सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Technology ›   Tech Diary ›   Elon Musk Says Work Will Become "Optional" Within 20 Years as AI Takes Over Jobs

Elon Musk: एलन मस्क का बड़ा दावा; अगले 20 वर्षों में शौक बनकर रह जाएगा काम, एआई करेगा इंसानों की जरूरतें पूरी

टेक डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली Published by: सुयश पांडेय Updated Mon, 01 Dec 2025 09:59 AM IST
सार

जेरोधा के को-फाउंडर निखिल कामत ने एलन मस्क का इंटरव्यू किया। इंटरव्यू में एलन मस्क ने एआई और काम के भविष्य को लेकर बात की। मस्क ने दावा किया कि एआई की रफ्तार को देखते हुए आने वाले 10-20 वर्षों में इंसानों के लिए काम करना पूरी तरह वैकल्पिक हो सकता है।

विज्ञापन
Elon Musk Says Work Will Become "Optional" Within 20 Years as AI Takes Over Jobs
एलन मस्क-निखिल कामत इंटरव्यू (सांकेतिक तस्वीर) - फोटो : Amar Ujala
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

टेस्ला के सीईओ एलन मस्क का कहना है कि भविष्य में इंसानों के लिए काम करना जरूरी नहीं रहेगा। जेरोधा के को-फाउंडर निखिल कामत को दिए एक इंटरव्यू में मस्क ने बताया कि आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआई) और रोबोटिक्स इतनी तेजी से आगे बढ़ रहे हैं कि आने वाले 10-20 वर्षों में काम सिर्फ एक विकल्प या शौक बनकर रह जाएगा।

Trending Videos

एआई और रोबोटिक्स बदल देंगे काम करने का तरीका

मस्क ने कहा कि तकनीक इतनी उन्नत हो जाएगी कि लगभग हर काम मशीनें कर देंगी। ऐसे में लोगों पर काम करने का दबाव नहीं रहेगा। चाहें तो लोग काम कर सकते हैं, वरना एआई उनकी हर जरूरत पूरी कर देगा। ठीक वैसे ही जैसे लोग घर पर सब्जियां उगाने का विकल्प रखते हैं, जबकि वे बाजार से आसानी से खरीद भी सकते हैं। मस्क के मुताबिक यह बदलाव 10 से 20 वर्षों के बीच आ सकता है। इसकी मुख्य वजह एआई है, जो तेजी से हर क्षेत्र में काम संभाल रहा है।

विज्ञापन
विज्ञापन

काम करने के हफ्ते भी हो सकते हैं कम

इंटरव्यू के दौरान निखिल कामत ने बताया कि पश्चिमी देशों में पहले ही वर्कवीक या काम करने के हफ्ते 6 दिन से घटकर 5, 4 या 3 दिन की ओर जा रहे हैं। इस पर मस्क ने कहा कि स्टार्टअप्स या मुश्किल समस्याओं पर काम करते समय अभी कई घंटे काम करना पड़ता है, लेकिन आने वाले समय में यह भी बदल जाएगा। तकनीक जटिल कामों को भी आसान या पूरी तरह स्वचालित बना देगी।

जब काम ही जरूरी नहीं रहेगा, तब लोग क्या करेंगे?

कामत के इस सवाल पर मस्क ने कहा कि भविष्य में लोग केवल अपनी पसंद के लिए काम करेंगे। बाकी सब चीजें सामान से लेकर सेवाओं तक एआई और रोबोटिक्स खुद तैयार कर लेंगे। मस्क के शब्दों में, "अगर आप किसी चीज की कल्पना कर सकते हैं, तो आप उसे हासिल भी कर पाएंगे"।

क्या लोग और ज्यादा कमाने की कोशिश बंद कर देंगे?

कामत ने पूछा कि अगर यूनिवर्सल हाई इनकम मिल भी जाए, तो क्या लोग और ज्यादा कमाने की कोशिश बंद कर देंगे? इस पर मस्क ने कहा कि यह भविष्यवाणी करना मुश्किल है, क्योंकि मानवता तकनीकी 'सिंगुलैरिटी' की ओर बढ़ रही है, जहां आगे की चीजें अनुमान से बाहर होंगी। मस्क के अनुसार इंसानों की अपनी सीमाएं हैं। वे कितना खा सकते हैं, कितना उपभोग कर सकते हैं या कितना आनंद ले सकते हैं, इसकी एक हद है। उस सीमा के आगे एआई शायद अपनी दिशा खुद तय करेगा।

अगले 20 वर्षों में काम सिर्फ एक 'विकल्प' होगा

आखिर में मस्क ने दावा किया कि एआई की रफ्तार को देखते हुए आने वाले 10-20 वर्षों में इंसानों के लिए काम करना पूरी तरह वैकल्पिक हो सकता है। टेक्नोलॉजी इतनी आगे बढ़ जाएगी कि यह इंसानों की लगभग हर जरूरत अपने आप पूरी कर देगी।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News App अपने मोबाइल पे|
Get all Tech News in Hindi related to live news update of latest mobile reviews apps, tablets etc. Stay updated with us for all breaking news from Tech and more Hindi News.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed