सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Technology ›   Tech Diary ›   how to protect from online fraud note this seven tips and tricks

Security Tips: ऑनलाइन फ्रॉड से बचाव में मददगार होंगे ये सात तरीके, बैंक अकाउंट रहेगा सुरक्षित

टेक डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली Published by: विशाल मैथिल Updated Tue, 03 Oct 2023 04:45 PM IST
विज्ञापन
सार

साइबर फ्रॉड से बचने का पहला कदम है सतर्क रहना। यदि आपको किसी अज्ञात व्यक्ति से ईमेल, मैसेज या कॉल मिलता है और वह आपसे आपकी पर्सनल और बैंकिंग संबंधी जानकारी मांगता है, तो आपको बहुत सावधान रहने की जरूरत है।

how to protect from online fraud note this seven tips and tricks
Security Tips - फोटो : सोशल मीडिया
loader
Trending Videos

विस्तार
Follow Us

दुनियाभर में ऑनलाइन बैंकिंग का चलन तेजी से बढ़ा है। भारत में भी कोरोना महामारी के बाद से ही ऑनलाइन पेमेंट में तेजी आई है। पिछले तीन सालों में यूपीआई पेमेंट, कार्ड पेमेंट, मोबाइल बैंकिंग के जरिए बड़ी संख्या में लोगों ने अपने वित्तीय लेनदेन को पूरा किया है। अब चाय की दुकान से लेकर सुपरमार्केट तक में ऑनलाइन लेनदेन किया जा रहा है। ऑनलाइन बैंकिंग के साथ ऑनलाइन फ्रॉड के मामले भी तेजी से बढ़ रहे हैं। हर साल लाखों लोग इस तरह के फ्रॉड का शिकार हो रहे हैं। ऐसे में ऑनलाइन फ्रॉड से बचाव बेहद जरूरी हो जाता है। यहां हम कुछ तरीके बता रहे हैं, जिन्हें अपनाकर आप ऑनलाइन फ्रॉड से बच सकते हैं।

Trending Videos



 

सतर्क रहें
साइबर फ्रॉड से बचने का पहला कदम है सतर्क रहना। यदि आपको किसी अज्ञात व्यक्ति से ईमेल, मैसेज या कॉल मिलता है और वह आपसे आपकी पर्सनल और बैंकिंग संबंधी जानकारी मांगता है, तो आपको बहुत सावधान रहने की जरूरत है। ऐसे किसी भी व्यक्ति पर विश्वास न करें। 
विज्ञापन
विज्ञापन

पासवर्ड सुरक्षित रखें
मजबूत पासवर्ड बनाएं। यदि संभव हो तो यूजरनेम और पासवर्ड की टू फैक्टर ऑथेंटिकेशन (2FA) का उपयोग करें। अपने ऑनलाइन अकाउंट के पासवर्ड को नियमित रूप से बदलें और यह आपका नाम, मोबाइल नंबर वाले नहीं होने चाहिए।

सुरक्षित इंटरनेट का उपयोग करें
साइबर फ्रॉड से बचने के लिए सुरक्षित इंटरनेट कनेक्शन का उपयोग करें। एक वायरलेस नेटवर्क का सुरक्षित रूप से कॉन्फिगर करें और अपने लैपटॉप के लिए एंटीवायरस और सिक्योरिटी वॉल का उपयोग करें। 

फिशिंग ईमेल्स का सतर्कता से परीक्षण करें
किसी भी अनवांटेड ईमेल या मैसेज के विश्वासघातक लिंक्स या अटैचमेंट्स को क्लिक न करें, और उनसे कोई व्यक्तिगत या वित्तीय जानकारी साझा न करें। ये आपको बड़ा नुकसान कर सकते हैं। 

अपडेट्स को नियमित रूप से चेक करें
अपने ऑपरेटिंग सिस्टम, ब्राउजर, एंटीवायरस, और सुरक्षा सॉफ्टवेयर को नियमित रूप से अपडेट करें ताकि आपका डिवाइस सुरक्षित रहे। 

साइबर फ्रॉड की जानकारी रखें
आपको साइबर फ्रॉड के बारे में जागरूक रहना बहुत महत्वपूर्ण है। आप ब्लॉग्स, न्यूजलेटर्स, और सुरक्षा जानकारों के साथ रहकर अपने जागरूकता को बढ़ा सकते हैं। सरकार भी समय-समय पर सुरक्षा गाइडलाइन जारी करती है।   

बैंकिंग और वित्तीय लेन-देन में सतर्क रहें
वित्तीय लेन-देन और बैंकिंग की जानकारी केवल सुरक्षित और प्रमाणित वेबसाइट्स पर ही साझा करें और वित्तीय लेन-देन की जानकारी को व्यक्तिगत रूप से सुरक्षित रखें। अपने ईमेल और मोबाइल में बैंकिंग संबंधी जानकारी लिखकर न रखें। 
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News App अपने मोबाइल पे|
Get all Tech News in Hindi related to live news update of latest mobile reviews apps, tablets etc. Stay updated with us for all breaking news from Tech and more Hindi News.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed