{"_id":"658eba5d5d4281069a0213ea","slug":"himachal-news-tourist-flocking-to-shimla-60-percent-room-book-in-hotels-2023-12-29","type":"story","status":"publish","title_hn":"Himachal: हजारों सैलानियों ने किया शिमला का रुख, होटलों में 60 फीसदी तक कमरे बुक","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Himachal: हजारों सैलानियों ने किया शिमला का रुख, होटलों में 60 फीसदी तक कमरे बुक
संवाद न्यूज एजेंसी, शिमला
Published by: अरविन्द ठाकुर
Updated Fri, 29 Dec 2023 05:54 PM IST
सार
होटलों में न्यू ईयर की पार्टियों के लिए खास इंतजाम किए हैं। बर्फबारी की उम्मीद में नए साल का स्वागत करने के लिए लाखों की संख्या में पर्यटक हिमाचल आ चुके हैं।
विज्ञापन
रिज मैदान पर उमड़ी पर्यटकों की भीड़।
- फोटो : संवाद
विज्ञापन
विस्तार
बर्फबारी की उम्मीद में हजारों सैलानी नए साल मनाने के लिए शिमला पहुंचना शुरू हो गए हैं। मौसम विभाग के हिमपात के पूर्वानुमान के बाद शहर के होटलों में बुकिंग बढ़ गई है। होटलों में 60 फीसदी कमरे बुक हो चुके हैं। होटल कारोबारियों ने शनिवार तक सौ फीसदी कमरे बुक होने की उम्मीद जताई है। नए साल का जश्न मनाने के लिए शुक्रवार को भी भारी संख्या में सैलानी शिमला पहुंचे।
Trending Videos
होटलों में कमरों की एडवांस बुकिंग के बाद सैलानियों की गाड़ियों की पार्किंग के लिए कड़ी मशक्कत करनी पड़ी। शहर के बीचोंबीच स्थित होने के कारण लिफ्ट कार पार्किंग में गाड़ी पार्क करने के लिए सबसे अधिक जद्दोजहद करनी पड़ी। सैलानियों ने शुक्रवार को रिज मैदान पर आयोजित विंटर कार्निवल में भी खूब मस्ती की। इस दौरान लोग फोटोग्राफी करते भी नजर आए। कई सैलानियों को एडवांस बुकिंग के लिए कमरे मिलना बंद हो गए हैं। सैलानियों को शहर के बाहर जाकर होटलों में बुकिंग करवानी पड़ रही है।
विज्ञापन
विज्ञापन
होटलों में न्यू ईयर की पार्टियों के लिए खास इंतजाम किए हैं। बर्फबारी की उम्मीद में नए साल का स्वागत करने के लिए लाखों की संख्या में पर्यटक हिमाचल आ चुके हैं। मौसम विभाग ने 30 दिसंबर से तीन जनवरी तक पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने से ऊंचे क्षेत्रों में हिमपात तथा निचले क्षेत्रों में बारिश की संभावना जताई है। ऐसे में पर्यटकों को नए साल पर बर्फबारी का तोहफा मिल सकता है।
क्रिसमस के दिन भी भारी संख्या में पर्यटक शिमला पहुंचे थे जबकि नए साल के जश्न के लिए इससे भी ज्यादा पर्यटकों के पहुंचने की उम्मीद है। शिमला पुलिस ने ट्रैफिक और सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम किए हैं। होटल एंड रेस्टोरेंट एसोसिएशन के उपाध्यक्ष प्रिंस कुकरेजा ने बताया कि नए साल के लिए शुक्रवार तक होटलों में 60 फीसदी कमरों की एडवांस में बुकिंग हो चुकी है, शनिवार तक बुकिंग बढ़ने की उम्मीद है।