सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Himachal Pradesh ›   Shimla News ›   a person hit many people with his car in a marriage party at barotiwala.

नशे में धुत युवक का कोहराम, शादी में नाच रहे लोगों पर चढ़ा दी गाड़ी

ब्यूरो/अमर उजाला, पांवटा साहिब (सिरमौर) Updated Mon, 18 Apr 2016 09:59 AM IST
विज्ञापन
a person hit many people with his car in a marriage party at barotiwala.
युवक नशे में धुत होकर वाहन लेकर आया और शादी की रस्म निभा रहे लोगों के ऊपर वाहन चढ़ा दिया। - फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन

हिमाचल के पांवटा शहर के समीप गांव बरोटीवाला गांव में एक शादी समारोह में नशे में धुत एक युवक ने नाचते-गाते महिलाओं और अन्य लोगों पर वाहन चढ़ाकर घायल कर दिया। इस दौरान चार-पांच बाइक भी तोड़ दिए गए हैं।

Trending Videos


जानकारी के अनुसार स्थानीय युवक गुरजीत सिंह 24 की शादी की रस्म जिसे स्थानीय भाषा में जागो कहते हैं को महिलाएं पूरी कर रही थीं। इसी दौरान गुरजीत सिंह का पड़ोसी युवक महेंद्र सिंह नशे में धुत होकर वाहन लेकर आया और शादी की रस्म निभा रहे लोगों के ऊपर वाहन चढ़ा दिया।
विज्ञापन
विज्ञापन


इसमें काफी संख्या में महिलाएं और पुरष व बच्चे घायल हो गए हैं। इनमें जगीर सिंह (70 वर्ष) सर्वजीत सिंह (30 वर्ष)हरजोत सिंह (18वर्ष) सुरजीत कौर(55वर्ष) पथिक(40वर्ष)बलवंत कौर(24वर्ष) नंदकौर(80वर्ष) परमजीत कौर(55वर्ष) सबीता सैणी(22वर्ष) नवनीत कौर(18 वर्ष) बलप्रीत(12वर्ष)समेत कई अन्य शामिल हैं।

ऊषा रानी ने बताया कि जिस समय हादसा हुआ तो सभी लोग गाते और नाचते हुए जागो की रस्म पूरी कर रहे थे। एसएचओ लायकराम सिसौदिया ने पुष्टि की। एसएचओं ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है। सभी घायलों का स्थानीय अस्पताल में उपचार चल रहा है।

मानसिक रोगी ने 5 वर्षीय बालक को ढांक में फेंका

a person hit many people with his car in a marriage party at barotiwala.
गंभीर रुप से घायल बालक को आगामी उपचार के लिए शिमला आईजीएमसी भेज दिया गया है। - फोटो : फाइल फोटो

उधर, सिरमौर के शिलाई उप मंडल की ग्राम पंचायत ग्वाली में एक मानसिक रोगी ने मां व बेटे को गंभीर रुप से घायल कर दिया। पहले 5 वर्षीय अनुज को लेंटर पर पटकने के बाद, ढांक की तरफ फेंक दिया, फिर मौके पर बच्चे को उठाने पहुंची मां सुनीता को पत्थर मार कर घायल कर दिया।

गंभीर रुप से घायल बालक को आगामी उपचार के लिए शिमला आईजीएमसी भेज दिया गया है। मिली जानकारी अनुसार रामिया राम घर के साथ ही अपने भतीजे व बच्चों के साथ खेल रहा था। अचानक अपने भतीजे को लेंटर पर पटकने लगा। फिर 5 वर्षीय भतीजे अनुज को उठा कर लेंटर से बाहर ढांक की तरफ फेंक दिया।

इससे बच्चे को मुंह व सिर पर गंभीर चोटें आई हैं। बच्चे को पीटने के बाद बाहर फेंकते देख बच्चे की मां दूर से मौके की तरफ दौड़ कर पहुंच गई। मानसिक रोगी ने बच्चे को लेंटर से बाहर फेंकने के बाद, मौके पर बच्चे को उठाने पहुंची मां पर भी एक बड़ा पत्थर दे मारा जिससे मां व बच्चा घायल हो गए।

दोनों को अस्पताल पहुंचाया गया। अस्पताल से गंभीर रुप से घायल बच्चे को प्राथमिक उपचार के बाद शिमला आईजीएमसी रेफर कर दिया गया है। उधर, ग्राम पंचायत प्रधान ग्वाली शांति देवी ने मामले की पुष्टि की है।

विज्ञापन
विज्ञापन
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें हर राज्य और शहर से जुड़ी क्राइम समाचार की
ब्रेकिंग अपडेट।
 
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed