{"_id":"694563780b2136e42b019ffb","slug":"applications-for-saman-nidhi-shimla-news-c-19-sml1002-649921-2025-12-19","type":"story","status":"publish","title_hn":"Shimla News: धूल फांक रहे 80672 आवेदन, एक साल से 1500 रुपये का इंतजार कर रहीं महिलाएं","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Shimla News: धूल फांक रहे 80672 आवेदन, एक साल से 1500 रुपये का इंतजार कर रहीं महिलाएं
विज्ञापन
विज्ञापन
अमर उजाला एक्सक्लूसिव...
जिला शिमला की 80 हजार से ज्यादा महिलाओं को इंदिरा गांधी प्यारी बहना सुख-सम्मान निधि योजना के पैसों का इंतजार
59 हजार आवेदन पंचायतों में फांक रहे धूल, 21 हजार सरकार के पास लंबित, 1677 किए गए रद्द
अमर उजाला ब्यूरो
शिमला। इंदिरा गांधी प्यारी बहना सुख-सम्मान निधि योजना के तहत जिला शिमला की 80 हजार महिलाएं 1500 रुपये का इंतजार कर रही हैं। इनके आवेदन पंचायत से लेकर सचिवालय तक में धूल फांक रहे हैं। 1500 रुपये कब मिलेंगे, इसका पता करने के लिए महिलाएं पंचायत और कल्याण कार्यालय के चक्कर काट रही हैं।
हालत यह है कि जिले की जिन 5200 महिलाओं को इस योजना के तहत पहली किस्त जारी हो चुकी है, उन्हें भी जून से दूसरी किस्त का इंतजार है। आंकड़ों पर नजर डालें तो जिला शिमला में कुल 80672 महिलाओं ने सरकार की इस योजना के तहत आवेदन कर रखा है। इनकी वेरिफिकेशन के लिए जिला कल्याण कार्यालय ने एक साल पहले इन आवेदनों को पंचायतों को भेज दिया था। ग्राम सभा से सत्यापित होने और सभी शर्तें पूरी करने के बाद ही महिलाओं को इस योजना का लाभ मिलना है। बीते एक साल में जिला की ग्राम सभाओं से महज 21095 आवेदन ही सत्यापित हो पाए। ये आवेदन अब ऑनलाइन सरकार के पास पहुंच चुके हैं। हालांकि, इन महिलाओं को भी अभी पहली किस्त का इंतजार है। वहीं, करीब 59 हजार आवेदन पंचायतों के पास ही लंबित पड़े हैं। सत्यापन के बाद कुल 1677 आवेदन रद्द किए गए हैं। जिला कल्याण अधिकारी कपिल शर्मा ने कहा कि शर्तें पूरी करने पर ही इस योजना का लाभ मिलेगा। जिले में अभी तक करीब 80 हजार आवेदन आए हैं।
जिन्हें पहली किस्त मिली, दूसरी का इंतजार
जिले में 5200 से ज्यादा महिलाओं को इस योजना के तहत पहली किस्त मिल चुकी है। हालांकि, अब दूसरी किस्त के लिए इन्हें लंबा इंतजार करना पड़ रहा है। इनमें से करीब तीन हजार महिलाओं को बीते साल तीन महीने की एकसाथ पहली किस्त मिली थी। वहीं कुपवी की करीब दो हजार महिलाओं को इस साल जून में पहली किस्त जारी की गई है। इसके बाद इस क्षेत्र में भी यह भत्ता जारी नहीं हुआ है। महिलाएं पंचायत से लेकर उपायुक्त कार्यालय पहुंचकर योजना को लेकर पूछताछ कर रही हैं लेकिन जवाब मिल रहा है कि सरकार से मंजूरी के बाद ही अगली किस्त जारी होगी।
Trending Videos
जिला शिमला की 80 हजार से ज्यादा महिलाओं को इंदिरा गांधी प्यारी बहना सुख-सम्मान निधि योजना के पैसों का इंतजार
59 हजार आवेदन पंचायतों में फांक रहे धूल, 21 हजार सरकार के पास लंबित, 1677 किए गए रद्द
अमर उजाला ब्यूरो
शिमला। इंदिरा गांधी प्यारी बहना सुख-सम्मान निधि योजना के तहत जिला शिमला की 80 हजार महिलाएं 1500 रुपये का इंतजार कर रही हैं। इनके आवेदन पंचायत से लेकर सचिवालय तक में धूल फांक रहे हैं। 1500 रुपये कब मिलेंगे, इसका पता करने के लिए महिलाएं पंचायत और कल्याण कार्यालय के चक्कर काट रही हैं।
हालत यह है कि जिले की जिन 5200 महिलाओं को इस योजना के तहत पहली किस्त जारी हो चुकी है, उन्हें भी जून से दूसरी किस्त का इंतजार है। आंकड़ों पर नजर डालें तो जिला शिमला में कुल 80672 महिलाओं ने सरकार की इस योजना के तहत आवेदन कर रखा है। इनकी वेरिफिकेशन के लिए जिला कल्याण कार्यालय ने एक साल पहले इन आवेदनों को पंचायतों को भेज दिया था। ग्राम सभा से सत्यापित होने और सभी शर्तें पूरी करने के बाद ही महिलाओं को इस योजना का लाभ मिलना है। बीते एक साल में जिला की ग्राम सभाओं से महज 21095 आवेदन ही सत्यापित हो पाए। ये आवेदन अब ऑनलाइन सरकार के पास पहुंच चुके हैं। हालांकि, इन महिलाओं को भी अभी पहली किस्त का इंतजार है। वहीं, करीब 59 हजार आवेदन पंचायतों के पास ही लंबित पड़े हैं। सत्यापन के बाद कुल 1677 आवेदन रद्द किए गए हैं। जिला कल्याण अधिकारी कपिल शर्मा ने कहा कि शर्तें पूरी करने पर ही इस योजना का लाभ मिलेगा। जिले में अभी तक करीब 80 हजार आवेदन आए हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन
जिन्हें पहली किस्त मिली, दूसरी का इंतजार
जिले में 5200 से ज्यादा महिलाओं को इस योजना के तहत पहली किस्त मिल चुकी है। हालांकि, अब दूसरी किस्त के लिए इन्हें लंबा इंतजार करना पड़ रहा है। इनमें से करीब तीन हजार महिलाओं को बीते साल तीन महीने की एकसाथ पहली किस्त मिली थी। वहीं कुपवी की करीब दो हजार महिलाओं को इस साल जून में पहली किस्त जारी की गई है। इसके बाद इस क्षेत्र में भी यह भत्ता जारी नहीं हुआ है। महिलाएं पंचायत से लेकर उपायुक्त कार्यालय पहुंचकर योजना को लेकर पूछताछ कर रही हैं लेकिन जवाब मिल रहा है कि सरकार से मंजूरी के बाद ही अगली किस्त जारी होगी।