सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Technology ›   Tech Diary ›   Ludwig Guttmann Google Doodle Goolge made Doodle to give honor founder of paralymipic games sir ludiwng guttmann

Google Doodle: सर लुडविग गट्टमन के 122वें जन्मदिन पर गूगल ने बनाया डूडल, जानें इनके बारे में

टेक डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली Published by: प्रदीप पाण्डेय Updated Sat, 03 Jul 2021 12:28 PM IST
सार

1948 में उन्होंने पहली बार दिव्यांगों के लिए आर्चरी (Archery) मुकाबले का आयोजन कराया था। दुनिया में दिव्यांगों के लिए किया गया यह पहला गेम्स इवेंट था। बाद में इसे पैरा ओलंपिक गेम्स नाम दिया। शुरुआती दौर में पैरा ओलंपिकगेम्स को स्टॉक मेंडेविल्ले गेम्स कहा जाता था।

विज्ञापन
Ludwig Guttmann Google Doodle Goolge made Doodle to give honor founder of paralymipic games sir ludiwng guttmann
Google Doodle ludiwng guttmann - फोटो : google
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

गूगल हर दिन किसी ना किसी बात को लेकर डूडल बनाता है जो कि उसके होम पेज पर दिखाई देता है। कई बार गूगल के होम पेज पर किसी के जन्मदिन का डूडल दिखता है तो कभी किसी खास मौके पर गूगल डूडल बनाता है। आज यानी तीन जुलाई को गूगल ने सर लुडविग गट्टमन के सम्मान में डूडल बनाया है जिसे आप गूगल के होम पेज पर देख सकते हैं। बता दें कि पैरा ओलंपिक गेम्स की शुरुआत सर लुडविग गट्टमन की ही देन है। सर लुडविग गट्टमन को पैरा ओलंपिक गेम्स का जनक भी कहा जाता है।

Trending Videos

कौन थे सर लुडविग गट्टमन?

लुडविग गट्टमन का जन्म पौलेंड की तोस्त नामक जगह पर तीन जुलाई 1899 को हुआ था। गट्टमन एक जाने-माने न्यूरोलॉजिस्ट थे। रीढ़ की हड्डी की चोटों के इलाज में उन्हें महारत हासिल थी। हिटलर के उदय के बाद सर लुडविग गट्टमन को जर्मनी छोड़ना पड़ा। उसके बाद वे 1939 में इंग्लैंड में बस गए।

विज्ञापन
विज्ञापन


1948 में उन्होंने पहली बार दिव्यांगों के लिए आर्चरी (Archery) मुकाबले का आयोजन कराया था। दुनिया में दिव्यांगों के लिए किया गया यह पहला गेम्स इवेंट था। बाद में इसे पैरा ओलंपिक गेम्स नाम दिया। शुरुआती दौर में पैरा ओलंपिकगेम्स को स्टॉक मेंडेविल्ले गेम्स कहा जाता था। बता दें कि गट्टमन के अस्पताल का नाम भी स्टॉक मेंडेविल्ले ही था।

1960 में पहली बार पैरा ओलंपिक गेम्स का आयोजन हुआ और इसका पूरा श्रेय लुडविग गट्टमन को जाता है। पैरा ओलंपिक गेम्स की बदौलत दिव्यांगों के जीवन को एक नई दिशा मिली और उन्होंने दुनिया को अपनी काबिलियत दिखाई। बताते चलें कि इस साल भी पैरा ओलंपिक गेम्स 24 अगस्त से 5 सितंबर 2021 के बीच होने वाले हैं।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News App अपने मोबाइल पे|
Get all Tech News in Hindi related to live news update of latest mobile reviews apps, tablets etc. Stay updated with us for all breaking news from Tech and more Hindi News.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed