सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Himachal Pradesh ›   Shimla News ›   HP Politics: Trilok Jamwal said if the Congress govt has not achieved anything in three years then why celebra

HP Politics: त्रिलोक जमवाल बोले- कांग्रेस सरकार की तीन साल में कोई उपलब्धि ही नहीं तो जश्न किस बात का

अमर उजाला ब्यूरो, शिमला। Published by: Krishan Singh Updated Thu, 13 Nov 2025 04:07 PM IST
सार

 प्रदेश वरिष्ठ प्रवक्ता एवं विधायक त्रिलोक जमवाल ने कहा कि कांग्रेस सरकार की कोई उपलब्धि ही नहीं है तो जश्न किस बात का। 

विज्ञापन
HP Politics: Trilok Jamwal said if the Congress govt has not achieved anything in three years then why celebra
भाजपा प्रदेश वरिष्ठ प्रवक्ता एवं विधायक त्रिलोक जमवाल। - फोटो : संवाद
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

भाजपा प्रदेश वरिष्ठ प्रवक्ता एवं विधायक त्रिलोक जमवाल ने कहा कि कांग्रेस सरकार की कोई उपलब्धि ही नहीं है तो जश्न किस बात का। हर वर्ष केवल मात्र वर्तमान सरकार जनता को परेशान करने व आर्थिक बोझ डालने का जश्न मनाती है।  उन्होंने कहा कि तीन साल में कांग्रेस सरकार के कार्यकाल में केवल मात्र भ्रष्टाचार, अंधा कानून, महंगाई, धोखा और गारंटियों पर जनता का गुमराह करने का बोल बाला रहा। पूरे तीन वर्ष में ठेकेदारों को उनके किए गए कामों का भुगतान नहीं करने का इनाम मिला।

Trending Videos

पेंशन प्रदेश में टेंशन बंद कर रह गई, डीए केवल मात्र कागजों में रह गए और नौकरियां तो युवाओं के लिए सपना बनकर रह गई। उन्होंने कहा कि प्रदेश की 28 लाख बहने आज भी अपने 1500 रुपये का इंतजार कर रही है। बागवान किसान भी अपने अधिकारों का इंतजार कर रहा है, युवा भी अपनी पक्की नौकरी का इंतजार कर रहा है। यह सरकार केवल इंतजार की सरकार बन कर रहे गई है। उन्होंने कहा कि प्रदेश में क्राइम रेट तेज गति से बढ़ा, खन्ना शराब बन भू-माफिया के हौसले भी राजनीतिक संरक्षण में बढ़ते दिखाई दिए।

विज्ञापन
विज्ञापन

यह सरकार केवल मात्र असफलता, निराशा के तीन साल है, वर्तमान कांग्रेस सरकार ने इस सुंदर प्रदेश को अंधेर नगरी बना दिया है।  भाजपा प्रदेश मीडिया प्रभारी रणधीर शर्मा ने कहा कि हिमाचल प्रदेश की कांग्रेस सरकार ने अपना तीन साल का कार्यकाल पूरा होने पर जश्न का कार्यक्रम आयोजित करने का निर्णय लिया है। हमारा मानना है कि इस सरकार को जश्न मनाने का कोई नैतिक अधिकार नहीं है। क्योंकि इस सरकार ने तीन साल में जनहित में प्रदेश हित में कोई काम नहीं किया है। कोई ऐसी उपलब्धि सरकार की नहीं है जिसके लिए सरकार जश्न मनाए। यह सरकार तो अपने चुनावी वायदे तो दूर चुनावी गारंटियों तक को पूरा करने में विफल सिद्ध हुई है। इस सरकार ने प्रदेश को आर्थिक दिवालीयपन के कगार पर खड़ा कर दिया है।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed