Google Lens: गूगल लेंस को मिला नया अपडेट, अब होगा कैमरा एक्सेस और भी आसान
टेक डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: प्रदीप पाण्डेय
Updated Thu, 16 Jan 2025 09:44 AM IST
विज्ञापन
सार
फिलहाल जब कोई उपयोगकर्ता गूगल लेंस एप पर टैप करता है, तो यह एक फुल-स्क्रीन इंटरफेस के साथ खुलता है जिसमें एक स्प्लिट व्यू होता है। स्क्रीन के ऊपरी भाग में एक प्रीव्यू या व्यूफाइंडर दिखाई देता है, जो कैमरा को एक पारदर्शी परत के पीछे दिखाता है। वहीं, स्क्रीन का निचला दो-तिहाई हिस्सा डिवाइस की लोकल गैलरी और हाल की शीर्ष छह तस्वीरें दिखाता है।

Google Lens
- फोटो : अमर उजाला