{"_id":"69456753062c5d09f4037069","slug":"news-health-wellnese-centres-shimla-news-c-19-sml1002-649837-2025-12-19","type":"story","status":"publish","title_hn":"Shimla News: शहार में पांच में से खुला सिर्फ एक अरोग्य मंदिर वेलनेस सेंटर, पर स्वास्थ्य सुविधाएं नहीं","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Shimla News: शहार में पांच में से खुला सिर्फ एक अरोग्य मंदिर वेलनेस सेंटर, पर स्वास्थ्य सुविधाएं नहीं
विज्ञापन
विज्ञापन
रूल्दू भट़्ठा वार्ड के कुफटाधार में खुले केंद्र में न कोई स्टाफ, न दवाएं, दो दिन आता है एक चिकित्सक
अमर उजाला ब्यूरो
शिमला। केंद्र सरकार के राष्ट्रीय हेल्थ मिशन के तहत राजधानी शिमला के नगर निगम क्षेत्र में खुलने वाले पांच आरोग्य मंदिर/वेलनेस सेंटर में से अब तक सिर्फ कुफ्टाधार में ही एक सेंटर खुला है, उसमें भी स्थानीय लोगों को स्वास्थ्य सेवाएं नहीं मिल रही हैं। सप्ताह में दो दिन प्रतिनियुक्ति पर एक चिकित्सक आता है, लेकिन सेंटर में न दवाएं हैं, न सहयोगी स्टाफ इस कारण केंद्र में लोगों को इस सेंटर का कोई लाभ नहीं मिल रहा है। निजी भवन में किराये के कमरों में खुले इस सेंटर में न तो कोई बोर्ड लगा है, न ही जनता को इसकी सूचना है। सेंटर को एनएचएम से स्टाफ भी नहीं मिला है। प्रतिनियुक्ति पर को दो दिन के लिए राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम के तहत चिकित्सक की व्यवस्था की गई है।
संजौली और ढली वार्ड में खुलने वाले वेलनेस सेंटरों के लिए नगर निगम ने किराये के कमरे उपलब्ध करवा दिए हैं, लेकिन संजौली सेंटर को ही एनएचएम से स्टाफ मिला है। इससे उम्मीद है कि संजौली में जल्द केंद्र में सेवाएं शुरू हो जाएंगी। ढली में सेंटर के लिए मिले कमरों को तैयार किया जा रहा है, यहां के लिए स्टाफ की व्यवस्था नहीं हो पाई है। समरहिल वार्ड में दान में दिए गए भवन को सेंटर के काबिल बनाने के लिए अभी कार्य शुरू किया जाना है। स्वास्थ्य विभाग इस कार्य को लोक निर्माण विभाग से करवाएगा, उसके बाद ही सेंटर अस्तित्व में आ पाएगा। उधर, भराड़ी वार्ड में अभी किराये के कमरों की तलाश स्थानीय पार्षद के साथ स्वास्थ्य विभाग कर रहा है। उसके बाद नेशनल हेल्थ मिशन से स्टाफ मिलेगा, तभी सुविधा शुरू हो सकेगी। इससे जाहिर है शहर की जनता को इन पांच केंद्रों में स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ लेने के लिए अभी इंतजार करना पड़ेगा।
वेलनेस सेंटर में होगी एनएचएम से एक चिकित्सक व तीन अन्य कर्मचारियों की नियुक्ति
शहर में खोले जा रहे इन पांच वेलनेस सेंटर में स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान करने को नेशनल हेल्थ मिशन की ओर से एक चिकित्सक, एक फार्मासिस्ट, एक एएनएम और एक चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी मिलेंगे। इसके बाद ही इन केंद्रों में सेवाएं शुरू हो सकेंगी। संजौली के लिए ही एनएचएम से स्टाफ मिल पाया है।
संजौली वेलनेस सेंटर में जल्द शुरू होगी स्वास्थ्य सेवाएं : सीएमओ
जिला शिमला के मुख्य चिकित्सा अधिकारी डाॅ. यशपाल रांटा ने माना कि पांच में से चार सेंटर के लिए किराये पर कमरों की व्यवस्था हो चुकी है। संजौली और ढली में सेंटर खोलने का कार्य चल रहा है। अभी तक संजौली को ही एनएचएम से स्टाफ मिला है, जिसे जल्द शुरू करने का प्रयास है। भट्ठाकुफर में चिकित्सक की वैकल्पिक व्यवस्था की गई है। यहां के लिए भी चार लोगों का स्टाफ मिलना है। अन्य तीन सेंटर में से दो को खोलने के लिए कार्य चल रहा है, एक के लिए किराये पर कमरों की तलाश की जा रही है।
वेलनेस सेंटरों को शुरू कर सुविधाएं नहीं दे पा रही सरकार
रूल्दूभट्ठा वार्ड नंबर दो नगर निगम शिमला की पार्षद सरोज ठाकुर ने कहा कि केंद्र सरकार की पीएम आयुष्मान भारत इंफ्रास्ट्रक्चर मिशन के तहत बजट, स्टाफ की व्यवस्था होने के बावजूद प्रदेश सरकार और स्वास्थ्य विभाग शहर में पांच वेलनेस सेंटरों को खोलकर स्थानीय लोगों को स्वास्थ्य सेवाएं शुरू नहींं कर पा रहे हैं। रूल्दूभट्ठा के कुफटाधार में जो केंद्र खोला है, उसमें दो दिन के लिए एक चिकित्सक की ड्यूटी लगाकर खानापूर्ति की गई है। इस योजना का उद्देश्य लोगों को घरद्वार स्वास्थ्य सेवाएं देना और प्रशिक्षण प्राप्त योग्य लोगों को सेंटर में भर्ती कर रोजगार देना है। विभाग इन केंद्रों को खोलने में रुचि ही नहीं दिखा रहा है जिससे जनता को लाभ नहीं हो रहा है।
जिले में जुब्ब्ल में खुले वेलनेस सेंटर का मिल रहा लोगों को लाभ
जिला शिमला में जुब्बल में खोले गए वेलनेस सेंटर का ही वहां के लोगों को सही मायने में लाभ मिल पा रहा है, वहां एनएचएम से पूरा स्टाफ, दवाएं और अन्य सुविधाएं उपलब्ध हैं, जिससे लोगों को प्राथमिक उपचार करवाने की सुविधा मिल रही है।
Trending Videos
अमर उजाला ब्यूरो
शिमला। केंद्र सरकार के राष्ट्रीय हेल्थ मिशन के तहत राजधानी शिमला के नगर निगम क्षेत्र में खुलने वाले पांच आरोग्य मंदिर/वेलनेस सेंटर में से अब तक सिर्फ कुफ्टाधार में ही एक सेंटर खुला है, उसमें भी स्थानीय लोगों को स्वास्थ्य सेवाएं नहीं मिल रही हैं। सप्ताह में दो दिन प्रतिनियुक्ति पर एक चिकित्सक आता है, लेकिन सेंटर में न दवाएं हैं, न सहयोगी स्टाफ इस कारण केंद्र में लोगों को इस सेंटर का कोई लाभ नहीं मिल रहा है। निजी भवन में किराये के कमरों में खुले इस सेंटर में न तो कोई बोर्ड लगा है, न ही जनता को इसकी सूचना है। सेंटर को एनएचएम से स्टाफ भी नहीं मिला है। प्रतिनियुक्ति पर को दो दिन के लिए राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम के तहत चिकित्सक की व्यवस्था की गई है।
संजौली और ढली वार्ड में खुलने वाले वेलनेस सेंटरों के लिए नगर निगम ने किराये के कमरे उपलब्ध करवा दिए हैं, लेकिन संजौली सेंटर को ही एनएचएम से स्टाफ मिला है। इससे उम्मीद है कि संजौली में जल्द केंद्र में सेवाएं शुरू हो जाएंगी। ढली में सेंटर के लिए मिले कमरों को तैयार किया जा रहा है, यहां के लिए स्टाफ की व्यवस्था नहीं हो पाई है। समरहिल वार्ड में दान में दिए गए भवन को सेंटर के काबिल बनाने के लिए अभी कार्य शुरू किया जाना है। स्वास्थ्य विभाग इस कार्य को लोक निर्माण विभाग से करवाएगा, उसके बाद ही सेंटर अस्तित्व में आ पाएगा। उधर, भराड़ी वार्ड में अभी किराये के कमरों की तलाश स्थानीय पार्षद के साथ स्वास्थ्य विभाग कर रहा है। उसके बाद नेशनल हेल्थ मिशन से स्टाफ मिलेगा, तभी सुविधा शुरू हो सकेगी। इससे जाहिर है शहर की जनता को इन पांच केंद्रों में स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ लेने के लिए अभी इंतजार करना पड़ेगा।
विज्ञापन
विज्ञापन
वेलनेस सेंटर में होगी एनएचएम से एक चिकित्सक व तीन अन्य कर्मचारियों की नियुक्ति
शहर में खोले जा रहे इन पांच वेलनेस सेंटर में स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान करने को नेशनल हेल्थ मिशन की ओर से एक चिकित्सक, एक फार्मासिस्ट, एक एएनएम और एक चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी मिलेंगे। इसके बाद ही इन केंद्रों में सेवाएं शुरू हो सकेंगी। संजौली के लिए ही एनएचएम से स्टाफ मिल पाया है।
संजौली वेलनेस सेंटर में जल्द शुरू होगी स्वास्थ्य सेवाएं : सीएमओ
जिला शिमला के मुख्य चिकित्सा अधिकारी डाॅ. यशपाल रांटा ने माना कि पांच में से चार सेंटर के लिए किराये पर कमरों की व्यवस्था हो चुकी है। संजौली और ढली में सेंटर खोलने का कार्य चल रहा है। अभी तक संजौली को ही एनएचएम से स्टाफ मिला है, जिसे जल्द शुरू करने का प्रयास है। भट्ठाकुफर में चिकित्सक की वैकल्पिक व्यवस्था की गई है। यहां के लिए भी चार लोगों का स्टाफ मिलना है। अन्य तीन सेंटर में से दो को खोलने के लिए कार्य चल रहा है, एक के लिए किराये पर कमरों की तलाश की जा रही है।
वेलनेस सेंटरों को शुरू कर सुविधाएं नहीं दे पा रही सरकार
रूल्दूभट्ठा वार्ड नंबर दो नगर निगम शिमला की पार्षद सरोज ठाकुर ने कहा कि केंद्र सरकार की पीएम आयुष्मान भारत इंफ्रास्ट्रक्चर मिशन के तहत बजट, स्टाफ की व्यवस्था होने के बावजूद प्रदेश सरकार और स्वास्थ्य विभाग शहर में पांच वेलनेस सेंटरों को खोलकर स्थानीय लोगों को स्वास्थ्य सेवाएं शुरू नहींं कर पा रहे हैं। रूल्दूभट्ठा के कुफटाधार में जो केंद्र खोला है, उसमें दो दिन के लिए एक चिकित्सक की ड्यूटी लगाकर खानापूर्ति की गई है। इस योजना का उद्देश्य लोगों को घरद्वार स्वास्थ्य सेवाएं देना और प्रशिक्षण प्राप्त योग्य लोगों को सेंटर में भर्ती कर रोजगार देना है। विभाग इन केंद्रों को खोलने में रुचि ही नहीं दिखा रहा है जिससे जनता को लाभ नहीं हो रहा है।
जिले में जुब्ब्ल में खुले वेलनेस सेंटर का मिल रहा लोगों को लाभ
जिला शिमला में जुब्बल में खोले गए वेलनेस सेंटर का ही वहां के लोगों को सही मायने में लाभ मिल पा रहा है, वहां एनएचएम से पूरा स्टाफ, दवाएं और अन्य सुविधाएं उपलब्ध हैं, जिससे लोगों को प्राथमिक उपचार करवाने की सुविधा मिल रही है।