सब्सक्राइब करें

Papmochani Ekadashi 2019 : इस व्रत को करने से मिलता है हजार गायों के दान का फल

अनीता जैन, वास्तुविद् Published by: Madhukar Mishra Updated Sun, 31 Mar 2019 11:03 AM IST
विज्ञापन
papmochani ekadashi vrat puja vidhi and date
पापमोचिनी एकादशी 2019

सनातन धर्म में कहा गया है कि संसार में उत्पन्न होने वाला कोई भी मनुष्य ऐसा नहीं है, जिससे जाने-अनजाने में कोई पाप नहीं हुआ हो। ईश्वरीय विधान के अनुसार पाप के दंड से बचा जा सकता है, यदि विधि-विधान से पापमोचिनी एकादशी का पावन व्रत किया जाए। पापों से मुक्ति दिलाकर मोक्ष प्रदान करने वाली पापमोचिनी एकादशी का व्रत इस साल 31 मार्च को पड़ रहा है। भगवान विष्णु को समर्पित इस एकादशी का महत्व एवं पौराणिक कथा के बारे में जानने के लिए आगे की स्लाइड क्लिक करें —

Trending Videos
papmochani ekadashi vrat puja vidhi and date
पापमोचिनी एकादशी 2019

एकादशी व्रत का महत्व

धर्मशास्त्रों में एकादशी तिथि को विष्णु स्वरुप माना गया है। इस तिथि को पूजित होने पर संसार के स्वामी सर्वेश्वर श्री हरि संतुष्ट होकर अपने भक्तों के समस्त कष्टों का निवारण करते हैं। बड़े-बड़े यज्ञों से भगवान को उतना संतोष नहीं मिलता, जितना एकादशी व्रत के अनुष्ठान से होता है। 

पापमोचिनी व्रत में भगवान विष्णु के चतुर्भुज रूप की पूजा की जाती है। व्रती को एक बार दशमी तिथि को सात्विक भोजन करना चाहिए। मन से भोग-विलास की भावना त्यागकर भगवान विष्णु का  स्मरण करना चाहिए। एकादशी के दिन सूर्योदय काल में स्नान करके व्रत का संकल्प करना चाहिए। संकल्प के उपरांत षोडषोपचार सहित श्री विष्णु की पूजा करनी चाहिए। भगवान के समक्ष बैठकर भगवद् कथा का पाठ अथवा श्रवण करना चाहिए। 

विज्ञापन
विज्ञापन
papmochani ekadashi vrat puja vidhi and date
पापमोचिनी एकादशी 2019

पापमोचिनी एकादशी व्रत का फल

पापमोचिनी एकादशी का व्रत करने से सहस्त्र अर्थात् हजार गायों के दान का फल मिलता है। ब्रह्म ह्त्या, सुवर्ण चोरी, सुरापान और गुरुपत्नी गमन जैसे महापाप भी इस व्रत को करने से दूर हो जाते हैं। कहने का तात्पर्य यह कि पापमोचिनी एकादशी का व्रत बहुत ही पुण्य प्रदान करने वाला है। एकादशी तिथि को रात्रि में जागरण करने का बहुत महत्त्व बताया गया है। पदम् पुराण के अनुसार  जो मनुष्य पापमोचिनी एकादशी का व्रत करते हैं, उनका सारा पाप नष्ट हो जाता है। 

papmochani ekadashi vrat puja vidhi and date
पापमोचिनी एकादशी 2019

पापमोचिनी एकादशी व्रत की कथा — 

पौराणिक कथा के अनुसार भगवान विष्णु युधिष्ठिर से कहते है ‘‘राजा मान्धाता ने एक समय में लोमश ऋषि से जब पूछा कि प्रभु यह बताएं कि मनुष्य जो जाने-अनजाने में पाप कर्म करता है उससे कैसे मुक्त हो सकता है। राजा मान्धाता के इस प्रश्न के जवाब में लोमश ऋषि ने राजा को एक कहानी सुनाई कि चैत्ररथ नामक सुन्दर वन में च्यवन ऋषि के पुत्र मेधावी ऋषि तपस्या में लीन थे। 

इस वन में एक दिन मंजुघोषा नामक अप्सरा की नजर ऋषि पर पड़ी तो वह उन पर मोहित हो गयी और उन्हें अपनी ओर आकर्षित करने हेतु यत्न करने लगी। कामदेव भी उसी समय उधर से गुजर रहे थे कि उनकी नजर अप्सरा पर गई और वह उसकी मनोभावना को समझते हुए उसकी मदद करने लगे। इस तरह अप्सरा अपने यत्न में सफल हुई और ऋषि कामपीड़ित हो गये। 

विज्ञापन
papmochani ekadashi vrat puja vidhi and date
प्रतीकात्मक फोटो

तब ऋषि ने दिया पिशाचनी होने का श्राप

काम के वश में होकर ऋषि शिव की तपस्या का व्रत भूल गये और अप्सरा के साथ रमण करने लगे। कई वर्षों के बाद जब उनकी चेतना जगी तो उन्हें एहसास हुआ कि वह शिव की तपस्या से वह विरत हो चुके हैं, उन्हें तब उस अप्सरा पर बहुत क्रोध आया और उन्होंने अप्सरा को पिशाचनी होने का श्राप दे दिया। 

विज्ञापन
अगली फोटो गैलरी देखें
सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें आस्था समाचार से जुड़ी ब्रेकिंग अपडेट। आस्था जगत की अन्य खबरें जैसे पॉज़िटिव लाइफ़ फैक्ट्स,स्वास्थ्य संबंधी सभी धर्म और त्योहार आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़।
 
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed