सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Technology ›   Mobile Apps ›   Six new apps for smartphone

जीवन आसान बनाने वाले 6 इनोवेटिव ऐप्स इस्तेमाल तो करें

Updated Mon, 21 Jul 2014 11:52 AM IST
विज्ञापन
Six new apps for smartphone
विज्ञापन

क्या आप भी अपने स्मार्टफ़ोन पर फेसबुक और वॉट्सऐप ही यूज़ करते रह जाते हैं? अगर ऐसा है तो शायद आप अपने मोबाइल का पूरा फ़ायदा नहीं उठा रहे है।

loader
Trending Videos


हाल ही में ऐसे कई इनोवेटिव ऐप्स लॉन्च किए गए हैं जो आपके मोबाइल यूज़ करने का तरीक़ा बदलने की ताक़त रखते हैं।
आइए जानते हैं ऐसे ही कुछ ऐप्स के बारे में:

माय नीनो

Six new apps for smartphone

बच्चों की सुरक्षा को लेकर अभिभावक अक्सर चिंतित दिखते हैं। ऐसे में काम आता है ‘माय नीनो’ ऐप।

ये ऐप बच्चे और अभिभावक के स्मार्टफ़ोन्स में लोड किया जा सकता है और इसकी मदद से अभिभावक बच्चों के पल-पल की जानकारी पा सकते हैं।

बच्चे कहां हैं, किसके संपर्क में हैं, क्या बातचीत कर रहे हैं, इसकी जानकारी ये ऐप अभिभावकों तक पहुंचा देता है।

अगर बच्चा ख़तरे में है तो अलार्म बटन दबा सकता है जिससे बच्चे की लोकेशन और संदेश अभिभावकों तक पहुंच जाते हैं।

विज्ञापन
विज्ञापन

रीवरी लैंग्वेज़

Six new apps for smartphone

अगर आपके पास एंड्रॉएड फ़ोन है तो आप 32 भाषाओं में बेहद आसानी से टाइप कर सकते हैं। रीवरी लैंग्वैज ऐप में ‘प्रेडिक्टिव टेक्स्ट’ भी है, यानी आप पूरा शब्द टाइप करें इससे पहले ही शब्द दिखने लगते हैं।

रीवरी के ही एक फ़ोन बुक ऐप से आप अपना फ़ोन बुक अंग्रेज़ी से हिन्दी या किसी अन्य भाषा में बदल सकते हैं।

ई-कृषक सहयोगी

Six new apps for smartphone

ये ऐप ख़ासतौर पर किसानों और कृषि में रुचि रखने वालों के लिए हैं। इसके ज़रिए किसान खेती संबंधित जानकारी पा सकते हैं, दवाई, बुआई करने की तकनीक 3डी वीडियो में देख सकते हैं।

इसके अलावा वो अपने सवाल हेल्पलाइन से पूछ भी सकते हैं। और सबसे ज़रूरी बात ये है कि इस ऐप के ज़रिए किसान मंडियों पर कृषि उत्पादों की क़ीमतों के बारे में भी पता कर सकते हैं।

सेफ्टीपिन

Six new apps for smartphone

आमतौर पर जब हम किसी नए शहर में जाते हैं तो वहां के बारे में कामचलाऊ जानकारी के साथ ही जाते हैं। शहर में कौन सी जगह कितनी शांत या ख़तरनाक है ये बाद में ही पता चलता है।

इसी का समाधान निकालता है ‘सेफ्टीपिन’। इस ऐप के ज़रिए आप देख सकते हैं कि आप जिस शहर में जा रहे हैं, वहां कौनसी जगह कैसी है।

ऐप ख़तरनाक इलाक़ों की जानकारी अन्य यूज़र्स से जुटाए डेटा के आधार पर देता है। इसमें ‘सेफ्टी मीटर’ जैसा भी एक फ़ीचर है जो लोगों की रेटिंग के आधार पर चलता है।

सिटिज़न कॉप

Six new apps for smartphone

आमतौर पर लोग किसी अपराध की जानकारी देने के लिए पुलिस के पास जाने से हिचकते हैं। लेकिन ‘सिटीज़न कॉप’ ऐप ने इसका समाधान निकालने की कोशिश की है। ये ऐप इंदौर पुलिस के साथ संयुक्त रुप से शुरू हुआ और फ़िल्हाल मध्य प्रदेश के कई शहरों में सक्रिय है।

यूज़र्स इस ऐप के ज़रिए पुलिस को सीधे किसी अपराध की सूचना दे सकते हैं। अपना नाम देना है या नहीं, वो यूज़र पर निर्भर करता है। पुलिस को तुरंत जानकारी मिल जाती है। इस ऐप के निर्माताओं का दावा है कि इसके ज़रिए इंदौर में कई मामलों का पर्दाफ़ाश हुआ है।

मोबी-क्विक

Six new apps for smartphone

ये एक मोबाइल वॉलेट है जिसके ज़रिए यूज़र्स अपने छोटे-मोटे बिलों की अदायगी कर सकते हैं।

मोबी क्विक के निर्माताओं के अनुसार इसके ज़रिए एक मोबाइल से दूसरे मोबाइल पर चुटकियों में पैसे भेजे जा सकते हैं और इसके लिए कोई अतिरिक्त शुल्क नहीं लिए जाते।

मोबाइल वॉलेट से पैसे बैंक अकाउंट में भी ट्रांस्फ़र किए जा सकते हैं जहां से इसे कैश किया जा सकता है।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News App अपने मोबाइल पे|
Get all Tech News in Hindi related to live news update of latest mobile reviews apps, tablets etc. Stay updated with us for all breaking news from Tech and more Hindi News.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed