{"_id":"694e4999df780c0f0a0a1176","slug":"udaipur-case-it-company-ceo-female-executive-head-arrested-police-remand-2025-12-26","type":"story","status":"publish","title_hn":"उदयपुर में चलती कार में सामूहिक दुष्कर्म: दरिंदगी करने वाले तीनों आरोपी गिरफ्तार, चार दिन की पुलिस रिमांड पर","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
उदयपुर में चलती कार में सामूहिक दुष्कर्म: दरिंदगी करने वाले तीनों आरोपी गिरफ्तार, चार दिन की पुलिस रिमांड पर
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, उदयपुर
Published by: आशुतोष प्रताप सिंह
Updated Fri, 26 Dec 2025 03:35 PM IST
सार
उदयपुर में एक महिला मैनेजर के साथ चलती कार में सामूहिक दुष्कर्म के मामले ने शहर को झकझोर कर रख दिया है। इस गंभीर मामले में पुलिस ने आईटी कंपनी के सीईओ, महिला एग्जीक्यूटिव हेड और उसके पति को गिरफ्तार कर लिया है।
विज्ञापन
(प्रतीकात्मक फोटो)
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
उदयपुर शहर में एक महिला मैनेजर के साथ चलती कार में कथित सामूहिक दुष्कर्म के मामले में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तार किए गए आरोपियों में एक आईटी कंपनी का सीईओ, महिला एग्जीक्यूटिव हेड और उसका पति शामिल हैं। पुलिस ने गुरुवार को तीनों को अवकाशकालीन न्यायालय में पेश किया, जहां से कोर्ट ने उन्हें चार दिन की पुलिस रिमांड पर भेज दिया। पुलिस अधीक्षक योगेश गोयल ने बताया कि गिरफ्तार आरोपियों में सुखाड़िया सर्किल स्थित स्काई मेरिना अपार्टमेंट निवासी आईटी कंपनी के सीईओ जितेश प्रकाश सिसोदिया, सुखेर के हितावाला अपार्टमेंट निवासी महिला एग्जीक्यूटिव हेड के पति गौरव जाट और महिला एग्जीक्यूटिव हेड शामिल हैं।
एसपी योगेश गोयल ने किया मामले का खुलासा
एसपी योगेश गोयल के अनुसार, 20 दिसंबर को आईटी कंपनी के सीईओ के जन्मदिन और ईयर एंडिंग पार्टी का आयोजन शोभागपुरा स्थित एक होटल में किया गया था। पीड़िता रात करीब 9 बजे पार्टी में पहुंची थी और पार्टी देर रात 1:30 बजे तक चली। इस पार्टी में कंपनी के सीईओ, महिला एग्जीक्यूटिव हेड और उसका पति मौजूद थे।
पीड़िता ने बताया कि पार्टी के बाद महिला एग्जीक्यूटिव हेड ने उन्हें आफ्टर पार्टी में शामिल होने का न्योता दिया। रात करीब 1:45 बजे उन्हें कार में बैठाया गया, जहां पहले से महिला एग्जीक्यूटिव हेड का पति और कंपनी का सीईओ मौजूद था। इसके बाद तीनों उन्हें घर छोड़ने के बहाने कार से ले गए।
स्मोक कराने के बाद बेसुध हुई पीड़िता
पीड़िता के अनुसार, रास्ते में उसे स्मोक कराया गया, जिससे वह बेसुध हो गई। कुछ देर बाद जब उसे होश आया तो उसने देखा कि कंपनी का सीईओ उसके साथ छेड़छाड़ कर रहा था। इसके बाद महिला एग्जीक्यूटिव हेड समेत तीनों आरोपियों ने कथित तौर पर उसके साथ सामूहिक दुष्कर्म किया। पीड़िता ने बताया कि लगातार आग्रह करने के बाद सुबह करीब 5 बजे तीनों ने उसे घर छोड़ा। होश में आने के बाद पीड़िता को अपने एक ईयररिंग, मोजे और अंतर्वस्त्र गायब मिले। उसके प्राइवेट पार्ट पर चोट के निशान भी थे। इसके बाद उसने कार में लगे डैशकैम के ऑडियो और वीडियो फुटेज देखे, जिनमें आरोपियों की गतिविधियां रिकॉर्ड पाई गईं।
23 दिसंबर को दर्ज हुई थी एफआईआर
बताया जा रहा है कि पीड़िता ने 23 दिसंबर की रात सुखेर थाना में इस मामले की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। रिपोर्ट के आधार पर उदयपुर पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए तीनों आरोपियों को गिरफ्तार किया और कोर्ट में पेश किया, जहां से उन्हें चार दिन की पुलिस रिमांड पर भेज दिया गया है। फिलहाल पुलिस तीनों आरोपियों से गहन पूछताछ कर रही है और मामले से जुड़े अन्य सबूतों की भी जांच की जा रही है।
Trending Videos
एसपी योगेश गोयल ने किया मामले का खुलासा
एसपी योगेश गोयल के अनुसार, 20 दिसंबर को आईटी कंपनी के सीईओ के जन्मदिन और ईयर एंडिंग पार्टी का आयोजन शोभागपुरा स्थित एक होटल में किया गया था। पीड़िता रात करीब 9 बजे पार्टी में पहुंची थी और पार्टी देर रात 1:30 बजे तक चली। इस पार्टी में कंपनी के सीईओ, महिला एग्जीक्यूटिव हेड और उसका पति मौजूद थे।
विज्ञापन
विज्ञापन
पीड़िता ने बताया कि पार्टी के बाद महिला एग्जीक्यूटिव हेड ने उन्हें आफ्टर पार्टी में शामिल होने का न्योता दिया। रात करीब 1:45 बजे उन्हें कार में बैठाया गया, जहां पहले से महिला एग्जीक्यूटिव हेड का पति और कंपनी का सीईओ मौजूद था। इसके बाद तीनों उन्हें घर छोड़ने के बहाने कार से ले गए।
स्मोक कराने के बाद बेसुध हुई पीड़िता
पीड़िता के अनुसार, रास्ते में उसे स्मोक कराया गया, जिससे वह बेसुध हो गई। कुछ देर बाद जब उसे होश आया तो उसने देखा कि कंपनी का सीईओ उसके साथ छेड़छाड़ कर रहा था। इसके बाद महिला एग्जीक्यूटिव हेड समेत तीनों आरोपियों ने कथित तौर पर उसके साथ सामूहिक दुष्कर्म किया। पीड़िता ने बताया कि लगातार आग्रह करने के बाद सुबह करीब 5 बजे तीनों ने उसे घर छोड़ा। होश में आने के बाद पीड़िता को अपने एक ईयररिंग, मोजे और अंतर्वस्त्र गायब मिले। उसके प्राइवेट पार्ट पर चोट के निशान भी थे। इसके बाद उसने कार में लगे डैशकैम के ऑडियो और वीडियो फुटेज देखे, जिनमें आरोपियों की गतिविधियां रिकॉर्ड पाई गईं।
23 दिसंबर को दर्ज हुई थी एफआईआर
बताया जा रहा है कि पीड़िता ने 23 दिसंबर की रात सुखेर थाना में इस मामले की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। रिपोर्ट के आधार पर उदयपुर पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए तीनों आरोपियों को गिरफ्तार किया और कोर्ट में पेश किया, जहां से उन्हें चार दिन की पुलिस रिमांड पर भेज दिया गया है। फिलहाल पुलिस तीनों आरोपियों से गहन पूछताछ कर रही है और मामले से जुड़े अन्य सबूतों की भी जांच की जा रही है।