Hindi News
›
Video
›
Madhya Pradesh
›
Due to heavy rains, waterlogging occurred in the school and police had to be called for help
{"_id":"686c856005fa280a2504f45e","slug":"due-to-heavy-rains-waterlogging-occurred-in-the-school-and-police-had-to-be-called-for-help-sagar-news-c-1-1-noi1338-3144015-2025-07-08","type":"video","status":"publish","title_hn":"MP News: सागर जिले में भारी बारिश से स्कूल में जलभराव तो मदद को बुलानी पड़ी पुलिस, पढ़ने आए 150 बच्चे फंसे थे","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
MP News: सागर जिले में भारी बारिश से स्कूल में जलभराव तो मदद को बुलानी पड़ी पुलिस, पढ़ने आए 150 बच्चे फंसे थे
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, सागर Published by: सागर ब्यूरो Updated Tue, 08 Jul 2025 09:01 AM IST
सागर जिले में बीते कुछ दिनों से बारिश का सिलसिला लगातार जारी रहने से अब जिले के निचले इलाकों में जलभराव जैसी समस्याएं सामने आने लगी हैं। सोमवार को हुई बारिश से बीना तहसील क्षेत्र के ग्राम लहरावदा हाईस्कूल में भारी बारिश के चलते इतना जलभराव हो गया कि स्कूल आए 150 बच्चे स्कूल में ही फंस कर रह गए। तब उनकी मदद के लिए पुलिस बुलानी पड़ी।
जिले के भांनगड़ थाना क्षेत्र अंतर्गत लहरावदा हाई स्कूल प्रांगण में बारिश के चलते पानी भर गया। वह भी इतना की मदद के लिए भानगढ़ थाने से पुलिस बुलाने पड़ी। स्कूल मे करीब डेढ़ सौ विद्यार्थी व स्टाफ मौजूद था। जानकारी अनुसार क्षेत्र में लगातार हो रही बारिश के चलते शासकीय हाई स्कूल प्रांगण में स्कूल के चारों ओर पानी भर गया। जिसे से स्कूल में बड़ी संख्या में विद्यार्थी एवं स्टाफ फंस गया। मदद के लिए पुलिस बुलानी पड़ी।सूचना मिलते ही भानगढ़ थानाप्रभारी सतेंद्र भदौरिया, एएसआई जगमोहन, आरक्षक प्रवीण भदोरिया एवं आरक्षक योगी शर्मा मौके पर पहुंच गए। और पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से ट्रैक्टर ट्रॉली लगाकर बच्चों और शिक्षकों को सुरक्षित बाहर निकाला।
भानगढ़ थाना प्रभारी सत्येंद्र भदोरिया ने बताया कि मामले की गंभीरता को देखते हुए तत्काल मौके पर पहुंचे और करीब आधे घंटे की मशक्कत के बाद सभी को सुरक्षित निकाला गया है। ग्रामीणों का कहना है कि स्कूल परिसर में पानी निकासी की व्यवस्था नहीं है जिसकी वजह से पानी भराव की स्थिति बन जाती है। लेकिन शिकायतों के बाद भी स्थाई निराकरण नहीं किया गया।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।