{"_id":"60585eb8a1c63e4c6e58aba5","slug":"amazon-fab-phone-fest-sale-price-cuts-on-oneplus-samsung-m-series-redmi-note-10-pro-and-more-phones","type":"story","status":"publish","title_hn":"अमेजन फैब फोन फेस्ट: वनप्लस 9 सीरीज, रेडमी नोट 10 सीरीज, सैमसंग गैलेक्सी एम 12 पर मिल रही बड़ी छूट","category":{"title":"Gadgets","title_hn":"गैजेट्स","slug":"gadgets"}}
अमेजन फैब फोन फेस्ट: वनप्लस 9 सीरीज, रेडमी नोट 10 सीरीज, सैमसंग गैलेक्सी एम 12 पर मिल रही बड़ी छूट
टेक डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: प्रदीप पाण्डेय
Updated Mon, 22 Mar 2021 02:39 PM IST
विज्ञापन
अमेजन सेल
- फोटो : AMAZON
विज्ञापन
Amazon.in ने फैब फोन फेस्ट की घोषणा की है, जिसमें कई नए मोबाइल फोन और एक्सेसरीज पर शानदार डील्स और ऑफर मिल रहे हैं। अमेजन फैब फेस्ट की यह दूसरी सालगिरह है जिसमें मोबाइल फोन और एक्सेसरीज पर 40 फीसदी तक का डिस्काउंट मिल रहा है। यह सेल वनप्लस 9 सीरीज, रेडमी नोट 10 सीरीज, सैमसंग गैलेक्सी एम 12, ओप्पो एफ 19 प्रो+, सैमसंग एम02 और एम02 एस और एमआई 10आई, जैसे लोकप्रिय स्मार्टफोन पर शानदार डील्स दे रही है। यह सेल 25 मार्च 2021 तक चलेगी।
Trending Videos
इन स्मार्टफोन को सस्ते में खरीदने का है मौका
अमेजन की इस सेल में ग्राहक वनप्लस, शाओमी, सैमसंग, एप्पल, ओप्पो, ऑनर, वीवो जैसे लोकप्रिय ब्रांडों पर शानदार ऑफर पा सकते हैं। इसके साथ ही वे आईफोन 12 मिनी, वनप्लस 8 टी, सैमसंग गैलेक्सी एम 51, सैमसंग गैलेक्सी एम 31, रेडमी नोट 9 प्रो मैक्स और रेडमी नोट 9 जैसे टॉप सेलर्स पर भी शानदार डील्स प्राप्त कर सकते हैं। ग्राहक ICICI बैंक क्रेडिट कार्ड का उपयोग कर 1,000 रुपये तक की 10% छूट प्राप्त कर सकते हैं। इसके अलावा 12 महीने तक की नो-कॉस्ट ईएमआई के साथ 2,000 रुपये तक के अतिरिक्त एक्सचेंज ऑफर का भी लाभ उठा सकते हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन
अमेजन फैब फेस्ट सेल एक नजर में
- शाओमी: रेडमी नोट 10 सीरीज, रेडमी 9 पावर और एमआई 10i एडिशनल बैंक ऑफर के साथ उपलब्ध होंगे। हाल ही में लॉन्च किए गए रेडमी नोट10 प्रो मैक्स, रेडमी नोट 10 प्रो और रेडमी नोट 10 आकर्षक ऑफर के साथ दोपहर 12 बजे फ्लैश सेल में उपलब्ध होंगे। शाओमी स्मार्टफोन इस एडिशन के दौरान 12 महीने तक की नो कॉस्ट ईएमआई के साथ खरीदे जा सकते हैं।
- सैमसंग गैलेक्सी एम-सीरीज: सैमसंग एम12, सैमसंग एम 02 और सैमसंग एम 02s पर छूट मिल रही है। स्मार्टफोन पर 25% तक की छूट और 6 महीने तक नो कॉस्ट ईएमआई का लाभ उठा सकते हैं। हाल ही में लॉन्च किए गए सैमसंग गैलेक्सी एम 12 पर बैंक ऑफर के साथ 1,000 रुपये की फ्लैट छूट प्राप्त होगी। भारत का पहला 7000mAh वाला स्मार्टफोन सैमसंग गैलेक्सी एम 51 स्मार्टफोन 6,000 रुपये तक की छूट के साथ उपलब्ध होगा। ग्राहक इस फैब फोन फेस्ट में स्मार्टफोन की खरीदारी को और अधिक किफायती बनाने के लिए बैंक ऑफर के साथ अतिरिक्त छूट का लाभ उठा पाएंगे।
- वनप्लस: ग्राहकों को वनप्लस मॉडल पर शानदार छूट मिल सकती है। वनप्लस नॉर्ड 29,999 रुपये की शुरुआती कीमत पर उपलब्ध होगा। वनप्लस स्मार्टफोन्स 6 महीने तक नो कॉस्ट ईएमआई जैसे शानदार बैंक ऑफर्स के साथ और भी अधिक किफायती हो जाएंगे।
- आईफोन: इस सेल में ग्राहकों को आईफोन 12 मिनी में कटौती का फायदा मिलेगा। यह स्मार्टफोन सबसे तेज चिप वाले शक्तिशाली A14 बायोनिक चिप से लैस है। यह फोन बैंक ऑफर के साथ 61,100 रुपये में उपलब्ध होगा।
- वीवो: वीवो के स्मार्टफोन्स पर 5,000 रुपये तक के बैंक ऑफर्स के साथ 30% तक की छूट मिल रही है। यहां ग्राहक एक्सचेंज पर 2,000 रुपये तक की अतिरिक्त छूट भी प्राप्त कर सकते है।