{"_id":"694d3e88e14de5abef0831b4","slug":"prayers-were-held-at-the-christ-church-and-cathedral-church-on-christmas-day-shimla-news-c-19-sml1002-652707-2025-12-25","type":"story","status":"publish","title_hn":"Shimla News: क्रिसमस पर रिज क्राइस्ट और \nकैथड्रल चर्च में हुईं प्रार्थनाएं","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Shimla News: क्रिसमस पर रिज क्राइस्ट और कैथड्रल चर्च में हुईं प्रार्थनाएं
विज्ञापन
विज्ञापन
महिलाओं ने डाली नाटी और बच्चों को सेंटा ने बांटे उपहार
कैथोलिक चर्च में केक काटकर बांटी खुशियां
संवाद न्यूज एजेंसी
शिमला। राजधानी के रिज मैदान स्थित क्राइस्ट चर्च और उपायुक्त कार्यालय के पास स्थित माइकल कैथड्रल चर्च में वीरवार को क्रिसमस की धूम रही। चर्च में प्रार्थना और पाठ किया। चर्च में महिलाओं ने नाटी डाली और बच्चों के लिए कई खेल गतिविधियों का आयोजन किया गया। प्रभु यीशु मसीह को समर्पित भजन गाए। सेंटा की पोशाक पहने लोगों ने बच्चों को टॉफियां, चॉकलेट और मिठाइयां बांटीं।
क्रिसमस पर सुबह से ही ईसाई समुदाय के लोग प्रार्थना और पाठ के लिए पहुंचने लगे थे। पूर्वाह्न 11:00 बजे चर्च में पाठ की शुरुआत हुई। इसके बाद रिज मैदान के चर्च में प्रार्थना शुरू हुई जिसमें सभी लोगों ने मिलकर देश और प्रदेश की सुख समृद्धि की कामना की। क्रिसमस के मौके पर चर्च में सैकड़ों लोग प्रार्थना के लिए पहुंचे थे। इसके अलावा यहां पर्यटकों की भी खासी भीड़ लगी रही।
बच्चों को चॉकलेट, फूल, खिलौने और मिनी सेंटा सहित कई गिफ्ट वितरित किए गए। इस अवसर पर चर्च में कैरोल भी गाए गए। कैथोलिक चर्च में समारोह के बाद कॉफी वितरित कीं और केक काटकर खुशियां बांटी गईं। क्राइस्ट चर्च में समारोह के बाद दोपहर में लोगों को भंडारा भी परोसा गया। रिज मैदान के चर्च की पादरी डॉ. विनीता रॉय और कैथोलिक चर्च के पादरी एंटनी डेक्सन ने लोगों को क्रिसमस की शुभ कामनाएं दीं।
Trending Videos
कैथोलिक चर्च में केक काटकर बांटी खुशियां
संवाद न्यूज एजेंसी
शिमला। राजधानी के रिज मैदान स्थित क्राइस्ट चर्च और उपायुक्त कार्यालय के पास स्थित माइकल कैथड्रल चर्च में वीरवार को क्रिसमस की धूम रही। चर्च में प्रार्थना और पाठ किया। चर्च में महिलाओं ने नाटी डाली और बच्चों के लिए कई खेल गतिविधियों का आयोजन किया गया। प्रभु यीशु मसीह को समर्पित भजन गाए। सेंटा की पोशाक पहने लोगों ने बच्चों को टॉफियां, चॉकलेट और मिठाइयां बांटीं।
क्रिसमस पर सुबह से ही ईसाई समुदाय के लोग प्रार्थना और पाठ के लिए पहुंचने लगे थे। पूर्वाह्न 11:00 बजे चर्च में पाठ की शुरुआत हुई। इसके बाद रिज मैदान के चर्च में प्रार्थना शुरू हुई जिसमें सभी लोगों ने मिलकर देश और प्रदेश की सुख समृद्धि की कामना की। क्रिसमस के मौके पर चर्च में सैकड़ों लोग प्रार्थना के लिए पहुंचे थे। इसके अलावा यहां पर्यटकों की भी खासी भीड़ लगी रही।
विज्ञापन
विज्ञापन
बच्चों को चॉकलेट, फूल, खिलौने और मिनी सेंटा सहित कई गिफ्ट वितरित किए गए। इस अवसर पर चर्च में कैरोल भी गाए गए। कैथोलिक चर्च में समारोह के बाद कॉफी वितरित कीं और केक काटकर खुशियां बांटी गईं। क्राइस्ट चर्च में समारोह के बाद दोपहर में लोगों को भंडारा भी परोसा गया। रिज मैदान के चर्च की पादरी डॉ. विनीता रॉय और कैथोलिक चर्च के पादरी एंटनी डेक्सन ने लोगों को क्रिसमस की शुभ कामनाएं दीं।