Tech News: WhatsApp ने लॉन्च किया नया फीचर, अब एआई पढ़ेगा आपके छोड़े हुए मैसेज
जब यूजर किसी चैट में ‘Unread Messages’ आइकन पर टैप करेगा, तो Meta AI द्वारा बुलेटेड लिस्ट में मैसेज का संक्षेप दिखेगा। यह सारांश केवल यूजर को दिखाई देगा और उस पर “Visible only to you” लिखा होगा। इसे ‘Private Processing’ के जरिए सुरक्षित बनाया गया है।

विस्तार
व्हाट्सएप ने एक नया आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) आधारित फीचर लॉन्च किया है, जो आपके अनपढ़े (अनरीड) मैसेज को संक्षेप में बताने में मदद करेगा। इस फीचर का नाम ‘Message Summaries’ रखा गया है। यह Meta AI पर आधारित है और यूजर्स को चैट में अनरीड मैसेज को जल्दी समझने में मदद करता है।

क्या है Private Processing टेक्नोलॉजी?
Meta के अनुसार, यह फीचर एक नई टेक्नोलॉजी ‘Private Processing’ पर काम करता है। इस तकनीक का दावा है कि यह किसी भी व्यक्ति, यहां तक कि Meta या व्हाट्सएप के लिए भी, यूजर के मैसेज को पढ़ने से रोकता है। यूजर चाहें तो ‘Advanced Chat Privacy’ का उपयोग कर सकते हैं, जिससे केवल चयनित मैसेज का ही सारांश बनाया जा सकता है।
व्हाट्सएप का Message Summaries फीचर
व्हाट्सएप ने एक ब्लॉग पोस्ट में इस नए फीचर के बारे में विस्तार से जानकारी दी है। यह फीचर व्यक्तिगत और ग्रुप दोनों तरह की चैट में उपलब्ध होगा। यह पूरी तरह से वैकल्पिक (ऑप्शनल) है और डिफॉल्ट रूप से बंद रहेगा।
जब यूजर किसी चैट में ‘Unread Messages’ आइकन पर टैप करेगा, तो Meta AI द्वारा बुलेटेड लिस्ट में मैसेज का संक्षेप दिखेगा। यह सारांश केवल यूजर को दिखाई देगा और उस पर “Visible only to you” लिखा होगा। इसे ‘Private Processing’ के जरिए सुरक्षित बनाया गया है।
Meta का दावा है कि इस प्रक्रिया में न तो AI चैटबॉट और न ही व्हाट्सएप स्वयं आपके मैसेज या उनके सारांश को पढ़ सकता है।
कहां और कब उपलब्ध होगा?
यह फीचर फिलहाल अमेरिका में अंग्रेजी भाषा में शुरू किया गया है। कंपनी के मुताबिक, इसे साल के अंत तक अन्य भाषाओं और देशों में भी रोलआउट किया जाएगा। Meta ने बताया कि Private Processing एक खास Trusted Execution Environment (TEE) पर आधारित कंप्यूटिंग इंफ्रास्ट्रक्चर है। यह यूजर्स को एक सुरक्षित क्लाउड वातावरण में AI चैटबॉट के साथ बातचीत करने की सुविधा देता है।