{"_id":"5c528fc8bdec22737e6afa5a","slug":"facebook-pays-teens-user-to-install-vpn-app-that-spies-on-them","type":"story","status":"publish","title_hn":"फेसबुक पैसे देकर कर रहा है लोगों की जासूसी, इस ऐप को करवा रहा डाउनलोड","category":{"title":"Social Network","title_hn":"सोशल नेटवर्क","slug":"social-network"}}
फेसबुक पैसे देकर कर रहा है लोगों की जासूसी, इस ऐप को करवा रहा डाउनलोड
टेक डेस्क, अमर उजाला
Published by: प्रदीप पांडे
Updated Thu, 31 Jan 2019 11:33 AM IST
विज्ञापन

facebook
विज्ञापन
पिछले साल ही फेसबुक हर महीने किसी ना किसी विवाद को लेकर चर्चा में रहा है। आए दिन रिपोर्ट सामने आती है कि फेसबुक के ग्राहकों के डाटा लीक हो गए हैं। कई बार यह भी दावा किया जाता है कि फेसबुक ने कई कंपनियों से डाटा बेचने के लिए साझेदारी की है, वहीं अब एक रिपोर्ट ऐसी आई है जिसे पढ़ने के बाद आपको फेसबुक से नफरत हो सकती है।

Trending Videos
अंग्रेजी टेक्नोलॉजी वेबसाइट टेकक्रंच की एक रिपोर्ट के मुताबिक फेसबुक कुछ लोगों को पैसे देकर उनके फोन में एक सॉफ्टवेयर इंस्टॉल करवा रही है और गौर करने वाली बात यह है कि फेसबुक लोगों के फोन में जिस सॉफ्टवेयर को इंस्टॉल करवा रही है वह यूजर्स की जासूसी करने वाला सॉफ्टवेयर है।
विज्ञापन
विज्ञापन
रिपोर्ट में दावा किया गया है कि फेसबुक यह काम साल 2016 से ही कर रही है। रिपोर्ट की मानें तो कंपनी इसके लिए 13 से 35 साल के युवाओं का इस्तेमाल कर रही है और उनके फोन में फेसबुक रिसर्च नाम का वीपीएन (वर्चुअल प्राइवेट नेटवर्क) डाउनलोड करवा रही है।
इस ऐप को डाउनलोड करने के बदले यूजर हर महीने 20 डॉलर यानि करीब 1,400 रुपये दिए जा रहे हैं। इसके अलावा लोगों को रेफरल कमीशन भी मिल रहा है। बता दें कि यदि आप इस ऐप को डाउनलोड कर लेते हैं तो फेसबुक आपकी हर एक गतिविधि पर नजर रख सकता है।