{"_id":"5f9a5f9d8ebc3e9bdc31acdb","slug":"indian-hackers-played-jai-shri-ram-during-pakistan-s-international-webinar-on-kashmir","type":"story","status":"publish","title_hn":"पाकिस्तान में चल रही थी ऑनलाइन मीटिंग, भारतीय हैकर्स ने हैक करके लगाए 'जय श्रीराम' के नारे","category":{"title":"Social Network","title_hn":"सोशल नेटवर्क","slug":"social-network"}}
पाकिस्तान में चल रही थी ऑनलाइन मीटिंग, भारतीय हैकर्स ने हैक करके लगाए 'जय श्रीराम' के नारे
टेक डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: प्रदीप पाण्डेय
Updated Thu, 29 Oct 2020 12:16 PM IST
विज्ञापन

pakistani meeting hacked
- फोटो : youtube/Hey You
भारत और पाकिस्तान के बीच हैकिंग को लेकर अक्सर खबरें आती रहती हैं, लेकिन इस बार भारतीय हैकरों ने पाकिस्तान को सदमे में डाल दिया है। भारतीय हैकर्स ने पाकिस्तान में जम्मू-कश्मीर के मुद्दे चल रही ऑनलाइन मीटिंग को हैक करके जय श्री राम के नारे लगाए हैं। जम्मू-कश्मीर के मुद्दे पर पाकिस्तान ने इंटरनेशनल वेबिनार का आयोजन किया था जिसे भारतीय हैकरों ने हैक कर लिया।
विज्ञापन

Trending Videos
दरअसल पाकिस्तान में गुरुवार को जम्मू-कश्मीर के मुद्दे पर इंटरनेशनल वेबिनार का आयोजन हुआ था जिसमें पाकिस्तानी अधिकारियों समेत कई अन्य देशों के अधिकारी भी शामिल थे। मीटिंग के दौरान ही अचानक से जय श्री राम के नारे वाले गाने बजने लगे। वेबिनार में शामिल मेहमानों को पहले तो लगा कि ये गाने वेबिनार आयोजित करने वाले डॉ. वलीद मलिक ही चला रहे हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन
वेबिनार में जय श्री राम के नारे वाला गाना काफी देर तक चलता रहा। मीटिंग में शामिल मेहमान वलीद मलिक को गाने को बंद करने के लिए कहते रहे, लेकिन गाना बंद नहीं हुआ है। नारे के बीच-बीच में 'हम भारतीय हैं', 'रोते रहो' की आवाजें आती रहीं।
इसके बाद डॉ. वलीद ने कहा कि वह इसे रिकॉर्ड कर रहे हैं। मीटिंग के बाद वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। रिपोर्ट के मुताबिक यह मीटिंग जूम पर हो रही थी। बता दें कि कुछ दिन पहले ही भारतीय हैकर्स ने पाकिस्तान की यूनिवर्सिटीज की वेबसाइट हैक की थी।