{"_id":"686cf982365b306bc40ade8d","slug":"video-training-camp-started-for-all-booth-level-officers-of-rampur-assembly-constituency-2025-07-08","type":"video","status":"publish","title_hn":"Rampur: रामपुर विधानसभा क्षेत्र के बूथ लेवल अधिकारियों के लिए प्रशिक्षण शिविर शुरू","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Rampur: रामपुर विधानसभा क्षेत्र के बूथ लेवल अधिकारियों के लिए प्रशिक्षण शिविर शुरू
शिमला ब्यूरो
Updated Tue, 08 Jul 2025 04:27 PM IST
Link Copied
इस वर्ष के अंत में पंचायतीराज चुनाव आयोजित होने हैं और चुनाव में अधिक से अधिक मतदाताओं की भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए राष्ट्रीय स्तर पर बीएलओ के लिए प्रशिक्षण कार्यक्रम चलाए जा रहे हैं। इसी के तहत रामपुर विधानसभा क्षेत्र के सभी बूथ लेवल अधिकारियों के लिए मंगलवार से तीन दिवसीय प्रशिक्षण शिविर शुरू हुआ। शिविर में चुनाव कर्मियों को चुनाव में उनकी भूमिका और जिम्मेदारियों बारे प्रशिक्षण दिया जा रहा है। वहीं ननखड़ी के विभिन्न इलाकों में भी मंगलवार को चुनाव कर्मियों को प्रशिक्षित किया गया। निर्वाचन रजिस्ट्रेशन अधिकारी एवं एसडीएम रामपुरए हर्ष अमरेंद्र सिंह ने बताया कि 66-रामपुर विधानसभा क्षेत्र के बूथ लेवल अधिकारियों (बीएलओ) को राष्ट्रीय प्रशिक्षण कार्यक्रम के तहत 8 से 11 जुलाई तक प्रशिक्षण दिया जा रहा है। 8 जुलाई को बूथ संख्या 1 से 50 तक के बीएलओ और 5 बीएलओ सुपरवाइजर, 9 जुलाई को बूथ संख्या 51 से 100 तक के बीएलओ और 5 बीएलओ सुपरवाइजर, 10 जुलाई को बूथ संख्या 101 से 156 तक के बीएलओ और 6 बीएलओ सुपरवाइजर को प्रशिक्षण दिया जाएगा। उन्होंने बताया कि इस प्रशिक्षण का उद्देश्य बीएलओ को जन प्रतिनिधित्व अधिनियमए 1950 तथा मतदाता पंजीकरण नियमए 1960 सहित आयोग की ओर से समय-समय पर जारी निर्देशों के अनुरूप उनकी भूमिका और जिम्मेदारियों से अवगत कराना है। यह प्रशिक्षण लोकेंद्र सिंह (नायब तहसीलदार, इलेक्शन शिमला) एवं इलेक्शन कानूनगो द्वारा प्रदान किया जा रहा है।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।