{"_id":"57756e954f1c1b797179acd3","slug":"family","type":"story","status":"publish","title_hn":"कुनबे को जिंदा जलाने का प्रयास","category":{"title":"Crime","title_hn":"क्राइम ","slug":"crime"}}
कुनबे को जिंदा जलाने का प्रयास
अमर उजाला ब्यूरो कौशाम्बी
Updated Fri, 01 Jul 2016 12:50 AM IST
विज्ञापन
crime
विज्ञापन
स्थानीय थाने के रायभान का पुरवा में घर में जमा बारिश के पानी की निकासी को लेकर दंबगों ने जमकर तांडव किया। घर में घुस कर महिला समेत बेटे को कुल्हाड़ी मारकर लहूलुहान कर दिया। इसके बाद सभी को कमरे में बंद कर आग लगा दिया। खून-खराबा देख आस-पास मौजूद गांव के लोग भागकर मौके पर पहुंचे। ग्रामीणों के बीच-बचाव करने पर हमलावर पीड़ित परिवार को जान से मारने की धमकी देते हुए भाग निकले। ग्रामीणों ने सभी घायलों को घर से सुरक्षित निकाल कर सूचना पुलिस को दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया। मामले में छ: लोगों के खिलाफ कातिलाना हमले की रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है।
रायभान का पुरा गांव निवासी राज कुमार पुत्र मिठाई लाल ने बताया कि शुक्रवार की दोपहर गांव का ही एक दबंग भुक्तभोगी की पानी निकासी के रास्ते में अपनी दीवार खड़ी कर दी। विरोध करने पर पड़ोसी उससे भिड़ गया। कहासुनी के दौरान दबंगों ने उसे पीटना शुरू कर दिया। उधर पिता को पिटता देख बेटा श्रीलाल और भाभी कन्धा देवी बीच-बचाव करने पहुुंचे तो हमलावरों ने उनपर धारदार हथियार से प्रहार कर दिया। राज कुमार के सिर में कुल्हाड़ी लगने से वह खून से लथपथ होकर गिर पड़ा।
खून खराबे के साथ चीख-पुकार सुन गांव के लोग भागकर घटना स्थल पहुंचे। ग्रामीणों के विरोध करने पर हमलावर कुनबे को एक कमरे में बंद कर घर में आग लगा दिया और जान से मारने की धमकी देते हुए भाग निकले। ग्रामीणों ने घर में बंद लोगों को निकालकर सूचना पुलिस को दी। सूचना पर गांव पहुंची चरवा पुलिस ने घायल कुनबे को जिला अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया। भुक्तभोगी की तहरीर पर पुलिस ने गुड्डू, अनूप, नान, दस्सू समेत छह हमलावरों के खिलाफ कातिलाना हमले की रिपोर्ट दर्ज कर ली है। मामले में थानाध्यक्ष का कहना है कि मारपीट पुरानी रंजिश को लेकर हुई है। पुलिस घटना के आरोपियों की तलाश कर रही है। उधर मारपीट के बाद से दोनों परिवारों के बीच तनाव है।
कुनबे पर हुए हमले को लेकर चौकी इंचार्ज की भूमिका संदिग्ध बताई जा रही है। भुक्तभोगी का कहना है कि चौकी इंचार्ज हमलावरों के घर अक्सर आया जाया करते हैं। अरोपी गुड्डू और अनूप जो कि काफी दबंग किस्म के लोग है इनकी चौकी इंचार्ज से सांठगांठ रहती है। इसी के बल पर आरोपी आये दिन भुक्तभोगी से मार पीट किया करता था। जिसकी तहरीर अनेकों बार चरवा थाने में दी जा चुकी है। लेकिन चौकी इंचार्ज के चलतेे आज तक कोई कार्रवाई नही की जा सकी है।
Trending Videos
रायभान का पुरा गांव निवासी राज कुमार पुत्र मिठाई लाल ने बताया कि शुक्रवार की दोपहर गांव का ही एक दबंग भुक्तभोगी की पानी निकासी के रास्ते में अपनी दीवार खड़ी कर दी। विरोध करने पर पड़ोसी उससे भिड़ गया। कहासुनी के दौरान दबंगों ने उसे पीटना शुरू कर दिया। उधर पिता को पिटता देख बेटा श्रीलाल और भाभी कन्धा देवी बीच-बचाव करने पहुुंचे तो हमलावरों ने उनपर धारदार हथियार से प्रहार कर दिया। राज कुमार के सिर में कुल्हाड़ी लगने से वह खून से लथपथ होकर गिर पड़ा।
विज्ञापन
विज्ञापन
खून खराबे के साथ चीख-पुकार सुन गांव के लोग भागकर घटना स्थल पहुंचे। ग्रामीणों के विरोध करने पर हमलावर कुनबे को एक कमरे में बंद कर घर में आग लगा दिया और जान से मारने की धमकी देते हुए भाग निकले। ग्रामीणों ने घर में बंद लोगों को निकालकर सूचना पुलिस को दी। सूचना पर गांव पहुंची चरवा पुलिस ने घायल कुनबे को जिला अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया। भुक्तभोगी की तहरीर पर पुलिस ने गुड्डू, अनूप, नान, दस्सू समेत छह हमलावरों के खिलाफ कातिलाना हमले की रिपोर्ट दर्ज कर ली है। मामले में थानाध्यक्ष का कहना है कि मारपीट पुरानी रंजिश को लेकर हुई है। पुलिस घटना के आरोपियों की तलाश कर रही है। उधर मारपीट के बाद से दोनों परिवारों के बीच तनाव है।
कुनबे पर हुए हमले को लेकर चौकी इंचार्ज की भूमिका संदिग्ध बताई जा रही है। भुक्तभोगी का कहना है कि चौकी इंचार्ज हमलावरों के घर अक्सर आया जाया करते हैं। अरोपी गुड्डू और अनूप जो कि काफी दबंग किस्म के लोग है इनकी चौकी इंचार्ज से सांठगांठ रहती है। इसी के बल पर आरोपी आये दिन भुक्तभोगी से मार पीट किया करता था। जिसकी तहरीर अनेकों बार चरवा थाने में दी जा चुकी है। लेकिन चौकी इंचार्ज के चलतेे आज तक कोई कार्रवाई नही की जा सकी है।