सब्सक्राइब करें

कमेंट

कमेंट X

😊अति सुंदर 😎बहुत खूब 👌अति उत्तम भाव 👍बहुत बढ़िया.. 🤩लाजवाब 🤩बेहतरीन 🙌क्या खूब कहा 😔बहुत मार्मिक 😀वाह! वाह! क्या बात है! 🤗शानदार 👌गजब 🙏छा गये आप 👏तालियां ✌शाबाश 😍जबरदस्त
Hindi News ›   Shakti ›   Meet Pranjali Awasthi 16 Year Old girl Who Built Rs 100 Crore Startup know success story

Pranjali Awasthi: सिर्फ 16 की उम्र में बनी 100 करोड़ की कंपनी की CEO, जानिए कौन हैं प्रांजली अवस्थी

लाइफस्टाइल डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली Published by: शिवानी अवस्थी Updated Wed, 25 Jun 2025 01:53 PM IST
विज्ञापन
सार

Pranjali Awasthi: 11 साल की उम्र में प्रांजलि परिवार के साथ भारत से अमेरिका आ गई। यहां से टेक्नोलॉजी और कोडिंग के प्रति प्यार की शुरुआत हुई। प्रांजली ने 13 साल की उम्र में प्रोग्रामिंग सीखना शुरू किया और 15 की होते-होते अपना स्टार्टअप लॉन्च कर दिया। आइए जानते हैं प्रांजलि अवस्थी के बारे में।

Meet Pranjali Awasthi 16 Year Old girl Who Built Rs 100 Crore Startup know success story
एआई फर्म की सीईओ प्रांजलि अवस्थी - फोटो : X@raidingAI

विस्तार
Follow Us

Pranjali Awasthi: जिस उम्र में बच्चे स्कूल, पढ़ाई, परीक्षा और सोशल मीडिया में उलझे रहते हैं, उस समय भारत की बेटी ने अपना करियर बना लिया। इस उपलब्धि ने उन्हें नई पीढ़ी की नारी शक्ति की पहचान बना दिया है। सफलता की यह कहानी उत्तर प्रदेश से ताल्लुक रखने वाली प्रांजलि अवस्थी की है, जिन्होंने अमेरिका में अपनी 100 करोड़ की कंपनी खड़ी कर दी। उनके एआई स्टार्टअप ने टेक्नाॅलोजी के दौर में एक नया अध्याय जोड़ा है। 11 साल की उम्र में प्रांजलि परिवार के साथ भारत से अमेरिका आ गई। यहां से टेक्नोलॉजी और कोडिंग के प्रति प्यार की शुरुआत हुई। प्रांजली ने 13 साल की उम्र में प्रोग्रामिंग सीखना शुरू किया और 15 की होते-होते अपना स्टार्टअप लॉन्च कर दिया। आइए जानते हैं प्रांजलि अवस्थी के बारे में।

विज्ञापन
loader
Trending Videos


ए आई फर्म की सीईओ प्रांजलि अवस्थी का जीवन परिचय

प्रांजलि अवस्थी का जन्म उत्तर प्रदेश में हुआ था। उनके पिता एक कंप्यूटर साइंस इंजीनियर हैं और यही तकनीकी वातावरण उनके बचपन का हिस्सा बना। 11 साल की उम्र में प्रांजलि अपने परिवार के साथ अमेरिका चली गईं। यहां उन्हें टेक्नोलॉजी, ओपन सोर्स प्रोजेक्ट्स और आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस की दुनिया से जुड़ने का अवसर मिला। इसी जुनून ने उन्हें 13 की उम्र में प्रोग्रामिंग और कोडिंग की ओर प्रेरित किया।
विज्ञापन
विज्ञापन






कैसे बनाई एआई स्टार्टअप कंपनी?

15 साल की उम्र में उन्होंने अपने एक विज़न पर काम करना शुरू किया और Delv.AI नाम की एक एआई स्टार्टअप कंपनी बनाई जो इंटरनेट पर फैले अनगिनत डेटा को फ़िल्टर कर उपयोगी और संरचित जानकारी में बदलने का काम करती है। आज डेल्व. एआई की वैल्यू 12 मिलियन डॉलर यानी लगभग 100 करोड़ रुपये है।

इस सफर में उन्होंने अमेरिका के सबसे प्रतिष्ठित स्टार्टअप एक्सेलेरेटर वाई कॉम्बिनेटर से फंडिंग हासिल की। उन्हें टेकक्रंच डिसरप्ट जैसे मंच पर आमंत्रित किया गया और कई वैश्विक मंचों पर एक युवा ए आई एंटरप्रेन्योर के रूप में सम्मानित किया गया।


Jahnavi Dangeti: 11 साल की उम्र में देखा सपना, अब 2029 में जान्हवी डांगेती बनेंगी भारत की युवा अंतरिक्ष यात्री



महिला सशक्तिकरण की मिसाल

प्रांजलि की कहानी केवल तकनीकी सफलता की नहीं, महिला सशक्तिकरण की मिसाल है। ए आई और टेक्नोलॉजी के क्षेत्र में आज भी महिलाओं की भागीदारी सीमित मानी जाती है लेकिन प्रांजलि ने इस क्षेत्र में न केवल प्रवेश किया, बल्कि नेतृत्व भी किया। उनकी यह उपलब्धि उन तमाम लड़कियों और महिलाओं को प्रेरित करती है जो "मैं नहीं कर सकती" जैसी सोच के कारण अपने सपनों को अधूरा छोड़ देती हैं।

प्रांजलि ने साबित किया है कि उम्र, लिंग या स्थान, सफलता की कोई सीमा नहीं होती। यदि इरादे स्पष्ट हों, जुनून सच्चा हो और मेहनत ईमानदार हो, तो दुनिया की कोई ताकत एक लड़की को सफल होने से नहीं रोक सकती। वह न सिर्फ एक सफल टेक एंटरप्रेन्योर हैं, बल्कि एक रोल मॉडल हैं उस भारत की, जहां बेटियां अब केवल सपने नहीं देखती, बल्कि उन्हें पूरा भी करती हैं।

विज्ञापन
विज्ञापन

सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें  लाइफ़ स्टाइल से संबंधित समाचार (Lifestyle News in Hindi), लाइफ़स्टाइल जगत (Lifestyle section) की अन्य खबरें जैसे हेल्थ एंड फिटनेस न्यूज़ (Health  and fitness news), लाइव फैशन न्यूज़, (live fashion news) लेटेस्ट फूड न्यूज़ इन हिंदी, (latest food news) रिलेशनशिप न्यूज़ (relationship news in Hindi) और यात्रा (travel news in Hindi)  आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़ (Hindi News)।  

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed