सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Technology ›   Social Network ›   Sam Altman is preparing to take on Elon Musk will launch this new app against X

OpenAI: एलन मस्क से दो-दो हाथ करने की तैयारी में सैम ऑल्टमैन, लॉन्च करेंगे यह नया एप

टेक डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली Published by: प्रदीप पाण्डेय Updated Wed, 16 Apr 2025 12:48 PM IST
विज्ञापन
सार

अगर OpenAI वाकई इस सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म को लॉन्च करता है, तो एलन मस्क और सैम ऑल्टमैन के बीच चल रही कारोबारी प्रतिस्पर्धा और भी तेज हो सकती है। आपको याद दिला दें, इस साल फरवरी में एलन मस्क ने OpenAI को $97.4 बिलियन (लगभग 8 लाख करोड़ रुपये) में खरीदने का अनचाहा ऑफर दिया था। 

Sam Altman is preparing to take on Elon Musk will launch this new app against X
elon musk sam altman - फोटो : अमर उजाला
loader
Trending Videos

विस्तार
Follow Us

OpenAI अब एक ऐसा सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म बनाने की तैयारी में है, जो सीधे तौर पर एलन मस्क के ‘X’ (पहले ट्विटर) को टक्कर दे सकता है। द वर्ज की रिपोर्ट के मुताबिक यह प्रोजेक्ट अभी शुरुआती स्टेज में है, लेकिन कंपनी के अंदर जो प्रोटोटाइप तैयार हो रहा है, वो ChatGPT की इमेज जनरेशन क्षमता के इर्द-गिर्द बनाया जा रहा है, जिसे एक सोशल मीडिया जैसी फीड में इंटीग्रेट किया जाएगा।

Trending Videos

रिपोर्ट के अनुसार, OpenAI के CEO सैम ऑल्टमैन इस कॉन्सेप्ट पर बाहरी विशेषज्ञों से चुपचाप फीडबैक भी ले चुके हैं, हालांकि अभी यह साफ नहीं है कि OpenAI इस सोशल नेटवर्क को एक अलग एप्लिकेशन के रूप में लॉन्च करेगा या फिर इसे सीधे ChatGPT एप में ही शामिल किया जाएगा। बता दें ChatGPT एप ने हाल ही में दुनिया भर में डाउनलोड्स के मामले में टॉप की पोजिशन हासिल की है।
विज्ञापन
विज्ञापन

अगर OpenAI वाकई इस सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म को लॉन्च करता है, तो एलन मस्क और सैम ऑल्टमैन के बीच चल रही कारोबारी प्रतिस्पर्धा और भी तेज हो सकती है। आपको याद दिला दें, इस साल फरवरी में एलन मस्क ने OpenAI को $97.4 बिलियन (लगभग 8 लाख करोड़ रुपये) में खरीदने का अनचाहा ऑफर दिया था। ऑल्टमैन ने इसका जवाब मजाकिया अंदाज में देते हुए कहा था, “नहीं धन्यवाद, लेकिन अगर आप चाहें तो हम ट्विटर को $9.74 बिलियन में खरीदने के लिए तैयार हैं।”

Meta से सीधा मुकाबला

अगर OpenAI इस दिशा में आगे बढ़ता है, तो इसका मुकाबला Meta से भी होगा, जो अपनी AI असिस्टेंट एप पर काम कर रहा है। यह एप भी सोशल फीड के साथ आने की संभावना है। जब Meta के इस प्रोजेक्ट की खबरें सामने आई थीं, तो सैम ऑल्टमैन ने X पर मजाक में लिखा था, “ठीक है, शायद हमें भी एक सोशल एप बनाना पड़ेगा।” अब देखना दिलचस्प होगा कि OpenAI इस सोशल नेटवर्क को किस रूप में पेश करता है और क्या यह सच में X और Meta को सीधी चुनौती दे पाएगा!
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News App अपने मोबाइल पे|
Get all Tech News in Hindi related to live news update of latest gadgets News apps, tablets etc. Stay updated with us for all breaking news from Tech and more Hindi News.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed