{"_id":"616e9da2c479f3735a7d106c","slug":"telegram-marks-over-1-billion-google-play-store-installs-after-facebook-whatsapp-outage","type":"story","status":"publish","title_hn":"फेसबुक के ठप होने से Telegram हुआ मालामाल, प्ले-स्टोर पर डाउनलोड्स का आंकड़ा एक अरब के पार","category":{"title":"Mobile Apps","title_hn":"मोबाइल एप्स","slug":"mobile-apps"}}
फेसबुक के ठप होने से Telegram हुआ मालामाल, प्ले-स्टोर पर डाउनलोड्स का आंकड़ा एक अरब के पार
टेक डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: प्रदीप पाण्डेय
Updated Tue, 19 Oct 2021 03:57 PM IST
विज्ञापन
सार
हाल ही में व्हाट्सएप, फेसबुक और इंस्टाग्राम 6 घंटे तक ठप रहे थे जिसके बाद Telegram की डाउनलोडिंग में जबरदस्त इजाफा देखा गया है। एक दिन की जबरदस्त डाउनलोडिंग के बाद गूगल प्ले-स्टोर पर एक अरब डाउनलोड का आंकड़ा पार कर गया है

telegram
- फोटो : amarujala
विज्ञापन
विस्तार
व्हाट्सएप और टेलीग्राम की लड़ाई पुरानी है। व्हाट्सएप और टेलीग्राम के बीच अक्सर प्राइवेसी को लेकर बहस होती रहती है। हाल ही में व्हाट्सएप, फेसबुक और इंस्टाग्राम 6 घंटे तक ठप रहे थे जिसके बाद Telegram की डाउनलोडिंग में जबरदस्त इजाफा देखा गया है। एक दिन की जबरदस्त डाउनलोडिंग के बाद गूगल प्ले-स्टोर पर एक अरब डाउनलोड का आंकड़ा पार करने वाला Telegram लेटेस्ट एप बन गया है।

Trending Videos
चार अक्तूबर को फेसबुक की सेवाओं की लंबी आउटेज के बाद टेलीग्राम के सीईओ पावेल दुरोव ने कहा था कि आउटेज के दौरान Telegram को 70 मिलियन यानी सात करोड़ नए यूजर्स मिले हैं। इससे पहले इसी साल अगस्त में Telegram ने ग्लोबली एक अरब की डाउनलोडिंग का आंकड़ा पार किया था। एक अरब डाउनलोडिंग की लिस्ट में टेलीग्राम से पहले WhatsApp, Messenger, Facebook, Instagram, Snapchat, Spotify और Netflix जैसे एप्स शामिल हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन
Telegram के लिए भारत सबसे बड़ा बाजार
व्हाट्सएप की तरह ही टेलीग्राम के लिए भारत उसका सबसे बड़ा बाजार है। भारत के बाद टेलीग्राम के लिए रूस और इंडोनेशिया सबसे बड़े मार्केट हैं। टेलीग्राम के 22 फीसदी यूजर्स भारत से ही हैं। रूस में 10 फीसदी और इंडोनेशिया में इसके 18 फीसदी यूजर्स हैं। कुछ दिन पहले ही Telegram ने लाइव स्ट्रीमिंग और वीडियो चैट रिकॉर्डिंग की सुविधा दी है।
2021 की पहली छमाही में Telegram के 214.7 मिलियन इंस्टॉल हुए थे जो कि 2020 के मुकाबले 61 फीसदी अधिक था। 2020 में टेलीग्राम का इंस्टॉलेशनन 133 मिलियन था। सेंसर टावर की इस रिपोर्ट में यह बात ध्यान देने वाली है कि इस रिपोर्ट में कुल डाउनलोड्स की संख्या बताई गई है ना कि कुल एक्टिव यूजर्स की संख्या।