{"_id":"68dca89b2faf6b86230c5c74","slug":"new-tourist-season-begins-in-ranthambore-sawai-madhopur-news-c-1-1-noi1439-3468687-2025-10-01","type":"story","status":"publish","title_hn":"Sawai Madhopur News: रणथंभौर नेशनल पार्क तीन माह बाद खुला, पर्यटक कर पाएंगे जोन 2 से 5 में प्रवेश","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Sawai Madhopur News: रणथंभौर नेशनल पार्क तीन माह बाद खुला, पर्यटक कर पाएंगे जोन 2 से 5 में प्रवेश
न्यूज डेस्क, मर उजाला,सवाई माधोपुर
Published by: सवाई ब्यूरो
Updated Wed, 01 Oct 2025 10:35 AM IST
सार
तीन माह के बंद रहने के बाद रणथंभौर नेशनल पार्क पर्यटकों के लिए आज फिर से खुल गया। उपवन सरक्षक रामानंद भाकर ने हरी झंडी दिखाकर पर्यटक वाहनों को रवाना किया। इस अवसर पर स्कूली विद्यार्थियों को भी निशुल्क भ्रमण कराया गया।
विज्ञापन
रणथंभौर नेशनल पार्क
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
तीन माह के लंबे अंतराल के बाद आज रणथंभौर नेशनल पार्क के द्वार पर्यटकों के भ्रमण के लिए खोल दिए गए हैं। उपवन सरक्षक रामानंद भाकर ने हरी झंडी दिखाकर पर्यटक वाहनों को पार्क भ्रमण के लिए रवाना किया। इस अवसर पर स्कूली विद्यार्थियों को भी निशुल्क भ्रमण करवाया जा रहा है।
बरसात काल के दौरान तीन माह के लिए रणथंभौर नेशनल पार्क बंद रहता है। उसके बाद आज विधिवत रूप से पर्यटकों के लिए पार्क खोल दिया गया है। हालांकि, NTCA की गाइडलाइन के अनुसार साप्ताहिक अवकाश के चलते जोन नंबर एक से पांच के बीच पार्क भ्रमण आज बंद रखा गया है। इन जोनों में पर्यटक कल सुबह प्रवेश कर सकेंगे।
यह भी पढ़ें- MP-राजस्थान में खांसी की दवा ले रही जान: सिरप पीने से सात बच्चों की मौत, स्वास्थ्य विभाग ने लगाई रोक; जानें
इस वर्ष अधिक बारिश के चलते रणथंभौर नेशनल पार्क के जोन नंबर एक का रास्ता पूरी तरह क्षतिग्रस्त है, इसलिए फिलहाल इस जोन में पर्यटक पार्क भ्रमण के लिए नहीं जा सकेंगे। वहीं जोन नंबर 2 से 5 के बीच कल सुबह से पर्यटक पार्क भ्रमण पर जा सकेंगे।
आज से नए पर्यटन सत्र का भी शुभारंभ किया गया है। इस दौरान वन विभाग द्वारा विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जा सकते हैं। रणथंभौर नेशनल पार्क में बाघों की लगातार बढ़ती तादाद के चलते सुबह की पारी से ही पर्यटकों में पार्क भ्रमण को लेकर गजब का उत्साह देखा जा रहा है।
Trending Videos
बरसात काल के दौरान तीन माह के लिए रणथंभौर नेशनल पार्क बंद रहता है। उसके बाद आज विधिवत रूप से पर्यटकों के लिए पार्क खोल दिया गया है। हालांकि, NTCA की गाइडलाइन के अनुसार साप्ताहिक अवकाश के चलते जोन नंबर एक से पांच के बीच पार्क भ्रमण आज बंद रखा गया है। इन जोनों में पर्यटक कल सुबह प्रवेश कर सकेंगे।
विज्ञापन
विज्ञापन
यह भी पढ़ें- MP-राजस्थान में खांसी की दवा ले रही जान: सिरप पीने से सात बच्चों की मौत, स्वास्थ्य विभाग ने लगाई रोक; जानें
इस वर्ष अधिक बारिश के चलते रणथंभौर नेशनल पार्क के जोन नंबर एक का रास्ता पूरी तरह क्षतिग्रस्त है, इसलिए फिलहाल इस जोन में पर्यटक पार्क भ्रमण के लिए नहीं जा सकेंगे। वहीं जोन नंबर 2 से 5 के बीच कल सुबह से पर्यटक पार्क भ्रमण पर जा सकेंगे।
आज से नए पर्यटन सत्र का भी शुभारंभ किया गया है। इस दौरान वन विभाग द्वारा विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जा सकते हैं। रणथंभौर नेशनल पार्क में बाघों की लगातार बढ़ती तादाद के चलते सुबह की पारी से ही पर्यटकों में पार्क भ्रमण को लेकर गजब का उत्साह देखा जा रहा है।