भारतीय बाजार में हर सप्ताह कोई-ना-कोई स्मार्टफोन लॉन्च हो रहा है। लॉन्च होने वाले अधिकतर स्मार्टफोन अब 5जी नेटवर्क सपोर्ट के साथ आ रहे हैं, जबकि भारत में अभी तक 5जी लॉन्च ही नहीं हुआ है। 15,999 रुपये का स्मार्टफोन रेंज सबसे हॉट रेंज रहा है। इस कैटेगरी के स्मार्टफोन सबसे ज्यादा बिकते हैं और अधिकतर ग्राहक स्मार्टफोन के लिए 15,000 रुपये से अधिक खर्च नहीं करना चाहते हैं। यदि आप भी इसी रेंज में कोई स्मार्टफोन खरीदना चाहते हैं लेकिन तय नहीं कर पा रहे हैं कि कौन सा खरीदें तो यह रिपोर्ट आपके काम आ सकती है। इस रिपोर्ट में हम आपको 15,999 रुपये की रेंज के बेस्ट स्मार्टफोन के बारे में बताएंगे।
काम की बात: 15,999 रुपये तक की कीमत में बेस्ट स्मार्टफोन, 5000mAh के साथ 65W तक की चार्जिंग का सपोर्ट
Realme Narzo 30- शुरुआती कीमत 13,499
Realme Narzo 30 एक पावरफुल स्मार्टफोन है। इसमें 6.5 इंच की फुल एचडी प्लस डिस्प्ले है जिसका रिफ्रेश रेट 90Hz है। फोन में मीडियाटेक हीलियो G95 प्रोसेसर, 6 जीबी तक LPDDR4x रैम और 128 जीबी की स्टोरेज है। Realme Narzo 30 में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप है जिसमें प्राइमरी लेंस 48 मेगापिक्सल का है। दूसरा लेंस 2 मेगापिक्सल का मोनोक्रोम सेंसर है। तीसरा लेंस 2 मेगापिक्सल का मैक्रो लेंस है। सेल्फी के लिए इसमें 16 मेगापिक्सल का लेंस है। कैमरे के साथ सुपर नाइटस्कैप, अल्ट्रा 48 मेगापिक्सल मोड, पैनोरमा, पोट्रेट और एचडीआर जैसे मोड दिए गए हैं।
फोन में साइड माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है। इसमें 5000mAh की बैटरी है जिसे लेकर 32 दिनों के स्टैंडबाय का दावा किया गया है।
Redmi Note 10 में एंड्रॉयड 11 आधारित MIUI 12 मिलेगा। फोन में 6.43 इंच की फुल एचडी प्लस सुपर एमोलेड डिस्प्ले है जिसका रिजॉल्यूशन 1080x2400 पिक्सल है। इसकी ब्राइटनेस 1100 निट्स है। डिस्प्ले पर कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 3 का प्रोटेक्शन है। फोन में स्नैपड्रैगन 678 प्रोसेसर और ग्राफिक्स के लिए Adreno 612 GPU है। इसमें 6GB तक LPDDR4x रैम और 128 जीबी तक की स्टोरेज है। Redmi Note 10 में चार रियर कैमरे हैं जिनमें मेन लेंस 48 मेगापिक्सल का सोनी IMX582 सेंसर है। वहीं दूसरा लेंस 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड एंगल, तीसरा लेंस 2 मेगापिक्सल का मैक्रो और चौथा लेंस 2 मेगापिक्सल का डेफ्थ सेंसर है। सेल्फी के लिए फोन में 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा है।
Moto G30- शुरुआती कीमत 10,499 रुपये
Moto G30 में एंड्रॉयड 11 दिया गया है। मोटोरोला के इस फोन में 6.5 इंच की HD+ डिस्प्ले दी गई है जिसका रिजॉल्यूशन 720x1600 पिक्सल है और रिफ्रेश रेट 90Hz है। फोन में स्नैपड्रैगन 662 प्रोसेसर, 6 जीबी रैम और 128 जीबी की स्टोरेज दी गई है जिसे मेमोरी कार्ड की मदद से बढ़ाया जा सकेगा। कैमरे की बात करें तो मोटो के इस फोन में चार रियर कैमरे हैं जिनमें मेन लेंस 64 मेगापिक्सल का है और इसका अपर्चर f/1.7 है। फोन में 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड एंगल दूसरा लेंस, दो मेगापिक्सल का मैक्रो लेंस और चौथा लेंस 2 मेगापिक्सल का डेफ्थ सेंसर है। सेल्फी के लिए इसमें 13 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। कनेक्टिविटी के लिए इस फोन में 4G, Wi-Fi, ब्लूटूथ 5.0, NFC, GPS, 3.5mm हेडफोन जैक और टाइप सी पोर्ट है। फोन में 5000mAh की बैटरी है जो कि 20W का फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है।
Realme Narzo 20 Pro- शुरुआती कीमत 14,999 रुपये
फोन में 6.5 इंच की HD+ डिस्प्ले है जिस पर गोरिल्ला ग्लास का प्रोटेक्शन है। डिस्प्ले की रिफ्रेश रेट 120Hz है। फोन में मीडियाटेक हीलियो G95 प्रोसेसर के साथ 6GB और 8GB रैम और 128 जीबी की स्टोरेज दी गई है। इस फोन में चार रियर कैमरे हैं जिनमें मेन कैमरा 48 मेगापिक्सल का है। दूसरा लेंस 8 मेगापिक्सल का, तीसरा लेंस 2 मेगापिक्सल का मोनोक्रोम और चौथा लेंस 2 मेगापिक्सल का मैक्रो लेंस है। सेल्फी के लिए इसमें 16 मेगापिक्सल का लेंस दिया गया है। इस फोन में भी कनेक्टिविटी के लिए 4G VoLTE, वाई-फाई, ब्लूटूथ v5.0, जीपीएस/ए-जीपीएस, यूएसबी टाईप सी पोर्ट, साइड माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर और 3.5mm का हेडफोन जैक है। इसमें 4500mAh की बैटरी है जो 65 वॉट की फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है।