{"_id":"61aced2e4335ac7bff3c0f8a","slug":"bjp-zila-mahamantri-ranvir-nikka-announced-to-contest-2022-himachal-vidhan-sabha-election","type":"story","status":"publish","title_hn":"जिला महामंत्री निक्का बोले- भाजपा ने टिकट नहीं दिया तो आजाद लड़ूंगा विस चुनाव","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
जिला महामंत्री निक्का बोले- भाजपा ने टिकट नहीं दिया तो आजाद लड़ूंगा विस चुनाव
संवाद न्यूज एजेंसी, कंडवाल (कांगड़ा)
Published by: अरविन्द ठाकुर
Updated Sun, 05 Dec 2021 10:19 PM IST
विज्ञापन
सार
भाजपा जिला महामंत्री रणवीर सिंह निक्का ने कहा कि यदि कार्यकर्ता और जनता आने वाले चुनाव में उनका साथ दे और चुनाव जीता कर विधायक बनाएं तो नूरपुर के विकास में कोई कमी नहीं रखेंगे। युवाओं को रोजगार उपलब्ध करवाने के लिए हर साल एक बड़ा प्रोजेक्ट लगाएंगे।

भाजपा जिला महामंत्री रणवीर सिंह निक्का
- फोटो : अमर उजाला
विस्तार
विधानसभा क्षेत्र नूरपुर से भाजपा टिकट देगी तो पार्टी से चुनाव लड़ूंगा। अगर पार्टी से टिकट नहीं मिला तो आजाद प्रत्याशी के तौर पर 2022 में नूरपुर क्षेत्र से चुनाव लड़ूगा। यह एलान रविवार को भाजपा जिला महामंत्री रणवीर सिंह निक्का ने कंडवाल में कार्यकर्ता स्वाभिमान सम्मेलन के दौरान किया। रणवीर सिंह निक्का ने सम्मेलन के दौरान कार्यकर्ताओं के जोश की सराहना करते हुए कहा कि वह 2022 में चुनाव लड़ेंगे।
विज्ञापन

Trending Videos
निक्का ने कहा कि पिछले 50 सालों से नूरपुर के लोग पिस रहे हैं। नूरपुर के नेता न तो रोजगार मुहैया करवा सके और न ही शिक्षा और स्वास्थ्य सुविधाएं दे सके हैं। उन्होंने कहा कि पिछले कई सालों से यह प्रचलन बन गया है कि चुनाव के 5वें साल शिलान्यास और उद्घाटन कर जनता को मूर्ख बनाया जाता है।
विज्ञापन
विज्ञापन
उन्होंने कहा कि 2022 में यह प्रचलन बदलना होगा। निक्का ने कहा कि यदि कार्यकर्ता और जनता आने वाले चुनाव में उनका साथ दे और चुनाव जीता कर विधायक बनाएं तो नूरपुर के विकास में कोई कमी नहीं रखेंगे। युवाओं को रोजगार उपलब्ध करवाने के लिए हर साल एक बड़ा प्रोजेक्ट लगाएंगे।