़कों को डिटेन किर लिया। पूरे घटनाक्रम का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है, जिसमें कुछ लड़के दिनहाडे़ युवक को गाड़ी में बैठाते नजर आ रहे हैं। इस मामले में पुलिस ने मोहित मिश्रा उर्फ ऑक्सीजन और अरूपराज रजक को डिटेन किया है। साथ ही परिजनों की शिकायत पर जांच पड़ताल शुरू कर दी है।
Trending Videos
पीड़ित के परिजनों का कहना है कि बेटा हैजल फोन नहीं उठा रहा था, जिसके बाद उसके दोस्त से संपर्क किया। तब पूरा मामला सामने आया। मां का कहना है कि बेटा घटनाक्रम के बाद से ही काफी तनाव में है। परिजनों के लिए ये एक राहत की बात है कि इतनी बड़ी घटना के बाद भी छात्र ने कोई गलत कदम नहीं उठाया है। पीड़ित कोटा में रहकर नीट की तैयारी कर रहा है।
विज्ञापन
विज्ञापन
शहर पुलिस अधीक्षक डॉ. अमृता दुहन ने बताया कि इस मामले में अभी तक की जांच में अपहरण और फिरौती मांगने जैसी कोई बात सामने नहीं आई है। मामले में अनुसंधान के दौरान रुपयों के लेनदेन को लेकर विवाद चल रहा था। परिवादी का दोस्त शशांक उपाध्याय है। शशांक से अंशुल गुर्जर नाम के लड़के ने रुपये उधार लिए थे। रुपये नहीं लौटाने पर शशांक ने अंशुल के पिता को फोन कर रुपये वाली बात बता दी। इससे नाराज होकर अंशुल ने अपने साथियों मोहित, अरूपराज और अन्य लड़कों ने हैजल नाम के युवक को अपनी गाड़ी में बैठाया और झालावाड़ रोड की तरफ घुमाते रहे और वापस से उसे हॉस्टल के आसपास छोड़ दिया।