{"_id":"68a5b30b2eb4f290000af764","slug":"sirohi-bjp-city-board-president-chirag-rawal-met-deputy-chief-minister-premchand-bairwa-sirohi-news-c-1-1-noi1344-3306264-2025-08-20","type":"story","status":"publish","title_hn":"Sirohi News: उपमुख्यमंत्री बैरवा से मिले BJP नगरमंडल अध्यक्ष चिराग रावल, रोडवेज बस सेवाओं में सुधार की मांग","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Sirohi News: उपमुख्यमंत्री बैरवा से मिले BJP नगरमंडल अध्यक्ष चिराग रावल, रोडवेज बस सेवाओं में सुधार की मांग
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, सिरोही
Published by: सिरोही ब्यूरो
Updated Wed, 20 Aug 2025 07:42 PM IST
सार
Sirohi News: चिराग रावल ने आरोप लगाया कि कांग्रेस शासनकाल में जिले की रोडवेज सेवाएं पूरी तरह बदहाल हो गई थीं। भाजपा की डबल इंजन सरकार बनने के बाद सुधार के लिए धनराशि तो स्वीकृत हुई, लेकिन ठेकेदारों पर प्रशासनिक पकड़ कमजोर होने से काम धीमी गति से चल रहा है।
विज्ञापन
सिरोही भाजपा नगरमंडल अध्यक्ष चिराग रावल ने उपमुख्यमंत्री प्रेमचंद बैरवा से की मुलाकात
विज्ञापन
विस्तार
भाजपा नगरमंडल अध्यक्ष चिराग रावल ने बुधवार को नई दिल्ली स्थित राजस्थान हाउस में उपमुख्यमंत्री प्रेमचंद बैरवा से मुलाकात की। उन्होंने जिले में खस्ताहाल रोडवेज बस सेवाओं को दुरुस्त करवाने की मांग की। इस दौरान उन्होंने जिले में नई बस सेवाएं शुरू करने और लंबित कार्यों को जल्द पूरा करवाने का आग्रह भी किया।
Trending Videos
यह भी पढ़ें- नारकोटिक्स ब्यूरो फर्जीवाड़ा: डमी कैंडिडेट से नौकरी पाने वाले इंस्पेक्टर और कांस्टेबल बर्खास्त, CBI करेगी जांच
विज्ञापन
विज्ञापन
‘कांग्रेस शासन में बिगड़ी व्यवस्थाएं, आज भी जस की तस’
रावल ने आरोप लगाया कि कांग्रेस शासनकाल में जिले की रोडवेज सेवाएं पूरी तरह बदहाल हो गई थीं। भाजपा की डबल इंजन सरकार बनने के बाद सुधार के लिए धनराशि तो स्वीकृत हुई, लेकिन ठेकेदारों पर प्रशासनिक पकड़ कमजोर होने से काम धीमी गति से चल रहा है। उन्होंने कहा कि हालत यह है कि जिला बस स्टैंड परिसर में सड़क तक नहीं बनी है, जिसके कारण यात्रियों को भारी परेशानी झेलनी पड़ रही है। उपमुख्यमंत्री से मांग की गई कि ठेकेदार को पाबंद कर कार्य जल्द से जल्द पूरा कराया जाए।
‘प्रवासियों के लिए चाहिए नई बस सेवाएं’
मुलाकात में रावल ने सिरोही से सूरत और कल्याण के लिए दो एक्सप्रेस व दो एसी बस सेवाएं शुरू करने की मांग रखी। उन्होंने कहा कि बड़ी संख्या में प्रवासी सूरत और कल्याण में निवास करते हैं, लेकिन पर्याप्त रोडवेज बसें नहीं होने से उन्हें निजी बसों में महंगे किराए चुकाने पड़ते हैं। इसके अलावा सिरोही-सांचौर, सिरोही-जालौर और सिरोही-उदयपुर मार्गों पर भी बसों के फेरों में वृद्धि करने की बात कही गई।
यह भी पढ़ें- Jodhpur News: जोधपुर हादसे पर बोले गहलोत- संवेदना दिखाते तो आधा गुस्सा शांत हो जाता, पीड़ितों से मिले पूर्व CM
‘सिरोही और आबूरोड को मिलें 20-20 नई बसें’
रावल ने मांग की कि रोडवेज के नए बेड़े से सिरोही और आबूरोड आगार को 20-20 बसें आवंटित की जाएं। इससे जिले में लोकल और एक्सप्रेस दोनों तरह की सेवाओं में सुधार होगा और यात्रियों को बेहतर परिवहन सुविधा मिलेगी। इस मौके पर भाजपा नगरमंडल उपाध्यक्ष राजेंद्रसिंह चौहान, जितेंद्र पुरोहित, इंदरसिंह मकवाना और शांतिलाल माली भी मौजूद रहे।