{"_id":"66954367bdfd17cd000eef6f","slug":"gold-smuggling-from-china-two-people-arrested-from-palampur-itbp-had-seized-108-kg-gold-in-leh-2024-07-15","type":"story","status":"publish","title_hn":"Gold Smuggling From China: दो लोग पालमपुर से गिरफ्तार, ITBP ने लेह में पकड़ा था 108 किलो सोना","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Gold Smuggling From China: दो लोग पालमपुर से गिरफ्तार, ITBP ने लेह में पकड़ा था 108 किलो सोना
संवाद न्यूज एजेंसी, धर्मशाला
Published by: अंकेश डोगरा
Updated Mon, 15 Jul 2024 09:12 PM IST
विज्ञापन
सार
डीआरआई की टीम ने कांगड़ा जिला के पालमपुर से दो लोगों को गिरफ्तार किया है। मामला लेह में भारत-चीन सीमा के पास गत दिनों तीन लोगों से पकड़े गए 108 किलो सोने से जुड़ा है।

सांकेतिक तस्वीर
- फोटो : अमर उजाला
विस्तार
लेह में भारत-चीन सीमा के पास गत दिनों तीन लोगों से पकड़े गए 108 किलो सोने के मामले में राजस्व सतर्कता निदेशालय (डीआरआई) की टीम ने कांगड़ा जिला के पालमपुर से दो लोगों को गिरफ्तार किया है। तीन दिन पहले गिरफ्तार किए गए दोनों आरोपी तिब्बत मूल के हैं। आरोपियों की पहचान तेंजिन निवासी लेह और तेंदु तशी निवासी दिल्ली के रूप में हुई है। ये दोनों पालमपुर के एक होटल में ठहरे हुए थे।
विज्ञापन

Trending Videos
सूत्रों के अनुसार दोनों आरोपी तस्करी कर लाए जाने वाले सोने को कांगड़ा के कारोबारियों को बेचने को लेकर डील कर रहे थे। ये दोनों इसी साल कांगड़ा के एक होटल में भी ठहर चुके हैं। डीआरआई की टीम को जैसे ही इनकी पालमपुर में ठहरने की सूचना मिली तो टीम ने मौके पर पहुंचकर उन्हें गिरफ्तार कर लिया और अपने साथ दिल्ली ले गई।
विज्ञापन
विज्ञापन
गौर हो कि भारत-तिब्बत सीमा पुलिस ने भारत-चीन सीमा के पास 10 जुलाई को 108 किलोग्राम सोना पकड़ा था। सोने के साथ तस्करों त्सेरिंग चंबा और स्टैनजिन को गिरफ्तार किया था। आरोपी इस सोने को कांगड़ा लाने वाले थे। यहीं इस सोने की डील होनी थी।