सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Himachal Pradesh ›   Himachal Landslide: Father came to wake him up... daughter said nothing will happen, buried the next moment

Himachal Landslide: जगाने आया था पिता... बेटी ने कहा कुछ नहीं होगा, अगले ही पल दफन

देवेंद्र गुप्ता, संवाद न्यूज एजेंसी, सुंदरनगर (मंडी)। Published by: Krishan Singh Updated Wed, 17 Sep 2025 09:55 AM IST
विज्ञापन
सार

प्राकृतिक आपदा के क्रूर पंजों ने मंडी जिले की हाड़ाबोई पंचायत के बरागता गांव निवासी खूब राम की जिंदगी में दुखों का पहाड़ गिरा दिया।

Himachal Landslide: Father came to wake him up... daughter said nothing will happen, buried the next moment
घटनास्थल पर जांच करती पुलिस की टीम। - फोटो : संवाद
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

हिमाचल प्रदेश में मानसून कहर बरपा रहा है और लोगों को जिंदगी भर के जख्म दे गया है। प्राकृतिक आपदा के क्रूर पंजों ने मंडी जिले की हाड़ाबोई पंचायत के बरागता गांव निवासी खूब राम की जिंदगी में दुखों का पहाड़ गिरा दिया। इकलौती बेटी के साथ नाती और भाभी की मौत हो गई, जबकि खुद और पत्नी अस्पताल में भर्ती हैं। आठ महीने के बेटे भीष्म के साथ बेटी कमला मायके आई थी। उससे मिलने कमला की ताई तांगु देवी भी आई। तांगु देवी का घर खूब राम के घर से थोड़ी दूर है। शाम को खाने के बाद एक कमरे में कमला अपने बेटे और ताई के साथ सो गई जबकि दूसरे कमरे में खूब राम और उसकी पत्नी दर्शना देवी सो गए।है। 

loader
Trending Videos

रात को मूसलाधार बारिश हो रही थी। आशंका के चलते रात दो बजे खूब राम और उसकी पत्नी बेटी-भाभी को जगाने लगे। बेटी ने कहा कि कुछ नहीं होगा और फिर सो गए। थोड़ी ही देर में ऊपर से मलबा आया और घर को बहाकर ले गया। खूब राम और उसकी पत्नी तो बच गए लेकिन बेटी, नाती और भाभी मलबे में दब गए। उनकी मौत होने पर तीन परिवारों पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है। खूब राम की एक ही बेटी थी जबकि तांगु देवी के तीन बेटे हैं जो अनाथ हो गए। तांगु देवी के पति जय सिंह की कुछ समय पहले मौत हो गई है। सुंदरनगर के विधायक राकेश जम्वाल और पूर्व विधायक सुंदरनगर सोहन लाल ठाकुर ने हादसे पर दुख जताया

विज्ञापन
विज्ञापन

पिता के बाद अब मां भी छोड़ गईं
हाड़ाबोई गांव में तांगु देवी का बड़ा बेटा ओमप्रकाश रहता है। उसको जब हादसे के थोड़ी देर बाद गांव से फोन आया तो आनन फानन में वह वहां पहुंच गया। तब तक उसकी मां चल बसी थी। कुछ अरसा पहले ही पिता जय सिंह की भी मौत हो गई है। शवों को पोस्टमार्टम के लिए सुन्नी अस्पताल लाया गया। ताई और भतीजी के शव को पोस्टमार्टम के बाद तत्तापानी में अंतिम संस्कार किया। भीष्म के शव को भी कुछ दूरी पर दफना दिया गया। खूब राम और उसकी पत्नी को सुन्नी अस्पताल से शिमला रेफर कर दिया है।

खुब राम और उसका परिवार हुआ बेघर
स्थानीय निवासी शेर सिंह ने बताया कि इस हादसे के बाद खूब राम पूरी तरह से बेघर हो गया। उसका घर और जमीन पूरी मलबे में चली गई। उसकी भाभी तांगु देवी का घर भी खतरे की चपेट में है। अगर वह गिर गया तो तांगु देवी के बच्चे अनाथ होने के बाद बेघर हो जाएंगे।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed