सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Technology ›   Mobile Apps ›   tea app data breach leaked images address women safety

Data Leak: इस App पर महिलाएं पुरुषों को करती हैं रेट, डेटिंग का सबसे सुरक्षित प्लेटफॉर्म हुआ हैकिंग का शिकार!

टेक डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली Published by: नीतीश कुमार Updated Thu, 18 Sep 2025 06:34 PM IST
विज्ञापन
सार

Tea App Data Leak: महिलाओं को डेटिंग के लिए सबसे सुरक्षित प्लेटफॉर्म देने का दावा करने वाला डेटिंग एप खुद डेटा लीक का शिकार हो गया। इस डेटा ब्रीच में हजारों महिलाओं की पर्सनल जानकारी एप से लीक कर दी गई। 

tea app data breach leaked images address women safety
Tea App - फोटो : Google Play Store
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

इन दिनों एक डेटिंग एप काफी चर्चा में है। यह डेटिंग एप खासतौर पर महिलाओं के लिए बनाया गया है जिसमें महिलाएं पुरुषों को डेट करने के बाद रेटिंग और रिव्यू देती हैं, जो एप में मौजूद अन्य महिलाओं को भी दिखती हैं। इसमें महिलाएं पुरुषों को बिहेवियर, डेटिंग एप्सपीरियंस और लॉयलीटी के आधार पर रेटिंग देती हैं। हम बात कर रहे हैं 2023 में लॉन्च हुए Tea एप के बारे में जिसका मकसद महिलाओं को डेटिंग से पहले पार्टनर्स की बैकग्राउंड जांच में मदद करना था। 
loader


एप ने धीरे-धीरे लोकप्रियता हासिल की और जुलाई 2025 तक यह अमेरिका की सबसे ज्यादा डाउनलोड की जाने वाली लाइफस्टाइल एप बन गई। TikTok और Instagram पर वायरल वीडियो और कहानियों ने इसे और तेजी से पॉपुलर किया। लेकिन इसी महीने कुछ ऐसा हुआ जिसके बाद यूजर्स का इस एप से भरोसा डोल गया।
विज्ञापन
विज्ञापन


हैकिंग का शिकार हुआ एप
जुलाई 2025 के आखिर में हैकर्स ने एप का डेटाबेस हैक कर 72,000 से ज्यादा महिलाओं की तस्वीरें और 10 लाख से ज्यादा निजी चैट्स ऑनलाइन लीक कर दीं। 4chan जैसे प्लेटफॉर्म पर मौजूद यूजर्स ने पहले महिलाओं की तस्वीरें, सेल्फी और आईडी कार्ड्स शेयर किए। बाद में मैसेजेस, फोन नंबर और सोशल मीडिया हैंडल भी लीक कर दिए। ऑनलाइन ट्रोल्स ने महिलाओं की तस्वीरों को रेट करने के लिए वेबसाइट बनाई और फोटो मेटाडेटा का इस्तेमाल कर लोकेशन तक ट्रैक करने की कोशिश की।

महिलाओं के लिए खास क्यों है Tea एप?
यूं तो इंटरनेट पर दर्जनों डेटिंग एप्स मौजूद हैं, लेकिन Tea एप महिलाओं को धोखे और नुकसान से बचाने के लिए कई तरह के फीचर्स देता है। इस एप में महिलाएं डेट किए गए पार्टनर को सिर्फ रेट ही नहीं, बल्कि रिव्यू भी कर सकती हैं। इन रिव्यूज के चलते दूसरी महिलाओं को पता चलता है कि वह व्यक्ति भरोसा करने लायक है या नहीं। या वह सिर्फ टाइमपास के लिए लड़कियों से मिल रहा है। इसमें लड़को का क्रिमिनल रिकॉर्ड चेक, ऑफेंडर रजिस्ट्री, रेड फ्लैग अलर्ट और कैटफिश डिटेक्शन जानने जैसी कई सुविधाएं मिलती हैं।

ऐसे हुई थी शुरूआत
Tea एप की शुरुआत शॉन कुक (Sean Cook) ने की थी। उनकी मां ऑनलाइन डेटिंग प्लेटफॉर्म पर कैटफिशिंग और क्रिमिनल बैकग्राउंड वाले पुरुषों का शिकार हो गई थीं। इससे ही शॉन को एक ऐसा डेटिंग एप शुरू करने का आइडिया आया जिसमें महिलाएं अपने लिए एक ऐसे पार्ट्नर को डेट कर सकें जिसका कोई क्रिमिनल बैकग्राउंड न हो और उसकी कुछ जानकारियां लड़कियों को मिलने से पहले ही मिल जाए।

4chan पर मौजूद समूह ने इसे “Hack and Leak Campaign” नाम देकर जानबूझकर महिलाओं को शर्मिंदा और परेशान करने के लिए डेटा इस्तेमाल किया। कई रिपोर्ट में दावा किया गया कि एप में मौजूद रिकॉर्ड्स कोई भी एक्सेस कर सकता है। हाल ही में Tea ने एक इंस्टाग्राम पोस्ट में बताया था कि उसके यूजर्स की संख्या 40 लाख के पार हो गई है।

यह भी पढ़ें: Meta AI Glasses: लाइव इवेंट में फेल हुआ मेटा का डेमो AI ग्लास, जुकरबर्ग ने शर्मिंदगी में Wi-Fi को बताया खराब

यह भी पढ़ें: Amazon Flipkart Sale: फायदा उठाने के चक्कर में कहीं खाली न हो जाए अकाउंट, फर्जी लिंक्स के जाल को ऐसे समझें  
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News App अपने मोबाइल पे|
Get all Tech News in Hindi related to live news update of latest mobile reviews apps, tablets etc. Stay updated with us for all breaking news from Tech and more Hindi News.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed