Instagram: इंस्टाग्राम में आया टिकटॉक वाला फीचर, अब रील देखना होगा और मजेदार
टेक डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: प्रदीप पाण्डेय
Updated Sat, 29 Mar 2025 03:56 PM IST
विज्ञापन
सार
अब Reels की प्लेबैक स्पीड को दोगुना (2x) कर सकते हैं। यह फीचर टिकटॉक में पहले से मौजूद है। इस साल की शुरुआत में, Reels की अधिकतम लंबाई को तीन मिनट तक बढ़ाया गया था। अब, यह नया फीचर लंबी वीडियो को जल्दी देखने का विकल्प प्रदान करता है।

Instagram Reels
- फोटो : अमर उजाला