सब्सक्राइब करें

कमेंट

कमेंट X

😊अति सुंदर 😎बहुत खूब 👌अति उत्तम भाव 👍बहुत बढ़िया.. 🤩लाजवाब 🤩बेहतरीन 🙌क्या खूब कहा 😔बहुत मार्मिक 😀वाह! वाह! क्या बात है! 🤗शानदार 👌गजब 🙏छा गये आप 👏तालियां ✌शाबाश 😍जबरदस्त
Hindi News ›   Shakti ›   13 Year Old Para Swimmer Jiya Rai Swims from Sri Lanka to India A Story of True Inspiration

Jiya Rai: श्रीलंका से भारत तैरकर पहुंची 13 साल की जिया, कहानी ऐसी कि मुश्किलों को पार करने की मिलेगी प्रेरणा

लाइफस्टाइल डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली Published by: शिवानी अवस्थी Updated Wed, 18 Jun 2025 03:49 PM IST
विज्ञापन
सार

Jiya Rai Para Swimmer : जिया की कहानी सिर्फ एक बच्ची की उपलब्धि नहीं है, यह महिला सशक्तिकरण और दिव्यांग सशक्तिकरण दोनों की प्रेरणा है। वह आज लाखों लड़कियों और महिलाओं के लिए एक उदाहरण बन चुकी हैं कि अगर हिम्मत हो तो कोई भी सीमा पार की जा सकती है।

13 Year Old Para Swimmer Jiya Rai Swims from Sri Lanka to India A Story of True Inspiration
पैरा स्वीमर जिया राय - फोटो : Instagram

विस्तार
Follow Us

Para Swimmer Jiya Rai: मुंबई की एक बच्ची ने साबित कर दिया कि हौंसलों के सामने न तो उम्र और ना ही परिस्थिति बाधा बन सकती है। 13 साल की उम्र में जिया राय नाम की लड़की ने इतिहास रच दिया। उन्होंने श्रीलंका से भारत की 36 किमी समुद्री दूरी को तैरकर पार किया। यह कारनामा जिया ने 13 घंटों में पूरा किया। खास बात ये है कि दिया ऑटिज्म से पीड़ित हैं। जिया की कहानी सिर्फ एक बच्ची की उपलब्धि नहीं है, यह महिला सशक्तिकरण और दिव्यांग सशक्तिकरण दोनों की प्रेरणा है। वह आज लाखों लड़कियों और महिलाओं के लिए एक उदाहरण बन चुकी हैं कि अगर हिम्मत हो तो कोई भी सीमा पार की जा सकती है।

विज्ञापन
loader
Trending Videos

 

 

कौन हैं जिया राय?

 

जिया राय मुंबई की रहने वाली हैं और इंडियन नेवी अफसर माधव राय की बेटी हैं। वह ऑटिज्म स्पेक्ट्रम डिसऑर्डर से जूझ रही हैं। लेकिन इस मानसिक स्थिति को उन्होंने कभी अपनी कमजोरी नहीं बनने दिया, बल्कि इसे अपनी सबसे बड़ी ताकत बना लिया। वह बचपन से ही स्विमिंग की शौकीन रही हैं और अपने पिता के मार्गदर्शन में इस क्षेत्र में आगे बढ़ती गईं।

विज्ञापन
विज्ञापन

 

 

श्रीलंका से भारत तक का सफर

 

अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के मौके पर 8 मार्च 2021 को जिया ने श्रीलंका के तलाईमन्नार तट से भारत के तमिलनाडु में धनुषकोडी तक का समुद्री सफर तैरते हुए पूरा किया। 36 किलोमीटर की दूरी को उन्होंने लगभग 13 घंटे में पूरा किया। समुद्र की लहरें, ठंडा पानी और लंबे समय तक लगातार तैरना आसान नहीं था, लेकिन जिया ने हार नहीं मानी।

 

 

ऑटिज्म और जीत की मिसाल

 

ऑटिज्म एक न्यूरोलॉजिकल स्थिति है जिसमें बच्चे को सामाजिक और संचार कौशल में कठिनाई होती है। लेकिन जिया ने साबित किया है कि ये कोई कमजोरी नहीं है। उनका यह सफर लाखों बच्चों और उनके माता-पिता के लिए उम्मीद की किरण है।

 

 

जिया राय की उपलब्धि और पुरस्कार

 

जिया को कई राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय सम्मान मिल चुके हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 'मन की बात' कार्यक्रम में उनकी सराहना की। लिम्का बुक ऑफ रिकॉर्ड्स और इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में जिया राय का नाम दर्ज हो चुका है। उन्होंने Fastest Female Swimmer With Autism का खिताब भी अपने नाम किया है।

विज्ञापन
विज्ञापन

सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें  लाइफ़ स्टाइल से संबंधित समाचार (Lifestyle News in Hindi), लाइफ़स्टाइल जगत (Lifestyle section) की अन्य खबरें जैसे हेल्थ एंड फिटनेस न्यूज़ (Health  and fitness news), लाइव फैशन न्यूज़, (live fashion news) लेटेस्ट फूड न्यूज़ इन हिंदी, (latest food news) रिलेशनशिप न्यूज़ (relationship news in Hindi) और यात्रा (travel news in Hindi)  आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़ (Hindi News)।  

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed