{"_id":"68e7ed8fd5e7884d2d08168d","slug":"tonk-sawaimadhopur-mp-harish-meena-s-son-dies-of-heart-attack-2025-10-09","type":"story","status":"publish","title_hn":"Rajasthan : कांग्रेस सांसद हरीश मीणा के बेटे का हृदयाघात से निधन, अशोक गहलोत और सचिन पायलट ने जताया शोक","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Rajasthan : कांग्रेस सांसद हरीश मीणा के बेटे का हृदयाघात से निधन, अशोक गहलोत और सचिन पायलट ने जताया शोक
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, सवाई मोधोपुर, टोंक/ जयपुर
Published by: तरुणेंद्र चतुर्वेदी
Updated Thu, 09 Oct 2025 10:55 PM IST
सार
टोंक-सवाईमाधोपुर के कांग्रेस सांसद हरीश मीणा के बेटे हनुमंत मीणा का गुरुवार को जयपुर के एक निजी अस्पताल में हृदयाघात से निधन हो गया। अचानक हुई इस घटना से परिवार और कांग्रेस नेताओं में शोक की लहर फैल गई।
विज्ञापन
हनुमंत मीणा ( फाइल फोटो)
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
टोंक-सवाईमाधोपुर के कांग्रेस सांसद हरीश मीणा के बेटे हनुमंत मीणा का गुरुवार को जयपुर के एक निजी अस्पताल में हृदयाघात के कारण निधन हो गया, पार्टी सूत्रों ने बताया। सूत्रों के अनुसार, हनुमंत मीणा को दो दिन पहले सीने में दर्द की शिकायत के बाद अस्पताल में भर्ती कराया गया था। उनका इलाज चल रहा था और प्रारंभिक मेडिकल जांचों में कोई असामान्यता नहीं पाई गई थी।
बचाने में सफल नहीं हो सके डॉक्टर
हालांकि, अचानक उन्हें गंभीर हृदयाघात हुआ। तत्काल चिकित्सा हस्तक्षेप के बावजूद डॉक्टर उन्हें बचाने में सफल नहीं हो सके। खबर सुनते ही हरीश मीणा, जो उस समय टोंक में कांग्रेस की बैठक में मौजूद थे, तुरंत जयपुर लौट आए। उनका अंतिम संस्कार शाम को आदर्श नगर श्मशान घाट में किया गया। पूर्व राजस्थान मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने इस अचानक निधन पर शोक व्यक्त करते हुए कहा कि यह अत्यंत दुखद घटना है और उन्होंने मृतक के परिवार को इस दुख को सहने की शक्ति देने की प्रार्थना की।
ये भी पढ़ें- Rajasthan News : पूर्व सीएम वसुंधरा ने रामेश्वर डूडी को दी श्रद्धांजलि; बोलीं- हमारी नोकझोंक थी, पर बैर नहींं
सभी निर्धारित कार्यक्रम रद्द
टोंक विधायक और कांग्रेस नेता सचिन पायलट ने भी दुख व्यक्त किया और बताया कि उन्होंने 10 अक्टूबर के सभी निर्धारित कार्यक्रम रद्द कर दिए हैं और जयपुर के लिए रवाना हो रहे हैं ताकि मीणा परिवार के साथ रह सकें। राज्य कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा और विपक्ष के नेता टीका राम जुली सहित अन्य कांग्रेस नेताओं ने भी हनुमंत मीणा के निधन पर गहरा शोक व्यक्त किया।
Trending Videos
बचाने में सफल नहीं हो सके डॉक्टर
हालांकि, अचानक उन्हें गंभीर हृदयाघात हुआ। तत्काल चिकित्सा हस्तक्षेप के बावजूद डॉक्टर उन्हें बचाने में सफल नहीं हो सके। खबर सुनते ही हरीश मीणा, जो उस समय टोंक में कांग्रेस की बैठक में मौजूद थे, तुरंत जयपुर लौट आए। उनका अंतिम संस्कार शाम को आदर्श नगर श्मशान घाट में किया गया। पूर्व राजस्थान मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने इस अचानक निधन पर शोक व्यक्त करते हुए कहा कि यह अत्यंत दुखद घटना है और उन्होंने मृतक के परिवार को इस दुख को सहने की शक्ति देने की प्रार्थना की।
विज्ञापन
विज्ञापन
ये भी पढ़ें- Rajasthan News : पूर्व सीएम वसुंधरा ने रामेश्वर डूडी को दी श्रद्धांजलि; बोलीं- हमारी नोकझोंक थी, पर बैर नहींं
सभी निर्धारित कार्यक्रम रद्द
टोंक विधायक और कांग्रेस नेता सचिन पायलट ने भी दुख व्यक्त किया और बताया कि उन्होंने 10 अक्टूबर के सभी निर्धारित कार्यक्रम रद्द कर दिए हैं और जयपुर के लिए रवाना हो रहे हैं ताकि मीणा परिवार के साथ रह सकें। राज्य कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा और विपक्ष के नेता टीका राम जुली सहित अन्य कांग्रेस नेताओं ने भी हनुमंत मीणा के निधन पर गहरा शोक व्यक्त किया।