दमोह जिले के बटियागढ़ तहसील में आने वाली ग्राम पंचायत बिलोनी के जमडेरा गांव के लोग कीचड़ भरे रास्ते से गुजरने मजबूर हैं। यहां घुटनों तक भरे दलदल से ग्रामीणों को आवागमन करना पड़ रहा है। करीब 300 की आबादी वाली बस्ती में आज तक पक्की सड़क का निर्माण नहीं किया गया। सबसे बड़ी परेशानी की बात यह है कि एंबुलेंस भी गांव के अंदर नहीं आ सकती। इस स्थिति में गर्भवती महिलाओं और बीमार लोगों को अधिक परेशानी उठानी पड़ रही है।
ये भी पढ़ें- तेज बारिश ने मचाई तबाही, बह गया पुल का हिस्सा, झलोन-सर्रा मार्ग का पुल भी हुआ क्षतिग्रस्त
ग्रामीणों ने कलेक्टर से एक बार उनके गांव आने की गुहार लगाई है। यहां गर्मी और ठंड के मौसम में तो सब ठीक रहता है, लेकिन बारिश शुरू होते ही यहां सड़क पर पानी भर जाता है और कीचड़ होने से दलदल जैसे हालात निर्मित हो जाते हैं। आवागमन करने, बच्चों को स्कूल जाने और सभी लोगों को इसी कीचड़ में से होकर निकलना पड़ता है। करीब चार किलोमीटर लंबे इस रास्ते में हर जगह कीचड़ ही कीचड़ है। गांव में इस समय सबसे बड़ी परेशानी उन सात गर्भवती महिलाओं की है जिनके प्रसव का समय नजदीक आ चुका है। गांव की महिलाओं और पुरुषों को इस बात की चिंता है कि इमरजेंसी में गांव में एंबुलेंस भी नहीं आती, ऐसे में पहले भी बीमार और गर्भवती महिलाओं को खाट पर रखकर इसी कीचड़ से होकर ले जाना पड़ा है। ग्रामीण रेखा रानी, गेंदा बाई, बाबूलाल पटेल ने बताया किि उन्होंने गांव में पिछले 50 साल में कभी सड़क नहीं देखी। उसके पहले यदि बनी हो तो उन्हें नहीं पता।
ये भी पढ़ें- भाजपा की पूर्व विधायक से पति ने मांगा भरण-पोषण, कोर्ट में की 25 हजार हर महीने देने की मांग
ग्रामीणों का यह भी कहना है कि पंचायत में कई बार आवेदन दिए हैं, शिकायत भी की है, लेकिन कोई सड़क निर्माण नहीं करा रहा। अब कलेक्टर से उम्मीद है कि वह यहां की सड़क बनवा देंगे। इस मामले में बटियागढ़ जनपद पंचायत सीईओ अश्विनी कुमार सिंह का कहना है कि अभी वैकल्पिक व्यवस्था करते हैं, बाकी बारिश के बाद सड़क निर्माण कराया जाएगा।