Sports News: बिहार को 45-36 से हरा हिमाचल की बेटियां कबड्डी के क्वार्टर फाइनल में
सोलन जिले के नालागढ़ के छात्रा स्कूल में चल रही अंडर-19 राष्ट्रीय कबड्डी प्रतियोगिता में बिहार को 45-36 से हराकर हिमाचल प्रदेश की टीम ने क्वार्टर फाइनल में प्रवेश कर लिया है।
विस्तार
हिमाचल प्रदेश के सोलन जिले के नालागढ़ के छात्रा स्कूल में चल रही अंडर-19 राष्ट्रीय कबड्डी प्रतियोगिता में बिहार को 45-36 से हराकर हिमाचल प्रदेश की टीम ने क्वार्टर फाइनल में प्रवेश कर लिया है। हिमाचल प्रदेश के साथ-साथ सात अन्य टीमों ने क्वार्टर फाइनल में प्रवेश कर लिया है। इनमें हिमाचल प्रदेश के अलावा हरियाणा, महाराष्ट्र, दिल्ली, उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ और तमिलनाडु की टीम क्वार्टर फाइनल में पहुंची हैं। तीसरे दिन प्री-क्वार्टर फाइनल मुकाबलों में हरियाणा ने राजस्थान को 48-32 अंकों से पराजित किया। इसके अलावा महाराष्ट्र ने कर्नाटक को 39-22, दिल्ली ने आंध्र प्रदेश को 49-24, उत्तर प्रदेश ने पंजाब को 37-35, मध्य प्रदेश ने उत्तराखंड को 33-31, छत्तीसगढ़ ने पश्चिम बंगाल को 49-21 और तमिलनाडु ने केरल को 43-14 के अंतर से पराजित किया।
इससे पहले खेले गए लीग मैच में हिमाचल ने पंजाब को 51-37 से पराजित किया। इसके अलावा केरल ने एनवीएस को एकतरफा मुकाबले में 68-22 से पराजित किया। तमिलनाडु ने महाराष्ट्र को 33-22 से हराया। दिल्ली ने झारखंड को 53-18 से शिकस्त दी। आंध्र प्रदेश ने जम्मू-कश्मीर को 35-20 से हराया। उत्तर प्रदेश ने गुजरात को 34-20 से पराजित किया। बिहार ने सीबीएसई को एकतरफा मुकाबले में 51-25 से पराजित किया। राजस्थान ने विद्या भारती को 68-26 से हराया, वहीं चंडीगढ़ ने असम को 35-28 से पराजित किया। प्रतियोगिता के दौरान नालागढ़ के एसडीएम नरेंद्र सिंह आहलुवालिया, तहसीलदार हुसन चंद चौधरी, कबड्डी कोच संजीव ठाकुर, राजपुरा के प्रधान देवेंद्र, कुश्ती संघ के उपप्रधान कुलदीप राणा, अंतरराष्ट्रीय कबड्डी स्टार अजय ठाकुर समेत कई लोग उपस्थित रहे।
घुमारवीं में एक फरवरी से शुरू होगी राष्ट्रीय हैंडबाल प्रतियोगिता
अंडर-19 महिला राष्ट्रीय हैंडबाल प्रतियोगिता का आयोजन घुमारवीं में पहली फरवरी से हाेगा। मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू प्रतियोगिता का शुभारंभ करेंगे। प्रतियोगिता में देशभर से लगभग 40 टीमों की 800 महिला खिलाड़ी हिस्सा लेंगी। 5 फरवरी को प्रतियोगिता का समापन शिक्षा मंत्री रोहित ठाकुर करेंगे। बुधवार को प्रतियोगिता की तैयारियों को लेकर विकास अधिकारी कार्यालय घुमारवीं में तकनीकी शिक्षा मंत्री राजेश धर्माणी की अध्यक्षता में बैठक हुई। घुमारवीं विधानसभा क्षेत्र में पहली बार किसी राष्ट्रीय स्तर की खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन हो रहा है। मंत्री धर्माणी ने प्रतियोगिता के आयोजन को अनुमति प्रदान करने के लिए मुख्यमंत्री और शिक्षा मंत्री रोहित ठाकुर का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि इसके माध्यम से ब्रांड हिमाचल को प्रमोट करने में भी मदद मिलेगी। यह राष्ट्रीय प्रतियोगिता घुमारवीं स्थित राजकीय छात्र वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला के परिसर में आयोजित होगी। मंत्री धर्माणी ने प्रतियोगिता के आयोजन को सफल बनाने के लिए स्कूल शिक्षा सहित अन्य सभी विभागों से आपसी समन्वय स्थापित कर कार्य करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि देशभर से आने वाले खिलाड़ी हमारे मेहमान हैं और उनकी सुविधाओं को सर्वोच्च प्राथमिकता प्रदान करने हुए समयबद्ध सभी आवश्यक प्रबंध पूर्ण करें।